हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग मूवी इमरजेंसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. कंगना रनौत ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो पार्लियामेंट में संविधान की किताब उछाल रहे हैं, उनकी करतूतें 6 सितंबर को खुलेंगी. ये बयान कंगना रनौत ने 18वीं लोकसभा के पहले दिन मंडी से सांसद की शपथ ग्रहण करने के बाद दिया. कंगना रनौत ने इमरजेंसी मूवी की रिलीज डेट बताते हुए कहा कि मूवी 6 सितंबर को आएगी.
इस दौरान संसद में विपक्षी दलों द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के समय संविधान की किताब दिखाने पर कंगना खूब बरसी. कंगना रनौत ने कहा, "ये जो आज संविधान की किताब उछाल रहे हैं पार्लियामेंट में, चिल्ला रहे हैं, नौटंकी कर कर रहे हैं. इनकी जो काली करतूतें हैं, वो 6 सितंबर को खुलेंगी. ये सब जानते हैं कि ये फिल्म न बने उसके लिए मुझे कितनी ज्यादा यातनाओं और मुश्किलों का सामना करना पड़ा. मेरी फिल्म रुकवा दी गई, मेरे फंड रुकवा दिए गए. मैंने अपना घर गिरवी रखकर, अपनी ज्यूलरी गिरवी रखकर ये फिल्म बनाई है. जो कि 6 सितंबर को आएगी. ये फिल्म राजीव गांधी की लिखी हुई किताब और इनके परिवार से मिले ऑथेंटिक मटेरियल पर मैंने बनाई है. इसे ये लोग नकार भी नहीं सकते हैं. 6 सितंबर को रिलीज हो रही इमरजेंसी इनके सारे काले चिट्ठे खोलेगी."
The Beginning of the 50th Year of Independent India's Darkest Chapter, Announcing #KanganaRanaut’s #Emergency In Cinemas on 6th September 2024.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) June 25, 2024
The Explosive Saga of The Most Controversial Episode of The History of Indian Democracy,#EmergencyOn6Sept in cinemas worldwide.… pic.twitter.com/6Ufc9Ba7jw
वहीं, कंगना ने इमरजेंसी मूवी की रिलीज डेट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर किया. पोस्ट शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, '' स्वतंत्र भारत के सबसे काले अध्याय के 50वें वर्ष की शुरुआत, 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के सबसे विवादास्पद प्रकरण की विस्फोटक गाथा."
पहले 14 जून को रिलीज होनी थी मूवी
बता दें कि कंगना रनौत स्टारर मूवी इमरजेंसी को पहले अक्टूबर-नवंबर 2023 में रिलीज करने की घोषणा की गई थी, लेकिन बाद में मूवी की रिलीज डेट को बढ़ाते हुए 14 जून 2024 को शेड्यूल किया गया. मगर लोकसभा चुनावों के चलते मूवी की रिलीज को फिर से स्थगित करना पड़ा. अब मूवी को 6 सितंबर 2024 को रिलीज किया जाएगा, जिसकी घोषणा खुद कंगना रनौत ने भी कर दी है.
ये भी पढे़ं: 'मैं, कंगना रनौत ईश्वर की....' संसद में 'क्वीन' ने ली लोकसभा MP के रूप में शपथ