ETV Bharat / state

'2 साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न नहीं मातम मनाए कांग्रेस, इस सरकार से हर वर्ग दुखी' - BJP PROTEST HAMIRPUR

बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल बताया है. इसे लेकर हमीरपुर में बीजेपी ने आक्रोश रैली भी निकाली.

हमीरपुर कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करती बीजेपी
हमीरपुर कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करती बीजेपी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 4:11 PM IST

हमीरपुर: कांग्रेस सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर बीजेपी जिला स्तर पर रैलियों का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी ने हमीरपुर के गांधी चौक पर मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक विक्रम ठाकुर, विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, विधायक आशीष शर्मा, पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, प्रदेश भाजपा सचिव नरेंद्र अत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा सहित जिला भाजपा के पदाधिकारी और सभी ब्लॉकों से आए कार्यकर्ता मौजूद रहे. धरना प्रदर्शन के दौरान बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर जनता के साथ किए गए वादों को पूरा न करने के आरोप भी लगाए गए. भाजपा नेताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर कांग्रेस सरकार की 10 गारंटियों को लेकर सवाल उठाए.

बीजेपी का कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन (ETV BHARAT)

'जश्न नहीं मातम मनाए सरकार'

पूर्व मंत्री एवं विधायक विक्रम ठाकुर ने कहा कि, 'प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अवैध खनन का कारोबार फल फूल रहा है. खनन माफिया पर शिकंजा कसने की जगह उनको सरकार फायदा पहुंचा रही है. कांग्रेस सरकार को अपने 2 साल के कार्यकाल का जश्न नहीं, बल्कि मातम मानना चाहिए, क्योंकि इन दो सालों में प्रदेश का हर वर्ग दुखी है न बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है न महिलाओं से किया गया वादा पूरा हुआ है. वर्तमान सरकार हर जगह सिर्फ झूठ बोल रही है. भारतीय जनता पार्टी जन आक्रोश रैली के माध्यम से जनता को ये बता रही है कि ये सरकार पूरी तरह विफल रही है और जिन वादों को लेकर ये सत्ता में आई थी उन्हें पूरा नहीं कर पाई है.'

'प्रदेश में चरम पर भ्रष्टाचार'

वहीं, हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने सरकार पर जनता को धोखा देने के आरोप लगाते हुए कहा कि, 'जश्न जनता के काम पूरे करने का मनाया जाता है, लेकिन प्रदेश सरकार के 2 साल के कार्यकाल के कारण सभी वर्ग दुखी हैं. कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया है और प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. पिछले दो सालों में उनके विधानसभा क्षेत्र में सरकार कोई भी विकास का बड़ा काम शुरू नहीं कर पाई है. बड़ी मुश्किल से इस विधानसभा क्षेत्र में दो दर्जन लोगों को भी रोजगार नहीं मिला होगा, जनता से किए गए हर वादे झूठ साबित हुए हैं और सरकार इसके बाद भी जश्न मनाने में लगी हुई है.'

आज होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक

वहीं, हिमाचल की कांग्रेस सरकार 11 दिसंबर को 2 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. इसी बीच मंगलवार को शिमला में बीजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही है. बैठक सर्किट हाउस विली पार्क में शाम 7:00 बजे होगी. बैठक में कांग्रेस के दो सालों के कार्यकाल को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी और 11 दिसंबर को भाजपा के सभी विधायक और बड़े नेता राज भवन भी जाएंगे जहां पर राज्यपाल को कांग्रेस सरकार के खिलाफ ज्ञापन भी सौंपेंगे. इसके अलावा बैठक में शीतकालीन सत्र को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ें: HRTC बस में प्रेशर कुकर का कटा टिकट, जयराम ने सुक्खू सरकार पर कसा तंज

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे हिंसा के खिलाफ हिंदू संगठनों ने खोला मोर्चा, धर्मशाला में सड़कों पर उतरे लोग, केंद्र सरकार से की करवाई की मांग

हमीरपुर: कांग्रेस सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर बीजेपी जिला स्तर पर रैलियों का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी ने हमीरपुर के गांधी चौक पर मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक विक्रम ठाकुर, विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, विधायक आशीष शर्मा, पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, प्रदेश भाजपा सचिव नरेंद्र अत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा सहित जिला भाजपा के पदाधिकारी और सभी ब्लॉकों से आए कार्यकर्ता मौजूद रहे. धरना प्रदर्शन के दौरान बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर जनता के साथ किए गए वादों को पूरा न करने के आरोप भी लगाए गए. भाजपा नेताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर कांग्रेस सरकार की 10 गारंटियों को लेकर सवाल उठाए.

बीजेपी का कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन (ETV BHARAT)

'जश्न नहीं मातम मनाए सरकार'

पूर्व मंत्री एवं विधायक विक्रम ठाकुर ने कहा कि, 'प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अवैध खनन का कारोबार फल फूल रहा है. खनन माफिया पर शिकंजा कसने की जगह उनको सरकार फायदा पहुंचा रही है. कांग्रेस सरकार को अपने 2 साल के कार्यकाल का जश्न नहीं, बल्कि मातम मानना चाहिए, क्योंकि इन दो सालों में प्रदेश का हर वर्ग दुखी है न बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है न महिलाओं से किया गया वादा पूरा हुआ है. वर्तमान सरकार हर जगह सिर्फ झूठ बोल रही है. भारतीय जनता पार्टी जन आक्रोश रैली के माध्यम से जनता को ये बता रही है कि ये सरकार पूरी तरह विफल रही है और जिन वादों को लेकर ये सत्ता में आई थी उन्हें पूरा नहीं कर पाई है.'

'प्रदेश में चरम पर भ्रष्टाचार'

वहीं, हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने सरकार पर जनता को धोखा देने के आरोप लगाते हुए कहा कि, 'जश्न जनता के काम पूरे करने का मनाया जाता है, लेकिन प्रदेश सरकार के 2 साल के कार्यकाल के कारण सभी वर्ग दुखी हैं. कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया है और प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. पिछले दो सालों में उनके विधानसभा क्षेत्र में सरकार कोई भी विकास का बड़ा काम शुरू नहीं कर पाई है. बड़ी मुश्किल से इस विधानसभा क्षेत्र में दो दर्जन लोगों को भी रोजगार नहीं मिला होगा, जनता से किए गए हर वादे झूठ साबित हुए हैं और सरकार इसके बाद भी जश्न मनाने में लगी हुई है.'

आज होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक

वहीं, हिमाचल की कांग्रेस सरकार 11 दिसंबर को 2 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. इसी बीच मंगलवार को शिमला में बीजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही है. बैठक सर्किट हाउस विली पार्क में शाम 7:00 बजे होगी. बैठक में कांग्रेस के दो सालों के कार्यकाल को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी और 11 दिसंबर को भाजपा के सभी विधायक और बड़े नेता राज भवन भी जाएंगे जहां पर राज्यपाल को कांग्रेस सरकार के खिलाफ ज्ञापन भी सौंपेंगे. इसके अलावा बैठक में शीतकालीन सत्र को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ें: HRTC बस में प्रेशर कुकर का कटा टिकट, जयराम ने सुक्खू सरकार पर कसा तंज

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे हिंसा के खिलाफ हिंदू संगठनों ने खोला मोर्चा, धर्मशाला में सड़कों पर उतरे लोग, केंद्र सरकार से की करवाई की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.