शिमला: बीजेपी विधायक आईडी लखनपाल ने प्रदेश सरकार और सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. उन्हें सोशल मीडिया पर फ्रीबीज समेत रोजगार और कांग्रेस के घोषणा पत्र में दी गई गारंटियों को लेकर सरकार को लपेटे में लिया है. उन्होंने फ्री बिजली, दूध खरीद और रोजगार जैसी समस्याओं को लेकर सरकार पर सवालिया निशान लगाए हैं.
अपनी फेसबुक पोस्ट में आईडी लखनपाल ने कांग्रे पर निशाना साधते हुए कहा कि 300 यूनिट मुफ्त का वादा था, व्यक्तिगत तौर पर राजनीति से ऊपर उठकर कहना चाहता हूं कि बिजली जब मुफ्त बनती नहीं तो मुफ्त बांटी क्यों जानी चाहिए ये मेरी समझ से परे है. मैं पहले भी कहता आया हूं कि देश और प्रदेश की आर्थिक स्तिथि को देखकर ही वादे करने चाहिए. 1 लाख नौकरी हर साल, 100 रूपए किलो दूध, 1500 रूपए खाते में, ये सब हवाई किले सुक्खू भाई बनाते चले गए.
लखनपाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा हर साल 10000 ही नौकरी दीजिए पर दीजिये तो सही. प्रदेश का युवा सड़कों पर रो रहा है, धरने कर रहा है और आप कह रहे हैं हिमाचल में नौकरी का पिटारा खोल दिया गया है. भगवान से डरें. पहले वादा दिया कि 300 यूनिट बिजली सबको मुफ्त देंगे. अब जब देखा कि सब ढीला हो रहा है तो 125 यूनिट भी बंद कर दी, चलिए हम तो मानते ही हैं कि हर चीज़ मुफ्त बांटना ही राजनीति नहीं होनी चाहिए पर आप अपना मेनिफेस्टो देख कर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया करिये.
विधायक लखनपाल ने आगे लिखा झूठ बोलने की ऐसी क्षमता किसी मुख्यमंत्री में छोड़िये, मैंने किसी व्यक्ति में भी बमुश्किल ही देखी होगी. आपने पूरा चुनाव यही कह कर लड़ा कि हमने 15 करोड़ ले लिए. इसका सबूत आप 5 महीने पहले देने वाले थे, वो तो आपको भी पता है की आप किसी का चरित्रहरण कर सकते हैं, लेकिन झूठ को सत्यापित नहीं कर सकते, लेकिन आपके लोगों के खिलाफ बैंक घोटाले के सबूत मिले हैं, उसके बारे में भी कभी कुछ बोल पाएं तो ज़रूर बोलें, हम इंतजार करेंगे. बता दें कि आईडी लखनपाल कांग्रेस के पूर्व छह बागी विधायकों में शामिल हैं, जिन्होंने राज्यसभा चुनाव के समय कांग्रेस से बगावत की थी.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव में बीजेपी को पटखनी देने के बाद पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम सुक्खू, जानें वजह