झालावाड़. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में भाजपा मिशन 25 को लेकर पूरी तरह से एक्शन मोड पर आ चुकी है. इस मिशन को लेकर भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोटपुतली में बड़ी जनसभा को संबोधित किया. वहीं, दूसरी ओर बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झालावाड़ में सांसद दुष्यंत सिंह के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के दौरान जेपी नड्डा भाजपा कार्यकर्ताओं को दुष्यंत सिंह को जिताने के लिए गुरु मंत्र देंगे.
भाजपा की जीत का गुरुमंत्र : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को करीब दोपहर 12:30 बजे झालावाड़ के प्रवीण शर्मा क्रिकेट खेल मैदान में पहुंचेंगे. इसके बाद सभा को संबोधित करेंगे. सभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, झालावाड़ बारां लोकसभा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह सहित क्षेत्र के विधायक कालूराम, गोविंद रानीपुरिया, कंवरलाल मीणा, प्रताप सिंह सिंघवी जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी पार्टी पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. सभा के दौरान जेपी नड्डा भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे. नड्डा 8 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में जनसमर्थन भी जुटाएंगे.
पढ़ें. पीएम मोदी बोले- '370' और राम मंदिर के नाम पर डरा रखा था, लेकिन दीपक जले कोई आग नहीं लगी
आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया 15 सालों बाद एक बार फिर दुष्यंत सिंह को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार हैं. उनके पति पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया भी साइलेंट रूप से भाजपा के गढ़ में सेंधमारी करने में जुटे हैं. इसको देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं को सामने वाले प्रत्याशी को कमजोर न समझने की नसीहत दे चुकीं हैं.
उर्मिला भाया बुधवार को करेंगी नामांकन दाखिल : बारां जिला प्रमुख और कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला जैन भाया बुधवार को झालावाड़ के मिनी सचिवालय में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर अजय सिंह राठौड़ के समक्ष उपस्थित होकर दाखिल करेंगी. इस दौरान उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया सहित कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.