नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम आवास को खाली कर दिया और फिरोजशाह रोड पर स्थित सांसद आवास में शिफ्ट हो गए. शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास खाली करने के बाद केजरीवाल अपने पूरे परिवार के साथ फिरोजशाह रोड पर सांसद आवास में चले गए. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में राजनीति भी शुरू हो गई है.
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के नेतृत्व में कुछ समर्थकों ने अरविंद केजरीवाल के नए आवास के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और उनके साथ पहुंचे समर्थक अरविंद केजरीवाल के नए आवास के बाहर प्रदर्शन करते नजर आए. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता केजरीवाल गाजियाबाद वापस जाओ के नारे लगाते नजर आए.
पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि यह कहीं नियम नहीं है कि अगर किसी सांसद को सरकारी आवास मिला हो और वह अपने किसी चहेते को रहने के लिए दे दे. यह सरासर गलत है. यह नियम के विरूद्ध है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल को बंगला खाली करके अपने पुराने घर में जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें : लुटियंस दिल्ली में रहेंगे केजरीवाल, इस सांसद का आवास होगा नया ठिकाना
सपरिवार फिरोजशाह रोड स्थित सांसद आवास पहुंचे केजरीवाल: शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चों के साथ पंजाब से राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल को मिले आधिकारिक आवास में रहने आ गए. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता उन्हें ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं देगी जब तक वे सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. केजरीवाल ने कहा कि वह जनता की अदालत में जाएंगे.
ये भी पढ़ें : केजरीवाल ने खाली किया विवादों से सुर्खियों में रहा आवास -