ETV Bharat / state

बीजेपी ने शुरू किया सदस्यता अभियान, जुड़ने के लिए जारी किया नंबर, कार्यकर्ताओं को भी साधा - BJP membership drive - BJP MEMBERSHIP DRIVE

BJP membership drive, Almora BJP Program बीजेपी आगामी निकाय व पंचायती चुनावों की तैयारी में जुट गई है. इसके लिए बीजेपी ने सदस्यता अभियान तेज कर दिया है. बीजेपी से जुड़ने के लिए नंबर भी जारी किया गया है.

ETV Bharat
बीजेपी ने शुरू किया सदस्यता अभियान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 24, 2024, 6:49 PM IST

अल्मोड़ा: भारतीय जनता पार्टी के पाताल देवी स्थित कार्यालय में सदस्यता अभियान की कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान के माध्यम से लोगों को जोड़ने के टिप्स दिए गए. लोगों से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया. इसके लिए बीजेपी ने नंबर भी जारी किया है.

भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा हमें गांव गांव तक लीगों को अपनी विचारधारा से जोड़ना है. अधिक से अधिक लोगों को सदस्यता दिलवानी है. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रदेश के संगठन महामंत्री अजय ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कहा 1 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदस्यता ग्रहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे. संगठन पर्व के तहत सदस्यता अभियान 2024 की कार्यशाला प्रत्येक मंडल स्तर पर होगी. प्रत्येक कार्यकर्ता 8800002024 पर मिस कॉल कर सदस्य बनेगा. हर बूथ में 51 प्रतिशत सदस्य बनाना है. प्रत्येक मंडल की कार्यशाला की तिथि मंडल अध्यक्ष तय करेंगे.

उन्होंने बताया पिछली बार उत्तराखण्ड में 10 लाख से अधिक सदस्यता अभियान के तहत सदस्य बने. इस बार इससे कही अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा जो हमारा विरोधी है वह हमारा सदस्य बने, जो हमारा सदस्य है, वो सक्रिय सदस्य बने. ऐसा लक्ष्य बनाना हम सबका प्रयास किया जाना है. सक्रिय सदस्य बनने के लिए सौ सदस्यों का बनाना आवश्यक है. सदस्यता अभियान के संयोजक प्रकाश भटृ ने कहा टीम भावना से काम कर अपने जिले को प्रथम स्थान पर लाना है. उन्होंने कहा मंडलो में कार्यशाला कर संगठन पर्व सर्व स्पर्शी ,सर्व गृही, बनें.

पढ़ें- उत्तराखंड में भाजपा का संगठन पर्व शुरू, 20 लाख सदस्य बनाने का रखा गया लक्ष्य, कांग्रेस ने कसा तंज - Uttarakhand BJP membership drive

अल्मोड़ा: भारतीय जनता पार्टी के पाताल देवी स्थित कार्यालय में सदस्यता अभियान की कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान के माध्यम से लोगों को जोड़ने के टिप्स दिए गए. लोगों से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया. इसके लिए बीजेपी ने नंबर भी जारी किया है.

भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा हमें गांव गांव तक लीगों को अपनी विचारधारा से जोड़ना है. अधिक से अधिक लोगों को सदस्यता दिलवानी है. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रदेश के संगठन महामंत्री अजय ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कहा 1 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदस्यता ग्रहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे. संगठन पर्व के तहत सदस्यता अभियान 2024 की कार्यशाला प्रत्येक मंडल स्तर पर होगी. प्रत्येक कार्यकर्ता 8800002024 पर मिस कॉल कर सदस्य बनेगा. हर बूथ में 51 प्रतिशत सदस्य बनाना है. प्रत्येक मंडल की कार्यशाला की तिथि मंडल अध्यक्ष तय करेंगे.

उन्होंने बताया पिछली बार उत्तराखण्ड में 10 लाख से अधिक सदस्यता अभियान के तहत सदस्य बने. इस बार इससे कही अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा जो हमारा विरोधी है वह हमारा सदस्य बने, जो हमारा सदस्य है, वो सक्रिय सदस्य बने. ऐसा लक्ष्य बनाना हम सबका प्रयास किया जाना है. सक्रिय सदस्य बनने के लिए सौ सदस्यों का बनाना आवश्यक है. सदस्यता अभियान के संयोजक प्रकाश भटृ ने कहा टीम भावना से काम कर अपने जिले को प्रथम स्थान पर लाना है. उन्होंने कहा मंडलो में कार्यशाला कर संगठन पर्व सर्व स्पर्शी ,सर्व गृही, बनें.

पढ़ें- उत्तराखंड में भाजपा का संगठन पर्व शुरू, 20 लाख सदस्य बनाने का रखा गया लक्ष्य, कांग्रेस ने कसा तंज - Uttarakhand BJP membership drive

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.