नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी और दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में सरकारी गवाह बने शरथ रेड्डी पर आरोप लगाए थे. इस पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि, "शराब घोटाला मामले में साउथ की लॉबी से जो 100 करोड़ रुपए लिए गए हैं उसका जवाब दिजिए. सुप्रीम कोर्ट में जो 338 करोड़ की मनी ट्रेल दिखाई गई है, वह पैसा किसका था और कहां से आया था?"
सिरसा ने कहा कि,"दिल्ली की इंडो स्पिरिट कंपनी की पॉलिसी आने के बाद दो तिहाई हिस्सा BRS विधायक के. कविता के चार्टर्ड अकाउंटेंट के पास चला गया, यह कैसे हुआ? एक्साइज पॉलिसी में दो परसेंट से कमीशन 12% कैसे हो गया? इसका दिल्ली के लोग जवाब मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्कूल खोलने की बात हुई थी, लेकिन उसकी जगह 800 से अधिक शराब के ठेके खोल दिए गए. उस पर 6% कमीशन मिलना था इसलिए उस स्कीम के तहत एक के साथ एक शराब की बोतल फ्री कर दी गई."
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि, "अरविंद केजरीवाल बच्चों को किताब नहीं बल्कि एक के साथ एक बोतल फ्री दे रहे थे, क्योंकि अरविंद केजरीवाल चाहते थे कि दिल्ली में ज्यादा से ज्यादा शराबी हों और 6% कमीशन के हिसाब से अधिक से अधिक पैसे उनकी जेब में आए. सिरसा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के युवाओं को नशे में धकेलने की कोशिश की है इसके लिए दिल्ली की माताएं उन्हें माफ नहीं करेगी. जिस जिस ने शराब का पैसा लिया है उनका हिसाब होना बाकी है."