रोहतक: अपने बेबाक बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के हिसार लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह ने एक बार फिर किसान आंदोलन को लेकर अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया है. बृजेंद्र सिंह ने यहां तक कह दिया कि मुझे समझ में नहीं आ रहा कि किसान आंदोलन के चलते दिल्ली को क्यों सील किया गया है. आंदोलनकारी किसान तो 300 किलोमीटर दूर बैठे हैं. बृजेंद्र सिंह सोमवार को रोहतक में आयोजित एक सेमिनार में शिरकत करने पहुंचे थे.
हिसार से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी आवाज उठाने का अधिकार है. किसान भी अपनी आवाज उठा रहे हैं. जहां तक उन्हें पंजाब बॉर्डर पर रोकने की बात है तो यह प्रशासनिक काम है. क्योंकि अगर प्रशासन को लगता है कि कानून व्यवस्था में दिक्कत आ सकती है तो प्रशासन अपना काम कर रहा है.
बृजेंद्र सिंह ने सवाल किया कि दिल्ली के बॉर्डर क्यों सील किए गए हैं. आंदोलनकारी किसान तो दिल्ली से 300 किलोमीटर दूर बैठा हुआ है. आपको बता दें कि अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसान अभी भी बैठे हुए हैं. हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक दिया है. केंद्र सरकार से चार दौर की बातचीत के बाद भी कोई समझौता नहीं हो पाया है. किसान अभी भी दिल्लू कूच करने पर अड़े हैं.
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे बड़े-बड़े नेताओं को लेकर सांसद ने कहा किये उनका सत्ता प्रेम है. उनका कहना है कि इतने समय तक सत्ता भोगने के बाद वे सत्ता से दूर नहीं रहना चाहते, इस वजह से वो भाजपा की ओर जा रहे हैं. क्योंकि उन्हें लग रहा है कि अब भारतीय जनता पार्टी का शासन लंबे समय तक रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- किसान संगठनों ने ठुकराया सरकार का प्रस्ताव, जारी रहेगा आंदोलन, ये बताई वजह
ये भी पढ़ें- सरकार ने किसानों के सामने रखे ये प्रस्ताव, जानिए चौथे दौर की बैठक में किन मुद्दों पर बनी सहमति, कहां फंसा है पेंच?