गुरुग्राम: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुग्राम में बीजेपी की अहम बैठक (BJP meeting in Gurugram) होगी. दो दिवसीय इस बैठक का आगाज शाम 6 बजे बीजेपी कार्यालय गुरु कमल में होगा. बैठक में हरियाणा भाजपा की टॉप लीडरशिप के नेता शामिल होंगे. सभी नेता बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवार के नाम पर मंथन करेंगे. इसके अलावा 25 अगस्त को दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी.
दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक: गुरुग्राम में होने वाली बैठक में जिन उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी. उनका लिस्ट सीएम नायब सैनी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली हाईकमान को सौपेंगे. माना जा रहा है कि 26 अगस्त को बीजेपी पहली लिस्ट जारी हो सकती है.
हरियाणा का चुनावी शेड्यूल: बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा. इसके अलावा नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. इससे पहले 5 सितंबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन लागू होगी. इसी दिन नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन की लास्ट डेट 12 सितंबर होगी. नामांकन की जांच 13 सितंबर को की जाएगी. नामांकन वापसी 16 सितंबर तक रहेगी.
बैठक में ये नेता होंगे शामिल: गुरुग्राम में भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर, भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, वरिष्ठ नेता सुधा यादव, अनिल विज, रामविलास शर्मा, ज्ञानचंद गुप्ता, समेत चुनाव समिति के तमाम सदस्य मौजूद रहेंगे.