ETV Bharat / state

Delhi: आयुष्मान योजना को लेकर बीजेपी ने AAP पर साधा निशाना, कहा- मोहल्ला क्लिनिक गंभीर रोगों के लिए नहीं

आयुष्मान योजना को लेकर दिल्ली बीजेपी हुई आक्रमक आप सरकार पर साधा जमकर निशाना कहा दिल्ली सरकार जानती है बस अपना पेट भरना

आयुष्मान योजना को लेकर दिल्ली बीजेपी ने खोला मोर्चा
आयुष्मान योजना को लेकर दिल्ली बीजेपी ने खोला मोर्चा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में आज बीजेपी के सभी सातों सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली की आतिशी सरकार और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल, बांसुरी स्वराज रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेंद्र चंदोलिया, मनोज तिवारी, कमलजीत सेहरावत, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा मौजूद रहे . वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि किसी परिवार के लिए वरिष्ठ जन ताक़त होते हैं और परिवार को बांधने का काम करते हैं.

बीजेपी नेताओं का कहना है कि पीएम ने जब आयुष्मान योजना की घोषणा की और कहा कि 5 लाख तक सभी का इलाज मुफ़्त होगा और सभी का मतलब किसी भी वर्ग का भी हो सकता है. यह सबके लिए लाभदायक होने वाला है. साल 2024 में जब से यह ऐलान किया गया है तब से 6 करोड़ से ज़्यादा लोग इससे लाभ ले रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपनी वेदना भी बताई कि दिल्ली के बुजुर्ग इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. क्योंकि दिल्ली में एक ऐसी सरकार है जो अपना पेट भरना जानती है लेकिन गरीबों का नहीं.

आयुष्मान योजना को लेकर दिल्ली बीजेपी ने खोला मोर्चा (ETV BHARAT)

उन्होंने कहा कि 2021 में विधानसभा के अंदर इसकी घोषणा सिसोदिया ने की थी कि वह आयुष्मान योजना लागू करेंगे, लेकिन बातों से पलटना आम आदमी पार्टी का चरित्र है. देश के पीएम सबको आगे बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन दिल्ली और बंगाल ऐसे दो राज्यों के मुख्यमंत्री अपनी तुच्छ राजनीतिक के लिए इसे लागू नहीं करते हैं. मोहल्ला क्लिनिक 500 से ज्यादा होने का दावा करने वाले केजरीवाल सिर्फ उसे गिनवा दें. आज 200 से ज्यादा क्लिनिक नहीं है और अस्पतालों में सिर्फ़ नकली दवाइयां बांटी जा रही है.

बीजेपी सांसदों ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल को पैसा पहुंचाने के लिए सिर्फ गलत टेस्ट किए गए. दिल्ली में ऐसे हॉस्पिटल है, जो इलाज आयुष्मान योजना से करते हैं. आप का चरित्र है झूठ छल और फरेब. पीएम जब अपनी वेदना व्यक्त कर रहे थे तो सांसदों ने एक निर्णय लिया है और हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर दी है और अब आयुष्मान योजना का लाभ दिल्ली वालों को कैसे मिले, इसकी लड़ाई हम कानूनी तौर पर लड़ेंगे.

वहीं, बांसुरी स्वराज ने कहा कि आय के हिसाब से नहीं बल्कि हर किसी को भी आयुष्मान योजना को लाभार्थी बनाया जाएगा. लेकिन बहुत दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने एक कमिटी का गठन किया और मई में कमिटी ने रिपोर्ट दी, लेकिन आज तक उसे लागू नहीं किया गया. दिल्ली सरकार के इकोनॉमिक सर्वे के अनुसार दिल्ली के अस्पतालों में पिछले एक दशक में वृद्धि नहीं नहीं हुई हैं. 94 से 92 हॉस्पिटल मोहल्ला क्लिनिक गंभीर रोगों के लिए नहीं है.

केजरीवाल की भेदभाव की राजनीति बीजेपी नहीं चलने देगी : कोविड में सबने देखा है इसमें नक़ली मरीज़, टेस्ट और दवाइयां दी जाती है. दिल्ली के लोगों का स्वास्थ्य अरविंद केजरीवाल के राजनीति का मोहरा बना हुआ है. लेकिन अब उसका पर्दाफ़ाश होगा. केजरीवाल की भेदभाव की राजनीति बीजेपी नहीं चलने देगी. इसलिए उनके ख़िलाफ़ हम कोर्ट जाएंगे और आयुष्मान योजना की लड़ाई क़ानूनी तौर पर लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें : बांसुरी स्वराज का AAP सरकार पर हमला, कहा- दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होने दी

ये भी पढ़ें : बोनस के बाद केजरीवाल बोले- वेतन के लिए पहले कर्मचारियों को देना पड़ता था धरना; आयुष्मान भारत योजना में बहुत सारे घोटाले

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में आज बीजेपी के सभी सातों सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली की आतिशी सरकार और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल, बांसुरी स्वराज रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेंद्र चंदोलिया, मनोज तिवारी, कमलजीत सेहरावत, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा मौजूद रहे . वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि किसी परिवार के लिए वरिष्ठ जन ताक़त होते हैं और परिवार को बांधने का काम करते हैं.

बीजेपी नेताओं का कहना है कि पीएम ने जब आयुष्मान योजना की घोषणा की और कहा कि 5 लाख तक सभी का इलाज मुफ़्त होगा और सभी का मतलब किसी भी वर्ग का भी हो सकता है. यह सबके लिए लाभदायक होने वाला है. साल 2024 में जब से यह ऐलान किया गया है तब से 6 करोड़ से ज़्यादा लोग इससे लाभ ले रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपनी वेदना भी बताई कि दिल्ली के बुजुर्ग इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. क्योंकि दिल्ली में एक ऐसी सरकार है जो अपना पेट भरना जानती है लेकिन गरीबों का नहीं.

आयुष्मान योजना को लेकर दिल्ली बीजेपी ने खोला मोर्चा (ETV BHARAT)

उन्होंने कहा कि 2021 में विधानसभा के अंदर इसकी घोषणा सिसोदिया ने की थी कि वह आयुष्मान योजना लागू करेंगे, लेकिन बातों से पलटना आम आदमी पार्टी का चरित्र है. देश के पीएम सबको आगे बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन दिल्ली और बंगाल ऐसे दो राज्यों के मुख्यमंत्री अपनी तुच्छ राजनीतिक के लिए इसे लागू नहीं करते हैं. मोहल्ला क्लिनिक 500 से ज्यादा होने का दावा करने वाले केजरीवाल सिर्फ उसे गिनवा दें. आज 200 से ज्यादा क्लिनिक नहीं है और अस्पतालों में सिर्फ़ नकली दवाइयां बांटी जा रही है.

बीजेपी सांसदों ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल को पैसा पहुंचाने के लिए सिर्फ गलत टेस्ट किए गए. दिल्ली में ऐसे हॉस्पिटल है, जो इलाज आयुष्मान योजना से करते हैं. आप का चरित्र है झूठ छल और फरेब. पीएम जब अपनी वेदना व्यक्त कर रहे थे तो सांसदों ने एक निर्णय लिया है और हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर दी है और अब आयुष्मान योजना का लाभ दिल्ली वालों को कैसे मिले, इसकी लड़ाई हम कानूनी तौर पर लड़ेंगे.

वहीं, बांसुरी स्वराज ने कहा कि आय के हिसाब से नहीं बल्कि हर किसी को भी आयुष्मान योजना को लाभार्थी बनाया जाएगा. लेकिन बहुत दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने एक कमिटी का गठन किया और मई में कमिटी ने रिपोर्ट दी, लेकिन आज तक उसे लागू नहीं किया गया. दिल्ली सरकार के इकोनॉमिक सर्वे के अनुसार दिल्ली के अस्पतालों में पिछले एक दशक में वृद्धि नहीं नहीं हुई हैं. 94 से 92 हॉस्पिटल मोहल्ला क्लिनिक गंभीर रोगों के लिए नहीं है.

केजरीवाल की भेदभाव की राजनीति बीजेपी नहीं चलने देगी : कोविड में सबने देखा है इसमें नक़ली मरीज़, टेस्ट और दवाइयां दी जाती है. दिल्ली के लोगों का स्वास्थ्य अरविंद केजरीवाल के राजनीति का मोहरा बना हुआ है. लेकिन अब उसका पर्दाफ़ाश होगा. केजरीवाल की भेदभाव की राजनीति बीजेपी नहीं चलने देगी. इसलिए उनके ख़िलाफ़ हम कोर्ट जाएंगे और आयुष्मान योजना की लड़ाई क़ानूनी तौर पर लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें : बांसुरी स्वराज का AAP सरकार पर हमला, कहा- दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होने दी

ये भी पढ़ें : बोनस के बाद केजरीवाल बोले- वेतन के लिए पहले कर्मचारियों को देना पड़ता था धरना; आयुष्मान भारत योजना में बहुत सारे घोटाले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.