शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीते दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपने नेताओं पर अंकुश लगाने को कहा था. सीएम सुक्खू ने इस बयान को भाजपा ने पलटवार किया है. हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रवक्ता और विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मुख्यमंत्री की सलाह की जरूरत नहीं है. बल्कि जो उनके राष्ट्रीय नेता देश विरोधी बयानबाजी कर रहे हैं, उन्हें मुख्यमंत्री सलाह दें.
विधायक रणधीर शर्मा ने कहा, "सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को विदेश में जाकर देश का नाम खराब न करने की नसीहत देनी चाहिए. राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाने के बजाय देश की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं. विदेश में जाकर राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं. विदेशों में जाकर विवादित बयान देना राहुल गांधी की आदत बन गई है".
आर्थिक संकट के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेवार: रणधीर शर्मा ने आर्थिक संकट को लेकर केंद्र सरकार पर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव हिमाचल की मदद कर रही है. लेकिन कांग्रेस सरकार की केंद्र को कोसने की आदत बन चुकी है. मुख्यमंत्री अपनी कमियों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं. प्रदेश में आर्थिक संकट कांग्रेस सरकार के फिजूलखर्ची चलते खड़ा हुआ है.
रणधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में उठे विवाद को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस दौरान उन्होंने प्रवासी लोगों के पंजीकरण और वेंडर पॉलिसी बनाने को लेकर कमेटी का गठन करने की बात कही थी. लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी ये कमेटियां नहीं बनी, जिससे लगता है कि मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर संवेदनशील नहीं है. उन्होंने संजौली में प्रदर्शन के दौरान हिन्दू संगठनों पर मुकदमे बनाए जा रहे हैं. जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को आतंकवादी बताने पर भड़के सीएम सुक्खू, कहा- भाजपा अपने छुटभैया नेताओं से करवा रही टिप्पणी