पंचकूला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज पंचकूला में आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बीते 10 वर्षों में राजनीति की संस्कृति (पॉलिटिकल कल्चर) को बदल डाला है. इस दौरान नड्डा ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी से चलकर आज राहुल गांधी के नेतृत्व में अर्बन लेफ्ट का एजेंडा लेकर चल रही है. इस दौरान पंचकूला से भाजपा उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता ने भी संबोधित किया. उक्त दोनों नेताओं के साथ इस दौरान जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, मेयर कूलभूषण गोयल, रेखा शर्मा, बंतो कटारिया, सुरेंद्र नागर, हरेंद्र मलिक, सुभाष शर्मा, विरेंद्र गर्ग, संजय टंडन आदि उपस्थित रहे.
उपेक्षित पंचकूला को विकसित पंचकूला बनाया: इस बुद्धिजीवी सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि यह वर्ग समाज को राह और दिशा दिखाने वाला है. बीते 10 सालों में उन्होंने पंचकूला की सेवा का व्रत लिया था, जिसे निभाते हुए उपेक्षित पंचकूला को विकसित पंचकूला बनाने का प्रयास किया है. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान करवाए गए 100 विकास कार्यों की सूची भी जारी की. उन्होने हरियाणा में पंचकूला को पहला ऐसा जिला बताया, जहां शहर और गांवों में 24 घंटे बिजली आ रही है. जबकि 2014 से पहले यहां 6-8 घंटे ही बिजली आने की बात कही. भाजपा सरकार में पंचकूला समेत समूचे हरियाणा में जल व्यवस्था ठीक करने की बात कही.
हुड्डा- सैलजा में 36 का आंकड़ा: ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा में हमेशा से 36 का आंकड़ा रहा है, जिस कारण पंचकूला को नकारा गया, लेकिन भाजपा सरकार में नेशनल हाईवे बने, स्कूल, आईटीआई बनी, पंचकूला में छह नए संस्कृति पब्लिक स्कूल बने. पॉलिटिकल कॉलेज, मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेजों का निर्माण हुआ और पंचकूला शिक्षा हब बना. स्वास्थ्य क्षेत्र में 100 बेड के अस्पताल को 500 बेड का किया गया और पूलों का निर्माण कराया गया.
पीएम मोदी के शासन में विकास की राजनीति: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 10 साल पहले भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद, तुष्टिकरण और वोट बैंक चर्चा का विषय होते थे. उन्होंने आरोप लगाए कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ाने का काम किया, लेकिन वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी ने पीएम बनने के बाद राजनीति के कल्चर को बदला और आज विकास की राजनीति पर चर्चा होती है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ने अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखा लेकिन लोगों ने कभी कांग्रेसी नेताओं को जनता के बीच रिपोर्ट कार्ड रखते नहीं देखा.
लड़ाने का काम कर रही है कांग्रेस: नड्डा ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो का नया एडिशन आने की बात कही. उन्होंने कहा कि चुनाव बीतते गए लेकिन कांग्रेसी मेनिफेस्टो के विषय कभी नहीं बदले. उन्होंने कहा कि भाजपा का मेनिफेस्टो विजन डाक्यूमेंट होता है, जनता के बीच जो कहा वो किया, जो कहेंगे वह करके देंगे, लेकिन कांग्रेसी समाज को खंडित करने की बात बोलते हैं. उत्तर को दक्षिण से और पूर्व को पश्चिम से लड़ाते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अब नेरेटिव सेट कर दिया है कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास.
कांग्रेसी विचारों से मुक्त हैं: जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के लोग विचारों से मुक्त हो चुके हैं. देश व समाज के हितों के लिए उनके पास कोई एजेंडा नहीं है. कांग्रेस सत्ता के लिए कोई भी नारा लगा सकती है. नड्डा ने कहा कि भारतीय जनसंघ ने 1952 में कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताया था, जिसमें दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं हो सकते. उन्होंने पीएम मोदी की इच्छा शक्ति और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रणनीति को ही धारा-370 को धराशाई करने का श्रेय दिया.
तीन तलाक प्रथा खत्म की: नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने सदा तुष्टिकरण की राजनीति की. आरोप लगाए कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक खत्म करने को लेकर खूब कहा लेकिन कांग्रेस टस से मस नहीं हुई. बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंडोनेशिया, सीरिया जैसे देशों में तीन तलाक नहीं है. कहा कि कांग्रेस ने सेक्यूलर के नाम पर तुष्टिकरण की राजनीति की. लेकिन मोदी सरकार ने तीन तलाक प्रथा खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिया है. उन्होंने अंत्योदय को एजेंडा बताया.
इसे भी पढ़ें : अग्निवीरों को पेंशन वाली नौकरी की गारंटी, राहुल गांधी झूठ की फैक्ट्री, हरियाणा में दहाड़े अमित शाह - Amit Shah Rally in Haryana Update
गरीब कल्याण योजनाएं सर्वोपरि: नड्डा ने कहा कि भाजपा ने गरीब कल्याणकारी योजनाओं से गरीबों का उत्थान किया. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री स्मृद्धि योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और प्रधानमंत्री स्वच्छता योजना ने साधारण व्यक्ति को शक्ति देने का काम किया. उन्होंने कहा कि कई देशों की इकोनॉमी मुसीबत में है लेकिन ऐसे में भारत की इकोनॉमी ग्रोथ कर रही है.
नड्डा ने आंकड़ों के बूते भरी हुंकार: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि कांगेस में भाई-बहन को महंगाई का कुछ अता-पता नहीं लेकिन वे महंगाई का राग अलाप रहे हैं. उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया का ग्रोथ रेट 1.6 प्रतिशत है, अमेरिका का 2.7 प्रतिशत, कनाड़ा 1.2 प्रतिशत, फ्रांस 0.7 प्रतिशत और जर्मनी का 0.2 प्रतिशत है. लेकिन भारत का ग्रोथ रेट 6.8 प्रतिशत बताते हुए इसे 7 प्रतिशत पर जाने की बात कही. कहा कि 10 साल पहले भारत 11 वें स्थान पर था, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बना है.