ETV Bharat / state

दिल्ली के संगम विहार में गंदगी के खिलाफ भाजपा ने किया प्रदर्शन, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की

-दिल्ली के नए मेयर ने वसंत विहार में साफ-सफाई की व्यवस्था का लिया जायजा. -भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहां विरोध-प्रदर्शन किया

गंदगी के खिलाफ भाजपा ने किया प्रदर्शन
गंदगी के खिलाफ भाजपा ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 3 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली के नए मेयर बने महेश खिंची शनिवार को वसंत विहार में साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहां विरोध-प्रदर्शन किया. मेयर के साथ निगम पार्षद और अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान इलाके में फैली गंदगी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एमसीडी और दिल्ली सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि संगम विहार में गंदगी से स्थानीय लोग परेशान हो गए हैं. चारों तरफ कूड़े का अंबार लगा हुआ है जिससे ट्रैफिक की व्यवस्था भी चरमराई हुई है. इस कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं.

भाजपा नेता शरद झा ने कहा कि संगम विहार इलाके में आम आदमी पार्टी के तीन निगम पार्षद और विधायक हैं. इसके बावजूद क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यहां पशुओं का झुंड रहता है जिससे कई बार पशु दुर्घटना के शिकार भी हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि यहां की सफाई व्यवस्था की तरफ विधायक और निगम पार्षद ध्यान नहीं दे रहे. आम आदमी पार्टी की इससे पहले मेयर रहीं शैली ओबेरॉय भी यहां का दौरा करके जा चुकी हैं, लेकिन सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कुछ नहीं किया गया. आम आदमी पार्टी बस दिल्ली के लोगों को ठगने का काम कर रही है.

गंदगी के खिलाफ भाजपा ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat)

शरद झा ने संगम विहार में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की जिस जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है. वह जगह खाली कराई जाए. अगर नहीं होता है तो हम इसका जवाब विधानसभा चुनाव के दौरान देंगे. उन्होंने दिल्ली, और खासकर संगम विहार, के लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में आप को बाहर का रास्ता दिखाने की अपील की.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में अवैध अप्रवासियों के खिलाफ होगा एक्शन, LG ने अफसरों से कहा- वेरिफिकेशन करते समय रहें अलर्ट

ये भी पढ़ें: दिल्ली में देश का पहला महिला बस डिपो शुरू, पहले ही दिन महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के नए मेयर बने महेश खिंची शनिवार को वसंत विहार में साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहां विरोध-प्रदर्शन किया. मेयर के साथ निगम पार्षद और अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान इलाके में फैली गंदगी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एमसीडी और दिल्ली सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि संगम विहार में गंदगी से स्थानीय लोग परेशान हो गए हैं. चारों तरफ कूड़े का अंबार लगा हुआ है जिससे ट्रैफिक की व्यवस्था भी चरमराई हुई है. इस कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं.

भाजपा नेता शरद झा ने कहा कि संगम विहार इलाके में आम आदमी पार्टी के तीन निगम पार्षद और विधायक हैं. इसके बावजूद क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यहां पशुओं का झुंड रहता है जिससे कई बार पशु दुर्घटना के शिकार भी हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि यहां की सफाई व्यवस्था की तरफ विधायक और निगम पार्षद ध्यान नहीं दे रहे. आम आदमी पार्टी की इससे पहले मेयर रहीं शैली ओबेरॉय भी यहां का दौरा करके जा चुकी हैं, लेकिन सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कुछ नहीं किया गया. आम आदमी पार्टी बस दिल्ली के लोगों को ठगने का काम कर रही है.

गंदगी के खिलाफ भाजपा ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat)

शरद झा ने संगम विहार में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की जिस जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है. वह जगह खाली कराई जाए. अगर नहीं होता है तो हम इसका जवाब विधानसभा चुनाव के दौरान देंगे. उन्होंने दिल्ली, और खासकर संगम विहार, के लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में आप को बाहर का रास्ता दिखाने की अपील की.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में अवैध अप्रवासियों के खिलाफ होगा एक्शन, LG ने अफसरों से कहा- वेरिफिकेशन करते समय रहें अलर्ट

ये भी पढ़ें: दिल्ली में देश का पहला महिला बस डिपो शुरू, पहले ही दिन महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.