गुरुग्राम: वीरवार को गुरुग्राम में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की अहम बैठक हुई. दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा और आखिरी दिन है. पहले दिन बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने टिकटों पर मंथन किया. बैठक में पहले दिन 5 जिलों की विधानसभा सीटों पर चर्चा हुई. इसके अलावा कुछ उम्मीदवारों के नाम भी शॉर्टलिस्ट किए. जो नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. वो किसी सीट पर एक ही है, तो किसी सीट पर 2 से 3 बताए जा रहे हैं.
गुरुग्राम में बीजेपी की बैठक: बैठक के पहले दिन गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और रेवाड़ी जिलों के पदाधिकारियों को अलग-अलग बुलाकर जिलों के राजनीतिक हालातों पर चर्चा की गई. ये बैठक शुक्रवार को भी पूरे दिन चलेगी. जिसमें बाकी के सभी जिलों के पदाधिकारियों को बुलाकर उनसे चर्चा की जाएगी. बैठक (BJP meeting in Gurugram) में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने के लिए हर जिले से फीडबैक भी लिया गया.
आज गुरुग्राम स्थित प्रदेश कार्यालय गुरु कमल पर दूसरे दिन प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में विधानसभा चुनाव के निमित्त आगामी कार्य योजना एवं संगठनात्मक विषयों पर सार्थक संवाद किया गया। pic.twitter.com/syIphBaJsv
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 23, 2024
बैठक में टिकटों पर चर्चा: मुख्यमंत्री एक बार फिर दावा करते हुए नजर आए कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी. हालांकि इस बार भाजपा के लिए राहें आसान नहीं दिखाई दे रही. एक ओर दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है, तो वहीं दूसरी ओर भीतर घाट का भी खतरा है. बहरहाल भाजपा अपनी पहली लिस्ट कब जारी करती है. ये देखने वाली बात होगी. पहले दिन हुई बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक समेत भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.
हरियाणा का चुनावी शेड्यूल: बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा. इसके अलावा नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. इससे पहले 5 सितंबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन लागू होगी. इसी दिन नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन की लास्ट डेट 12 सितंबर होगी. नामांकन की जांच 13 सितंबर को की जाएगी. नामांकन वापसी 16 सितंबर तक रहेगी.