ETV Bharat / state

दिल्ली से भक्तों को लेकर अयोध्या धाम के लिए निकली विशेष ट्रेन, मनोज तिवारी ने दिखाई हरी झंडी - मनोज तिवारी ने ट्रेन को किया रवाना

Manoj Tiwari flag off special train: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को नवीन शाहदरा से अयोध्या धाम के लिए एक विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस ट्रेन में 1,504 श्रद्धालु एक साथ सफर कर सकेंगे .

अयोध्या धाम के लिए विशेष ट्रेन को मनोज तिवारी ने दिखाई हरी झंडी
अयोध्या धाम के लिए विशेष ट्रेन को मनोज तिवारी ने दिखाई हरी झंडी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 10, 2024, 2:01 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए एक विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. ताकि अयोध्या जाने वाले यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े. 500 वर्षों के बाद भगवान राम मंदिर में आए हैं और इस मौके पर बहुत से भक्त भगवान राम लला के दर्शन को उत्सुक हैं.

दिल्ली से कई ट्रेनें अयोध्या धाम के लिए जाती हैं. इस क्रम में नवीन शाहदरा से अयोध्या धाम में श्री राम लला के दर्शन के लिए 1,504 श्रद्धालु भेजने की हमने व्यवस्था की है. मनोज तिवारी ने शुक्रवार को एएनआई को बताया कि हमने सुनिश्चित किया है कि यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े.

इससे पहले आस्था स्पेशल ट्रेन' में शुक्रवार को बड़ी संख्या में भगवान राम के भक्त जालंधर से प्रभु राम के निवास के लिए प्रस्थान किया. भक्त अयोध्या में भव्य मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन करेंगे. हर प्रदेश से विशेष आस्था ट्रेन सेवा अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में राम लला के दर्शन के लिए भक्तों को ले जा रही है.

ये भी पढ़ें : 100 से अधिक क्लोन ट्रेनों के संचालन के बाद भी समय से नहीं चल रही ट्रेन

भारतीय रेलवे के अनुसार, प्रत्येक आस्था ट्रेन में 20 स्लीपर कोच शामिल हैं. एक ट्रेन में लगभग 1,400 यात्री बैठ सकते हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद से रेलवे देश भर के विभिन्न शहरों और टियर 1 और टियर 2 कस्बों से अयोध्या तक 200 से अधिक आस्था विशेष ट्रेनें चला रहा है और भक्त प्रभु रामलला के दर्शन कर आनंदित हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें :दिल्ली राजकोट के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी सहूलियत

नई दिल्ली : भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए एक विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. ताकि अयोध्या जाने वाले यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े. 500 वर्षों के बाद भगवान राम मंदिर में आए हैं और इस मौके पर बहुत से भक्त भगवान राम लला के दर्शन को उत्सुक हैं.

दिल्ली से कई ट्रेनें अयोध्या धाम के लिए जाती हैं. इस क्रम में नवीन शाहदरा से अयोध्या धाम में श्री राम लला के दर्शन के लिए 1,504 श्रद्धालु भेजने की हमने व्यवस्था की है. मनोज तिवारी ने शुक्रवार को एएनआई को बताया कि हमने सुनिश्चित किया है कि यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े.

इससे पहले आस्था स्पेशल ट्रेन' में शुक्रवार को बड़ी संख्या में भगवान राम के भक्त जालंधर से प्रभु राम के निवास के लिए प्रस्थान किया. भक्त अयोध्या में भव्य मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन करेंगे. हर प्रदेश से विशेष आस्था ट्रेन सेवा अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में राम लला के दर्शन के लिए भक्तों को ले जा रही है.

ये भी पढ़ें : 100 से अधिक क्लोन ट्रेनों के संचालन के बाद भी समय से नहीं चल रही ट्रेन

भारतीय रेलवे के अनुसार, प्रत्येक आस्था ट्रेन में 20 स्लीपर कोच शामिल हैं. एक ट्रेन में लगभग 1,400 यात्री बैठ सकते हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद से रेलवे देश भर के विभिन्न शहरों और टियर 1 और टियर 2 कस्बों से अयोध्या तक 200 से अधिक आस्था विशेष ट्रेनें चला रहा है और भक्त प्रभु रामलला के दर्शन कर आनंदित हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें :दिल्ली राजकोट के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी सहूलियत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.