ETV Bharat / state

हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, 21 उम्मीदवारों के नाम, दो मंत्रियों समेत 7 विधायकों का काटा टिकट - HARYANA BJP CANDIDATES SECOND LIST - HARYANA BJP CANDIDATES SECOND LIST

Haryana Bjp second list of candidates : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल है. पिहोवा से कमलजीत सिंह के उम्मीदवारी से पीछे हटने के बाद जय भगवान शर्मा को टिकट दिया गया है. वहीं अभी भी 90 सीटों में से 3 सीट पर बीजेपी ने उम्मीदवार नहीं उतारा है. 12 सितंबर को उम्मीदवारों के नामांकन की आखिरी तारीख है.

Bjp released second list of candidates for Haryana Election 2024
हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 10, 2024, 3:10 PM IST

Updated : Sep 10, 2024, 10:00 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आखिरकार बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर डाली है. अपनी दूसरी सूची में बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं.

21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट : बीजेपी ने आज जारी की गई लिस्ट में 21 कैंडिडेट्स को मैदान में उतारा है. आज की लिस्ट में 16 नए चेहरों को मौका दिया गया है. हालांकि इनमें तीन उम्मीदवार पहले भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन पिछली बार के विधानसभा चुनाव में इन्हें चुनावी दंगल में नहीं उतारा गया था. कुरूक्षेत्र की पिहोवा सीट से कमलजीत सिंह की जगह पर पार्टी ने जय भगवान शर्मा को टिकट दिया है. आज ही पहले से घोषित बीजेपी उम्मीदवार कमलजीत सिंह अजराना ने पिहोवा से चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था. आज जारी की गई लिस्ट के मुताबिक राज्य मंत्री संजय सिंह नूंह से चुनाव लड़ेंगे. संजय सिंह को सोहना सीट से पहले टिकट नहीं दिया गया था.वहीं पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी को शाहाबाद की बजाय नरवाना सीट से बीजेपी चुनाव लड़वाएगी. इसके अलावा पटौदी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक सत्य प्रकाश जरावता का भी टिकट काटा गया है. विमला चौधरी को पटौदी से उम्मीदवार बनाया गया है. बीजेपी ने लाडवा से पूर्व विधायक पवन सैनी को नारायणगढ़ से टिकट दिया है. लाडवा सीट पर अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी जो कि शाहबाद से लड़ते रहे, उन्हें इस बार नरवाना आरक्षित सीट से उतारा गया है. वहीं इस बार हॉट सीट में से एक डबवाली से पार्टी ने सरदार बलदेव सिंह मंगीयाना को उम्मीदवार बनाया है. अभी तक बीजेपी ने 87 उम्मीदवारों में से करीब 40 सीटों पर नए उम्मीदवारों को मौका दिया है.

दो मौजूदा मंत्रियों समेत 7 विधायकों का काटा टिकट : बीजेपी ने आज जारी की गई लिस्ट में दो मंत्रियों समेत 7 विधायकों के टिकट पर कैंची चलाई है. कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल का बावल विधानसभा सीट से टिकट काट दिया है. उनकी जगह पर डॉक्टर कृष्ण कुमार को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. डॉक्टर कृष्ण कुमार ने आज सुबह ही हरियाणा के डायरेक्टर हेल्थ पद से इस्तीफा दिया था जिसके बाद उनको बीजेपी से टिकट मिलने की खबरें आ रही थी. बड़खल से राज्यमंत्री सीमा त्रिखा का टिकट काट दिया गया है. उनकी जगह धनेश अदलखा को टिकट दिया गया है. वहीं विधायकों में सत्यप्रकाश जरावता, निर्मल रानी, प्रवीण डागर, जगदीश नायर और मोहनलाल बडौली का टिकट काटा गया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का टिकट काटा : आज जारी की गई लिस्ट में सोनीपत की राई सीट से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली का टिकट काट दिया गया है. उनकी जगह कृष्णा गहलावत को टिकट दिया गया है. हालांकि मोहन लाल बडौली ने पहले ही चुनाव ना लड़ने को लेकर बयान दिया था.

योगेश्वर दत्त का टिकट काटा : बरोदा से पहलवान योगेश्वर दत्त का टिकट काट दिया गया है. उनकी जगह प्रदीप सांगवान को टिकट दिया गया है.

महिला उम्मीदवारों को टिकट : आज जारी की गई लिस्ट में 2 महिला उम्मीदवार है. राई सीट से कृष्णा गहलावत और गुरुग्राम की पटौदी सीट से बिमला चौधरी को पार्टी ने टिकट दिया है. बीजेपी की दोनों लिस्ट मिलाकर कुल 10 महिला उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट दिया है.

मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट : वहीं पार्टी ने आज दो मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है. इसमें फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद और पुन्हाना से एजाज खान को मैदान में उतारा गया है. मुस्लिम बहुल तीसरी सीट नूंह से हिंदू नेता संजय सिंह को मौका दिया गया है.

विनेश फोगाट से मुकाबला करेंगे कैप्टेन : जींद की जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट से कैप्टन योगेश बैरागी मुकाबला करेंगे. योगेश बैरागी एयर इंडिया में सीनियर कैप्टन रह चुके हैं.

अब तक 87 सीटों पर बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार : हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. बीजेपी ने अब तक 87 कैंडिडेट्स को मैदान में उतारा है. आपको बता दें कि 12 सितंबर को उम्मीदवारों के नामांकन की आखिरी तारीख है. अभी भी 3 सीटों को लेकर बीजेपी में पेंच फंसा हुआ है, जहां पर उम्मीदवार उतारना बाकी है.

बीजेपी की पहली लिस्ट में थे 67 नाम : आपको बता दें कि हरियाणा को लेकर सोमवार को बीजेपी की बड़ी बैठक हुई थी जिसके बाद आज बीजेपी ने लिस्ट जारी की है. इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. लेकिन पिहोवा से कमलजीत सिंह से आज ही उम्मीदवार बनने से इनकार कर दिया था जिसके बाद जय भगवान शर्मा को टिकट दिया गया है.

तीन सीटों पर क्यों फंसा पेंच ? : बीजेपी ने जिन तीन सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारा है, उसमें फरीदाबाद एनआईटी, महेंद्रगढ़ और सिरसा सीट शामिल है. फरीदाबाद एनआईटी से कृष्णपाल गुर्जर अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे, वहीं महेंद्रगढ़ सीट से रामविलास शर्मा या तो खुद लड़ना चाहते हैं या फिर अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे हैं. वहीं सिरसा से गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा के चलते पेंच फंसा हुआ है.

देखिए पूरी लिस्ट -

  • नारायणगढ़ - पवन सैनी
  • पिहोवा - जय भगवान शर्मा
  • पुंडरी - सतपाल जाम्बा
  • असंध - योगेंद्र राणा
  • गन्नौर - देवेंद्र कौशिक
  • राई - कृष्णा गहलावत
  • बरोदा - प्रदीप सांगवान
  • जुलाना - कैप्टेन योगेश बैरागी
  • नरवाना - कृष्ण कुमार बेदी
  • डबवाली - सरदार बलदेव सिंह मांगीयाना
  • ऐलनाबाद - अमीर चंद मेहता
  • रोहतक - मनीष ग्रोवर
  • नारनौल - ओमप्रकाश यादव
  • बावल - कृष्ण कुमार
  • पटौदी - बिमला चौधरी
  • नूंह - संजय सिंह
  • फिरोजपुर झिरका - नसीम अहमद
  • पुन्हाना - ऐजाज खान
  • हथिन - मनोज रावत
  • होडल - हरिंदर सिंह रामरतन
  • बड़खल - धनेश अदलखा

क्या देखने को मिलेगी फिर से बगावत ? : बीजेपी ने 4 सितंबर को अपने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी जिसे लेकर खासा बवाल देखने को मिला था. बीजेपी के कई नेताओं ने खुलेआम बगावत कर डाली थी और पार्टी से इस्तीफा तक दे डाला था. ऐसे में दूसरी लिस्ट आने के बाद पार्टी में सबकुछ ठीक रहता है या बगावत का बिगुल जोर पकड़ता है, ये देखने वाली बात होगी.

हरियाणा में चुनाव : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है, जबकि मतदान के नतीजे 8 अक्टूबर को सबके सामने आएंगे.

Bjp released second list of candidates for Haryana Election 2024
हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट (Etv Bharat)
Bjp released second list of candidates for Haryana Election 2024
दूसरी लिस्ट में कुल 21 उम्मीदवारों के नाम (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के लिए JJP-ASP गठबंधन के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, 12 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

ये भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव से पहले बीजेपी को तगड़ा झटका, पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह ने दे डाला इस्तीफा

ये भी पढ़ें : हरियाणा के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी, कांग्रेस के साथ नहीं होगा गठबंधन, कलायत से चुनाव लड़ेंगे अनुराग ढांडा

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आखिरकार बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर डाली है. अपनी दूसरी सूची में बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं.

21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट : बीजेपी ने आज जारी की गई लिस्ट में 21 कैंडिडेट्स को मैदान में उतारा है. आज की लिस्ट में 16 नए चेहरों को मौका दिया गया है. हालांकि इनमें तीन उम्मीदवार पहले भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन पिछली बार के विधानसभा चुनाव में इन्हें चुनावी दंगल में नहीं उतारा गया था. कुरूक्षेत्र की पिहोवा सीट से कमलजीत सिंह की जगह पर पार्टी ने जय भगवान शर्मा को टिकट दिया है. आज ही पहले से घोषित बीजेपी उम्मीदवार कमलजीत सिंह अजराना ने पिहोवा से चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था. आज जारी की गई लिस्ट के मुताबिक राज्य मंत्री संजय सिंह नूंह से चुनाव लड़ेंगे. संजय सिंह को सोहना सीट से पहले टिकट नहीं दिया गया था.वहीं पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी को शाहाबाद की बजाय नरवाना सीट से बीजेपी चुनाव लड़वाएगी. इसके अलावा पटौदी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक सत्य प्रकाश जरावता का भी टिकट काटा गया है. विमला चौधरी को पटौदी से उम्मीदवार बनाया गया है. बीजेपी ने लाडवा से पूर्व विधायक पवन सैनी को नारायणगढ़ से टिकट दिया है. लाडवा सीट पर अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी जो कि शाहबाद से लड़ते रहे, उन्हें इस बार नरवाना आरक्षित सीट से उतारा गया है. वहीं इस बार हॉट सीट में से एक डबवाली से पार्टी ने सरदार बलदेव सिंह मंगीयाना को उम्मीदवार बनाया है. अभी तक बीजेपी ने 87 उम्मीदवारों में से करीब 40 सीटों पर नए उम्मीदवारों को मौका दिया है.

दो मौजूदा मंत्रियों समेत 7 विधायकों का काटा टिकट : बीजेपी ने आज जारी की गई लिस्ट में दो मंत्रियों समेत 7 विधायकों के टिकट पर कैंची चलाई है. कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल का बावल विधानसभा सीट से टिकट काट दिया है. उनकी जगह पर डॉक्टर कृष्ण कुमार को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. डॉक्टर कृष्ण कुमार ने आज सुबह ही हरियाणा के डायरेक्टर हेल्थ पद से इस्तीफा दिया था जिसके बाद उनको बीजेपी से टिकट मिलने की खबरें आ रही थी. बड़खल से राज्यमंत्री सीमा त्रिखा का टिकट काट दिया गया है. उनकी जगह धनेश अदलखा को टिकट दिया गया है. वहीं विधायकों में सत्यप्रकाश जरावता, निर्मल रानी, प्रवीण डागर, जगदीश नायर और मोहनलाल बडौली का टिकट काटा गया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का टिकट काटा : आज जारी की गई लिस्ट में सोनीपत की राई सीट से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली का टिकट काट दिया गया है. उनकी जगह कृष्णा गहलावत को टिकट दिया गया है. हालांकि मोहन लाल बडौली ने पहले ही चुनाव ना लड़ने को लेकर बयान दिया था.

योगेश्वर दत्त का टिकट काटा : बरोदा से पहलवान योगेश्वर दत्त का टिकट काट दिया गया है. उनकी जगह प्रदीप सांगवान को टिकट दिया गया है.

महिला उम्मीदवारों को टिकट : आज जारी की गई लिस्ट में 2 महिला उम्मीदवार है. राई सीट से कृष्णा गहलावत और गुरुग्राम की पटौदी सीट से बिमला चौधरी को पार्टी ने टिकट दिया है. बीजेपी की दोनों लिस्ट मिलाकर कुल 10 महिला उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट दिया है.

मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट : वहीं पार्टी ने आज दो मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है. इसमें फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद और पुन्हाना से एजाज खान को मैदान में उतारा गया है. मुस्लिम बहुल तीसरी सीट नूंह से हिंदू नेता संजय सिंह को मौका दिया गया है.

विनेश फोगाट से मुकाबला करेंगे कैप्टेन : जींद की जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट से कैप्टन योगेश बैरागी मुकाबला करेंगे. योगेश बैरागी एयर इंडिया में सीनियर कैप्टन रह चुके हैं.

अब तक 87 सीटों पर बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार : हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. बीजेपी ने अब तक 87 कैंडिडेट्स को मैदान में उतारा है. आपको बता दें कि 12 सितंबर को उम्मीदवारों के नामांकन की आखिरी तारीख है. अभी भी 3 सीटों को लेकर बीजेपी में पेंच फंसा हुआ है, जहां पर उम्मीदवार उतारना बाकी है.

बीजेपी की पहली लिस्ट में थे 67 नाम : आपको बता दें कि हरियाणा को लेकर सोमवार को बीजेपी की बड़ी बैठक हुई थी जिसके बाद आज बीजेपी ने लिस्ट जारी की है. इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. लेकिन पिहोवा से कमलजीत सिंह से आज ही उम्मीदवार बनने से इनकार कर दिया था जिसके बाद जय भगवान शर्मा को टिकट दिया गया है.

तीन सीटों पर क्यों फंसा पेंच ? : बीजेपी ने जिन तीन सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारा है, उसमें फरीदाबाद एनआईटी, महेंद्रगढ़ और सिरसा सीट शामिल है. फरीदाबाद एनआईटी से कृष्णपाल गुर्जर अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे, वहीं महेंद्रगढ़ सीट से रामविलास शर्मा या तो खुद लड़ना चाहते हैं या फिर अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे हैं. वहीं सिरसा से गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा के चलते पेंच फंसा हुआ है.

देखिए पूरी लिस्ट -

  • नारायणगढ़ - पवन सैनी
  • पिहोवा - जय भगवान शर्मा
  • पुंडरी - सतपाल जाम्बा
  • असंध - योगेंद्र राणा
  • गन्नौर - देवेंद्र कौशिक
  • राई - कृष्णा गहलावत
  • बरोदा - प्रदीप सांगवान
  • जुलाना - कैप्टेन योगेश बैरागी
  • नरवाना - कृष्ण कुमार बेदी
  • डबवाली - सरदार बलदेव सिंह मांगीयाना
  • ऐलनाबाद - अमीर चंद मेहता
  • रोहतक - मनीष ग्रोवर
  • नारनौल - ओमप्रकाश यादव
  • बावल - कृष्ण कुमार
  • पटौदी - बिमला चौधरी
  • नूंह - संजय सिंह
  • फिरोजपुर झिरका - नसीम अहमद
  • पुन्हाना - ऐजाज खान
  • हथिन - मनोज रावत
  • होडल - हरिंदर सिंह रामरतन
  • बड़खल - धनेश अदलखा

क्या देखने को मिलेगी फिर से बगावत ? : बीजेपी ने 4 सितंबर को अपने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी जिसे लेकर खासा बवाल देखने को मिला था. बीजेपी के कई नेताओं ने खुलेआम बगावत कर डाली थी और पार्टी से इस्तीफा तक दे डाला था. ऐसे में दूसरी लिस्ट आने के बाद पार्टी में सबकुछ ठीक रहता है या बगावत का बिगुल जोर पकड़ता है, ये देखने वाली बात होगी.

हरियाणा में चुनाव : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है, जबकि मतदान के नतीजे 8 अक्टूबर को सबके सामने आएंगे.

Bjp released second list of candidates for Haryana Election 2024
हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट (Etv Bharat)
Bjp released second list of candidates for Haryana Election 2024
दूसरी लिस्ट में कुल 21 उम्मीदवारों के नाम (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के लिए JJP-ASP गठबंधन के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, 12 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

ये भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव से पहले बीजेपी को तगड़ा झटका, पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह ने दे डाला इस्तीफा

ये भी पढ़ें : हरियाणा के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी, कांग्रेस के साथ नहीं होगा गठबंधन, कलायत से चुनाव लड़ेंगे अनुराग ढांडा

Last Updated : Sep 10, 2024, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.