ETV Bharat / state

बृजभूषण शरण सिंह, मेनका गांधी और वरुण गांधी के भविष्य के लिए अगले 48 घंटे बेहद खास, आ सकती है बीजेपी की दूसरी प्रत्याशी सूची! - bjp second list

बृजभूषण शरण सिंह, मेनका गांधी और वरुण गांधी के भविष्य पर आज या फिर कल तक स्थित स्पष्ट हो जाएगी. चलिए जानते हैं कि यूपी के प्रत्याशियों की दूसरी सूची कब बीजेपी जारी करने वाली है.

्ेिु
े्ु
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 6:57 AM IST

लखनऊ: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रविवार को टल जाने से करीब 150 बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी सूची एक दिन देरी से सोमवार देर रात या फिर मंगलवार को आने की संभावना है. दो मार्च बाद बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक सोमवार को आयोजित होगी. इस सूची आ जाने के बाद बृजभूषण शरण सिंह, मेनका गांधी और वरुण गांधी जैसे नेताओं के भविष्य पर भी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.


भारतीय जनता पार्टी ने पिछली चुनाव संचालन समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश के लिए 51 सीट पर टिकट घोषित किए थे. जिनमें से एक सीट बाराबंकी के लिए टिकट वापस कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में से अब 30 पर टिकट घोषित होने का ऐलान किया जाना है. जिनमें से एक यानी घोसी लोकसभा सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से एनडीए के उम्मीदवार की घोषणा की जा चुकी है. जबकि 5 और सीट गठबंधन में जाएगी. इसलिए 24 सीटों का ऐलान अब भारतीय जनता पार्टी के लिए बाकी है. उत्तर प्रदेश के बड़े नेता भी दिल्ली जाएंगे.

भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बाराबंकी का टिकट जो कि पिछली बार घोषित किया गया था उसके परिवर्तन की भी उम्मीद इसी बैठक के बाद की जा रही है जबकि बाकी 23 सीटों को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं. मुख्य रूप से पीलीभीत, सुल्तानपुर, प्रयागराज, बदायूं, गाजियाबाद, मेरठ, गाजीपुर, कानपुर और केसरगंज लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदवार कौन होंगे इसको लेकर जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है. इन सारी सीटों पर जो टिकट बांटे जाएंगे उससे मेनका गांधी, वरुण गांधी, रीता बहुगुणा जोशी, सतीश महाना, सत्यदेव पचौरी और बृजभूषण शरण सिंह जैसे नेताओं का भविष्य तय हो जाएगा.


ये भी पढे़ंः अब पटना से 15 मिनट पहले लखनऊ पहुंचेगी वंदे भारत, चारबाग की जगह गोमती नगर रेलवे स्टेशन से होगा संचालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.