ETV Bharat / state

सम्मान समारोह के लिए रोहतक में जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज, विधानसभा चुनाव को लेकर भी होगा मंथन - BJP meeting in Rohtak

BJP meeting in Rohtak: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है. जिसके चलते बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. बीजेपी रविवार को बड़ी बैठक करने वाली है. जिसमें तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन होगा. वहीं, सीएम के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे का कहना है कि रोहतक में पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव जीते प्रत्याशियों के साथ ही विधानसभा चुनाव के प्रभारी और सह प्रभारी का सम्मान समारोह रखा गया है.

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 22, 2024, 2:21 PM IST

BJP meeting in Rohtak
BJP meeting in Rohtak (ईटीवी भारत चंडीगढ़ डेस्क)

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के बाद अब बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए ताकत झोंक दी है. इसी के तहत रविवार को लोकसभा चुनाव जीते प्रत्याशियों, विधानसभा चुनाव के प्रभारी और सह प्रभारी के सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया है. इस दौरान बीजेपी के विधायकों और सांसदों की बैठक भी होगी. इस बैठक में प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री भी मौजूद रहेंगे. वहीं बीजेपी के सभी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारियों, प्रदेश पदाधिकारी भी बैठक में शिरकत करेंगे.

ये दिग्गज नेता बैठक में होंगे शामिल: इतना ही नहीं बैठक में हरियाणा के सीएम नायब सैनी, बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर के साथ ही प्रदेश प्रभारी और चुनाव सह प्रभारी बिप्लव देव ही मौजूद रहेंगे. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, वरिष्ठ नेता सुधा यादव, रामबिलास शर्मा, सुभाष बराला, कैप्टन अभिमन्यु और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुईं किरण चौधरी और श्रुति चौधरी भी मौजूद रहेंगी.

बैठक में चुनाव रणनीति पर होगी चर्चा: जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव से पहले होने वाली इस बड़ी बैठक में चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 46 विधानसभा सीटों पर पिछड़ गई थी. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर इस बैठक को अहम माना जा रहा है. इस बैठक में बीजेपी आने वाले 90 दिनों का रोड मैप तैयार करेगी. जिसके तहत आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए खाका बनाकर पार्टी जमीनी स्तर पर काम करेगी.

नेताओं को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी: इस बैठक को लेकर सीएम के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे का कहना है कि रोहतक में पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव जीते प्रत्याशियों के साथ ही विधानसभा चुनाव के प्रभारी और सह प्रभारी का सम्मान समारोह रखा गया है. इस दौरान इन सभी का सम्मान किया जायेगा. इसके साथ ही जब सीएम सहित सभी दिग्गज नेताओं की बैठक होगी तो यह स्वाभाविक है कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होगी. जिसमें विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों की भूमिका के साथ उनकी जिम्मेदारियां तय की जायेंगी. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में जो कमियां किसी भी स्तर पर रह गई थीं, उनको दरुस्त करते हुए कैसे विधानसभा चुनाव में पार्टी को कम करना है उस पर भी चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें: किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़ने पर सुरजेवाला ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'हाईकमान को मंथन करने की जरूरत' - Surjewala on Kiran Chaudhary

ये भी पढ़ें: सुनीता दुग्गल ने विधानसभा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा, भूपेंद्र हुड्डा पर साधा निशाना, बोलीं- 'कांग्रेस में एक ही परिवार को दिया जा रहा बढ़ावा' - Sunita Duggal on Bhupinder hooda

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के बाद अब बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए ताकत झोंक दी है. इसी के तहत रविवार को लोकसभा चुनाव जीते प्रत्याशियों, विधानसभा चुनाव के प्रभारी और सह प्रभारी के सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया है. इस दौरान बीजेपी के विधायकों और सांसदों की बैठक भी होगी. इस बैठक में प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री भी मौजूद रहेंगे. वहीं बीजेपी के सभी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारियों, प्रदेश पदाधिकारी भी बैठक में शिरकत करेंगे.

ये दिग्गज नेता बैठक में होंगे शामिल: इतना ही नहीं बैठक में हरियाणा के सीएम नायब सैनी, बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर के साथ ही प्रदेश प्रभारी और चुनाव सह प्रभारी बिप्लव देव ही मौजूद रहेंगे. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, वरिष्ठ नेता सुधा यादव, रामबिलास शर्मा, सुभाष बराला, कैप्टन अभिमन्यु और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुईं किरण चौधरी और श्रुति चौधरी भी मौजूद रहेंगी.

बैठक में चुनाव रणनीति पर होगी चर्चा: जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव से पहले होने वाली इस बड़ी बैठक में चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 46 विधानसभा सीटों पर पिछड़ गई थी. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर इस बैठक को अहम माना जा रहा है. इस बैठक में बीजेपी आने वाले 90 दिनों का रोड मैप तैयार करेगी. जिसके तहत आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए खाका बनाकर पार्टी जमीनी स्तर पर काम करेगी.

नेताओं को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी: इस बैठक को लेकर सीएम के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे का कहना है कि रोहतक में पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव जीते प्रत्याशियों के साथ ही विधानसभा चुनाव के प्रभारी और सह प्रभारी का सम्मान समारोह रखा गया है. इस दौरान इन सभी का सम्मान किया जायेगा. इसके साथ ही जब सीएम सहित सभी दिग्गज नेताओं की बैठक होगी तो यह स्वाभाविक है कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होगी. जिसमें विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों की भूमिका के साथ उनकी जिम्मेदारियां तय की जायेंगी. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में जो कमियां किसी भी स्तर पर रह गई थीं, उनको दरुस्त करते हुए कैसे विधानसभा चुनाव में पार्टी को कम करना है उस पर भी चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें: किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़ने पर सुरजेवाला ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'हाईकमान को मंथन करने की जरूरत' - Surjewala on Kiran Chaudhary

ये भी पढ़ें: सुनीता दुग्गल ने विधानसभा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा, भूपेंद्र हुड्डा पर साधा निशाना, बोलीं- 'कांग्रेस में एक ही परिवार को दिया जा रहा बढ़ावा' - Sunita Duggal on Bhupinder hooda

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.