ETV Bharat / state

BJP मिशन 2024: CM ने हरियाणा में 10 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन, सभी सीटों पर जीत का दावा - BJP mission 2024

BJP mission 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में बीजेपी ने चुनावी बिगुल बजा दिया है. सीएम मनोहर लाल ने मंगलवार, 30 जनवरी को अंबाला से लोकसभा की 10 सीटों पर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सीएम मनोहर लाल ने कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र भी दिए.

BJP election offices in Lok Sabha constituencies in Haryana
हरियाणा में 10 लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 31, 2024, 7:20 AM IST

अंबाला: लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में भी सरगर्मियां तेज हो गई है. चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. बीजेपी ने इसमें सबसे पहले चुनावी बिगुल फूंक दिया है. लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में बीजेपी ने मंगलवार, 30 जनवरी से चुनावी शंखनाद कर दिया है. इस कड़ी में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने 30 जनवरी को अंबाला में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पहले से अधिक बहुमत पर 10 की 10 सीटों पर भाजपा की जीत की बात कही.

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी: अंबाला स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने सभी 10 लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, अंबाला से विधायक और अन्य नेता मौजूद रहे. इस दौरान भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

  • हरियाणा में लोकसभा चुनावों का हमारा लक्ष्य तय है...

    इस बार भी हम प्रदेश में 10 की 10 लोकसभा सीटें जीतने जा रहे हैं।#EkBaarPhirSeModiSarkar pic.twitter.com/VVe0iDRCY0

    — Manohar Lal (@mlkhattar) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा में सभी 10 सीटों पर जीतने का दावा: इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि साल 2002 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में एक साथ 104 सभाओं को ऑनलाइन संबोधित किया था. हमें बहुत हैरानी हुई थी लेकिन आज उसी टेक्नोलॉजी को हमने पार्टी में बढ़ाया है और वर्चुअल तरीके से 10 जिलों में कार्यालय का उद्घाटन किया है. उन्होंने कहा कि वैसे तो जब आचार संहिता लगती है, तब से चुनावी बिगुल बजा है लेकिन सभी 10 लोकसभा चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन करने के साथ ही हमने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. सीएम ने कहा कि हरियाणा में इस बार भी हमारा टारगेट 10 की 10 सीटें जीतने का है और पहले से अधिक बहुमत के साथ जीतने का है. पिछले चुनावों में सबसे ज्यादा बहुमत से जीतने वाली सीट गुजरात की थी और दूसरी हरियाणा की थी.

  • विपक्ष हर प्रकार के हथकंडे अपनाएगा, सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाएगा, टेलिविज़न, अखबारों व सभाओं में गलत बयानबाजी करेगा...

    लेकिन आप लोगों को इस 'भर्ती रोको गैंग' के 2014 से पहले के उस पर्ची-खर्ची के दौर को याद रखकर ही अपना चुनाव करना है साथियों। #EkBaarPhirSeModiSarkar pic.twitter.com/nNiqKdx1CD

    — Manohar Lal (@mlkhattar) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में भारतवर्ष की रूपरेखा तैयार हो गई है. ये कार्यालय हमारा केंद्र स्थान रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारे कामों को सभी लोग फॉलो कर रहे हैं. हमने कामों की एक फाइल बनाकर रखी है जिस पर लिखा है 2025 यहां शेयर इंडेक्स, महंगाई इंडेक्स तो चलता है लेकिन हैप्पीनेस इंडेक्स नहीं चलता है.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ नए युग की शुरुआत: वहीं, 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ एक नए युग की शुरुआत हुई है. इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की भी सलाह दी. उन्होंने कहा कि जीत के प्रति कभी भी ओवर कॉन्फिडेंस नहीं होना चाहिए. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला.

  • आज प्रदेश के सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों के भाजपा चुनाव कार्यालयों का शुभारम्भ सम्पन्न हुआ।

    इस अवसर पर अंबाला में पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता बंधुओं को संबोधित कर उनसे 2024 में जन-जन की आकांक्षाओं को पूरा करने वाली भाजपा सरकार पुन: बनाने का आह्वान किया।

    प्रधानमंत्री श्री… pic.twitter.com/BoTGJObsE3

    — Manohar Lal (@mlkhattar) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन: भिवानी में तोशाम बाईपास स्थित जिला कार्यालय में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह और पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. इस अवसर पर सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी को हर तरह से मजबूती प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं. इसलिए पूरी निष्ठा और लगन के साथ पार्टी की नीतियों का प्रचार करने और आम आदमी तक इन नीतियों को पहुंचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से देश का हर नागरिक राहत महसूस कर रहा है. देश बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया है और बड़ी ताकत भी बन गया है.

लोकसभा चुनावों को लेकर सिरसा में बीजेपी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मंगलवार को 10 लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यालयों का शुभारंभ किया गया. इसी कड़ी में सिरसा में सिविल अस्पताल रोड पर सिरसा लोकसभा चुनाव कार्यालय का भी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया गया. इस मौके पर सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि आप सब सिरसा लोकसभा के कार्यकर्ता ही मेरी ताकत हैं. उन्होंने कहा कि इस बार भी 10 की 10 लोकसभा सीट जीत कर हरियाणा की जनता कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़ें: 20 फरवरी से हरियाणा का बजट सत्र, शव की बेकदरी पर जुर्माने के साथ 6 महीने की जेल, पेंशन में भी इजाफा

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने दस साल तक नहीं किया कोई काम, चुनाव से पहले रोहतक में खोल रही है दफ्तर- दीपेंद्र हुड्डा

अंबाला: लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में भी सरगर्मियां तेज हो गई है. चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. बीजेपी ने इसमें सबसे पहले चुनावी बिगुल फूंक दिया है. लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में बीजेपी ने मंगलवार, 30 जनवरी से चुनावी शंखनाद कर दिया है. इस कड़ी में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने 30 जनवरी को अंबाला में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पहले से अधिक बहुमत पर 10 की 10 सीटों पर भाजपा की जीत की बात कही.

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी: अंबाला स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने सभी 10 लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, अंबाला से विधायक और अन्य नेता मौजूद रहे. इस दौरान भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

  • हरियाणा में लोकसभा चुनावों का हमारा लक्ष्य तय है...

    इस बार भी हम प्रदेश में 10 की 10 लोकसभा सीटें जीतने जा रहे हैं।#EkBaarPhirSeModiSarkar pic.twitter.com/VVe0iDRCY0

    — Manohar Lal (@mlkhattar) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा में सभी 10 सीटों पर जीतने का दावा: इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि साल 2002 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में एक साथ 104 सभाओं को ऑनलाइन संबोधित किया था. हमें बहुत हैरानी हुई थी लेकिन आज उसी टेक्नोलॉजी को हमने पार्टी में बढ़ाया है और वर्चुअल तरीके से 10 जिलों में कार्यालय का उद्घाटन किया है. उन्होंने कहा कि वैसे तो जब आचार संहिता लगती है, तब से चुनावी बिगुल बजा है लेकिन सभी 10 लोकसभा चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन करने के साथ ही हमने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. सीएम ने कहा कि हरियाणा में इस बार भी हमारा टारगेट 10 की 10 सीटें जीतने का है और पहले से अधिक बहुमत के साथ जीतने का है. पिछले चुनावों में सबसे ज्यादा बहुमत से जीतने वाली सीट गुजरात की थी और दूसरी हरियाणा की थी.

  • विपक्ष हर प्रकार के हथकंडे अपनाएगा, सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाएगा, टेलिविज़न, अखबारों व सभाओं में गलत बयानबाजी करेगा...

    लेकिन आप लोगों को इस 'भर्ती रोको गैंग' के 2014 से पहले के उस पर्ची-खर्ची के दौर को याद रखकर ही अपना चुनाव करना है साथियों। #EkBaarPhirSeModiSarkar pic.twitter.com/nNiqKdx1CD

    — Manohar Lal (@mlkhattar) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में भारतवर्ष की रूपरेखा तैयार हो गई है. ये कार्यालय हमारा केंद्र स्थान रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारे कामों को सभी लोग फॉलो कर रहे हैं. हमने कामों की एक फाइल बनाकर रखी है जिस पर लिखा है 2025 यहां शेयर इंडेक्स, महंगाई इंडेक्स तो चलता है लेकिन हैप्पीनेस इंडेक्स नहीं चलता है.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ नए युग की शुरुआत: वहीं, 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ एक नए युग की शुरुआत हुई है. इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की भी सलाह दी. उन्होंने कहा कि जीत के प्रति कभी भी ओवर कॉन्फिडेंस नहीं होना चाहिए. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला.

  • आज प्रदेश के सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों के भाजपा चुनाव कार्यालयों का शुभारम्भ सम्पन्न हुआ।

    इस अवसर पर अंबाला में पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता बंधुओं को संबोधित कर उनसे 2024 में जन-जन की आकांक्षाओं को पूरा करने वाली भाजपा सरकार पुन: बनाने का आह्वान किया।

    प्रधानमंत्री श्री… pic.twitter.com/BoTGJObsE3

    — Manohar Lal (@mlkhattar) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन: भिवानी में तोशाम बाईपास स्थित जिला कार्यालय में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह और पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. इस अवसर पर सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी को हर तरह से मजबूती प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं. इसलिए पूरी निष्ठा और लगन के साथ पार्टी की नीतियों का प्रचार करने और आम आदमी तक इन नीतियों को पहुंचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से देश का हर नागरिक राहत महसूस कर रहा है. देश बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया है और बड़ी ताकत भी बन गया है.

लोकसभा चुनावों को लेकर सिरसा में बीजेपी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मंगलवार को 10 लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यालयों का शुभारंभ किया गया. इसी कड़ी में सिरसा में सिविल अस्पताल रोड पर सिरसा लोकसभा चुनाव कार्यालय का भी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया गया. इस मौके पर सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि आप सब सिरसा लोकसभा के कार्यकर्ता ही मेरी ताकत हैं. उन्होंने कहा कि इस बार भी 10 की 10 लोकसभा सीट जीत कर हरियाणा की जनता कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़ें: 20 फरवरी से हरियाणा का बजट सत्र, शव की बेकदरी पर जुर्माने के साथ 6 महीने की जेल, पेंशन में भी इजाफा

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने दस साल तक नहीं किया कोई काम, चुनाव से पहले रोहतक में खोल रही है दफ्तर- दीपेंद्र हुड्डा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.