ETV Bharat / state

"सीएम सुक्खू की शेखचिल्ली के हसीन सपने देखने की पुरानी आदत, कांग्रेस सरकार का समय ठीक नहीं चल रहा" - Sudhir Sharma - SUDHIR SHARMA

BJP MLA Sudhir Sharma Slams CM Sukhvinder Singh Sukhu: हमीरपुर दौरे पर पहुंचे बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा सीएम का शेखचिल्ली के हसीन सपने देखने की पुरानी आदत है. वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का समय ठीक नहीं चल रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

Sudhir Sharma Slams CM Sukhvinder Singh Sukhu
सुधीर शर्मा का सीएम सुक्खू पर हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 9:51 PM IST

हमीरपुर: भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने एक बार फिर से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री और उनकी मित्र मंडली केवल सरकार बचाने में लगी है. शेखचिल्ली के हसीन सपने देखना मुख्यमंत्री की पुरानी आदत है. अब समय बदल रहा है और निश्चित रूप से वर्तमान कांग्रेस सरकार का समय ठीक नहीं चल रहा है.

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री स्वयं गुंडागर्दी, सत्ता का दुरुपयोग और फिजूलखर्ची कर रहे हैं. सीएम सुक्खू अपनी नाकामियों को दूसरे के सिर मढ़ने का असफल प्रयास कर रहे हैं. देहरा विधानसभा से पहले चुनाव लड़ चुके डॉ. राजेश शर्मा ने समर्थकों के साथ की गई मीटिंग में रोते हुए कहा कि सीएम सुक्खू ने उनको 9 घंटे तक उन्हें ओक-ओवर (शिमला में सीएम का सरकारी निवास) में किडनैप करके रखा.

सुधीर शर्मा ने कहा कि डॉ. राजेश शर्मा ने आरोप लगाया कि सीएम और दूसरे कांग्रेस नेता उन्हें धमकी दे रहे हैं कि उसका कारोबार बंद कर देंगे. साथ ही राजेश ने कहा कि उनके परिवार और उनको कुछ होगा तो उसके लिए भी सीएम जिम्मेदार होंगे. यह सीएम की गुंडागर्दी की पराकाष्ठा है. इसी के साथ बिलासपुर गोलीकांड भी कांग्रेस और गुंडागर्दी के तार लगातार जोड़ता दिखाई दे रहा है.

सुधीर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम साफ दिखता है कि मुख्यमंत्री अपनी लोकप्रियता खो चुके हैं. लोकसभा चुनाव में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में 17 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ने हर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी लीड जीत प्राप्त की है. शिमला संसदीय सीट पर भाजपा ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज कर चौका लगा दिया. इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार और 2019 में भी इस सीट से सांसद चुने गए सुरेश कश्यप ने कांग्रेस के उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी को 91,451 मतों से हराकर जीत दर्ज की है.

हिमाचल प्रदेश की लोकसभा सीट हमीरपुर से भाजपा के अनुराग ठाकुर पांचवी बार चुनाव जीते. यह चुनाव भाजपा 1,82,357 वोटों से जीती. हिमाचल कांग्रेस के बड़े चेहरे पार्टी को लीड दिलवाने में कामयाब नहीं हो पाए. प्रदेश सरकार के 10 मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों को लीड मिली है. इतना ही नहीं, कांग्रेस के स्टार प्रचारक जहां प्रचार जिन सीटों पर पहुंचे थे, वहां लीड भाजपा के खाते में गई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र नादौन में भी भाजपा को 2143 वोट की लीड मिली है.

सुधीर शर्मा ने कहा कि 7,85,023 महिलाओं को तो पहले ही वित्तीय लाभ मिल रहा है, इन्ही महिलाओं के लाभ को ₹1500 बताकर मुख्यमंत्री जनता को ठगने का काम कर रहे हैं. 300 यूनिट बिजली फ्री तो एक बड़ा सपना बनकर रह गया है, जो 125 यूनिट फ्री बिजली भाजपा को सरकार दे रही थी, उसको भी बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: "खनन पर बोलने से पहले सीएम अपने गिरेबान में झांके, उनके परिवार के ही लोग उड़ा रहे माइनिंग पॉलिसी की धज्जियां"

हमीरपुर: भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने एक बार फिर से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री और उनकी मित्र मंडली केवल सरकार बचाने में लगी है. शेखचिल्ली के हसीन सपने देखना मुख्यमंत्री की पुरानी आदत है. अब समय बदल रहा है और निश्चित रूप से वर्तमान कांग्रेस सरकार का समय ठीक नहीं चल रहा है.

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री स्वयं गुंडागर्दी, सत्ता का दुरुपयोग और फिजूलखर्ची कर रहे हैं. सीएम सुक्खू अपनी नाकामियों को दूसरे के सिर मढ़ने का असफल प्रयास कर रहे हैं. देहरा विधानसभा से पहले चुनाव लड़ चुके डॉ. राजेश शर्मा ने समर्थकों के साथ की गई मीटिंग में रोते हुए कहा कि सीएम सुक्खू ने उनको 9 घंटे तक उन्हें ओक-ओवर (शिमला में सीएम का सरकारी निवास) में किडनैप करके रखा.

सुधीर शर्मा ने कहा कि डॉ. राजेश शर्मा ने आरोप लगाया कि सीएम और दूसरे कांग्रेस नेता उन्हें धमकी दे रहे हैं कि उसका कारोबार बंद कर देंगे. साथ ही राजेश ने कहा कि उनके परिवार और उनको कुछ होगा तो उसके लिए भी सीएम जिम्मेदार होंगे. यह सीएम की गुंडागर्दी की पराकाष्ठा है. इसी के साथ बिलासपुर गोलीकांड भी कांग्रेस और गुंडागर्दी के तार लगातार जोड़ता दिखाई दे रहा है.

सुधीर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम साफ दिखता है कि मुख्यमंत्री अपनी लोकप्रियता खो चुके हैं. लोकसभा चुनाव में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में 17 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ने हर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी लीड जीत प्राप्त की है. शिमला संसदीय सीट पर भाजपा ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज कर चौका लगा दिया. इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार और 2019 में भी इस सीट से सांसद चुने गए सुरेश कश्यप ने कांग्रेस के उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी को 91,451 मतों से हराकर जीत दर्ज की है.

हिमाचल प्रदेश की लोकसभा सीट हमीरपुर से भाजपा के अनुराग ठाकुर पांचवी बार चुनाव जीते. यह चुनाव भाजपा 1,82,357 वोटों से जीती. हिमाचल कांग्रेस के बड़े चेहरे पार्टी को लीड दिलवाने में कामयाब नहीं हो पाए. प्रदेश सरकार के 10 मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों को लीड मिली है. इतना ही नहीं, कांग्रेस के स्टार प्रचारक जहां प्रचार जिन सीटों पर पहुंचे थे, वहां लीड भाजपा के खाते में गई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र नादौन में भी भाजपा को 2143 वोट की लीड मिली है.

सुधीर शर्मा ने कहा कि 7,85,023 महिलाओं को तो पहले ही वित्तीय लाभ मिल रहा है, इन्ही महिलाओं के लाभ को ₹1500 बताकर मुख्यमंत्री जनता को ठगने का काम कर रहे हैं. 300 यूनिट बिजली फ्री तो एक बड़ा सपना बनकर रह गया है, जो 125 यूनिट फ्री बिजली भाजपा को सरकार दे रही थी, उसको भी बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: "खनन पर बोलने से पहले सीएम अपने गिरेबान में झांके, उनके परिवार के ही लोग उड़ा रहे माइनिंग पॉलिसी की धज्जियां"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.