नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती ने नई दिल्ली से चुनी गई भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज की जीत को चुनौती दी है. उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल किया है. भारती ने कथित भ्रष्ट आचरण के आधार पर लोकसभा चुनाव 2024 में बांसुरी स्वराज के निर्वाचन को चुनौती दी है. याचिका पर 22 जुलाई को जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ सुनवाई करेगी.
विधायक सोमनाथ भारती के आरोपों पर पलटवार करते हुए बांसुरी स्वराज ने कहा है कि सोमनाथ भारतीय अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं. वह खुद अपनी मालवीय नगर विधानसभा सीट से हारे हैं. इस वजह से कुछ भी आरोप लगाए जा रहे हैं. जो आरोप लगा रहे हैं वो बुनियाद हैं और हम भी उनका कोर्ट में जवाब देंगे.
साथ ही उन्होंने राजकुमार आनंद के सवाल पर कहा है कि राजकुमार आनंद भी उनके सामने प्रत्याशी थे. सब लोग अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. स्वराज ने कहा है कि आप के पूर्व मंत्री रहे राजकुमार आनंद की वजह से मुझे कोई फायदा नहीं पहुंचा है. सोमनाथ भारती के नई दिल्ली के जिला अधिकारी पर लगाए गए आरोपों पर बोला कि अपनी हार की वजह से किसी भी अधिकारी पर कोई भी आरोप लगाना ठीक नहीं है. भारती को खुद कानून की जानकारी हैं और वह इस तरह के आरोप किसी भी महिला अधिकारी पर नहीं लगा सकते हैं. अगर उन्होंने हमें चुनौती दी है तो हम इसका जवाब कोर्ट में जरूर देंगे.
ये भी पढ़ें : बांसुरी स्वराज की सांसदी को चुनौती! सोमनाथ भारती ने कहा- मदद के लिए राजकुमार आनंद को खड़ा किया; हाईकोर्ट में सुनवाई कल
सोमनाथ भारतीय ने आरोप लगाया कि बांसुरी स्वराज ने चुनावी नियमों के अनुसार तय सीमा से काफी ज्यादा खर्च किया. इससे बचने के लिए ईसी ने बीजेपी आकाओं के आदेश पर उनके खर्च को पार्टी के खर्च में बदल दिया. इसके अलावा, उन्होंने बीजेपी पर नियमों के विरूद्ध काम करने की छूट देने का आरोप ईसी पर लगाया.
ये भी पढ़ें : बांसुरी स्वराज ने अपनी मां सुषमा स्वराज के अंदाज में गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, देखें वीडियो