ETV Bharat / state

सुरेश कश्यप के नामांकन से पहले बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन, प्रदेश सरकार को बताया धोखेबाज - BJP shimla rally - BJP SHIMLA RALLY

शिमला संसदीय सीट (Shimla parliamentary seat) से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले आज रविवार को बीजेपी ने शिमला में शक्ति प्रदर्शन किया. रैली के दौरान बीजेपी ने प्रदेश की चारों लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में जीत का दावा किया.

BJP rally in Shimla
भाजपा की रैली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 5:20 PM IST

Updated : May 12, 2024, 6:05 PM IST

शिमला में भाजपा की रैली (ETV Bharat)

शिमला: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) में चारों सीटों पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शिमला संसदीय सीट (Shimla parliamentary seat) से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले आज रविवार को बीजेपी ने शिमला में शक्ति प्रदर्शन किया. शिमला में आयोजित विशाल जनसभा में बीजेपी के प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेता मौजूद रहे. इस जनसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर,बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट समेत कई बड़े बीजेपी नेता मौजूद रहे.

बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने कहा कि देश भर से पीएम मोदी को समर्थन मिल रहा है और उनकी प्रचंड जीत सुनिश्चित है. देश भर के माहौल ने साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी दोबारा सत्ता मे आ रहे हैं. बीजेपी शिमला संसदीय क्षेत्र के साथ साथ सभी चारों लोकसभा क्षेत्रों में जीत हासिल करेगी.

BJP rally in Shimla
रैली में मंच पर मौजूद बीजेपी नेता (ETV Bharat)

इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल (BJP state president Rajeev Bindal) ने कहा की सुरेश कश्यप शिमला संसदीय क्षेत्र से कल अपना नामांकन भरेंगे. जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार सत्ता में (lok sabha election 2024) लाना तय कर दिया है. चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत होगी. उन्होंने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया है और जनता का मूड बीजेपी के पक्ष में देखा है. प्रदेश सरकार ने जनता के साथ धोखा और बेईमानी की है. प्रदेश सरकार के पास CPS नियुक्त करने, एडवाइजर लगाने, कैबिनेट रैंक देने और पायलट लगाने के लिए बजट है, लेकिन जनता के लिए खजाना खाली है. प्रदेश सरकार ने 900 संस्थान बंद कर दिए और प्रदेश की जनता से किए वायदे पूरे नहीं किए.

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (jairam thakur) ने कहा कि निश्चित तौर पर बीजेपी एक बार फिर बड़े बहुमत के साथ शिमला लोकसभा सीट जीतने वाली है. हिमाचल की सभी सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी. इसके साथ ही सभी 6 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत होगी. जयराम ठाकुर की मुख्यमंत्री बौखलाहट में हैं. धीरे-धीरे चीजें उनके हाथ से निकलती जा रही है. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव तक मुख्यमंत्री न बदलने का तय किया है.

शिमला में भाजपा की रैली (ETV Bharat)

शिमला: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) में चारों सीटों पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शिमला संसदीय सीट (Shimla parliamentary seat) से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले आज रविवार को बीजेपी ने शिमला में शक्ति प्रदर्शन किया. शिमला में आयोजित विशाल जनसभा में बीजेपी के प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेता मौजूद रहे. इस जनसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर,बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट समेत कई बड़े बीजेपी नेता मौजूद रहे.

बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने कहा कि देश भर से पीएम मोदी को समर्थन मिल रहा है और उनकी प्रचंड जीत सुनिश्चित है. देश भर के माहौल ने साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी दोबारा सत्ता मे आ रहे हैं. बीजेपी शिमला संसदीय क्षेत्र के साथ साथ सभी चारों लोकसभा क्षेत्रों में जीत हासिल करेगी.

BJP rally in Shimla
रैली में मंच पर मौजूद बीजेपी नेता (ETV Bharat)

इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल (BJP state president Rajeev Bindal) ने कहा की सुरेश कश्यप शिमला संसदीय क्षेत्र से कल अपना नामांकन भरेंगे. जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार सत्ता में (lok sabha election 2024) लाना तय कर दिया है. चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत होगी. उन्होंने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया है और जनता का मूड बीजेपी के पक्ष में देखा है. प्रदेश सरकार ने जनता के साथ धोखा और बेईमानी की है. प्रदेश सरकार के पास CPS नियुक्त करने, एडवाइजर लगाने, कैबिनेट रैंक देने और पायलट लगाने के लिए बजट है, लेकिन जनता के लिए खजाना खाली है. प्रदेश सरकार ने 900 संस्थान बंद कर दिए और प्रदेश की जनता से किए वायदे पूरे नहीं किए.

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (jairam thakur) ने कहा कि निश्चित तौर पर बीजेपी एक बार फिर बड़े बहुमत के साथ शिमला लोकसभा सीट जीतने वाली है. हिमाचल की सभी सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी. इसके साथ ही सभी 6 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत होगी. जयराम ठाकुर की मुख्यमंत्री बौखलाहट में हैं. धीरे-धीरे चीजें उनके हाथ से निकलती जा रही है. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव तक मुख्यमंत्री न बदलने का तय किया है.

Last Updated : May 12, 2024, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.