ETV Bharat / state

BJP ने चुनाव समिति की लिस्ट में किया फेरबदल, सियासी चर्चाओं के बाद जोड़ा "गब्बर" का नाम - Anil vij added in Bjp Committee - ANIL VIJ ADDED IN BJP COMMITTEE

BJP made Anil Vij a member of the election committee in Haryana : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रदेश चुनाव समिति की लिस्ट में फेरबदल करते हुए हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज का नाम जोड़ा है. 10 अगस्त को जारी किए गए लिस्ट में अनिल विज का नाम ना होने से हरियाणा में चर्चाओं का बाज़ार गर्म था.

BJP made Anil Vij a member of the election committee in Haryana
BJP ने चुनाव समिति की लिस्ट में किया फेरबदल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 12, 2024, 11:09 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने फैसले को फिर से बदला है. बीजेपी ने 10 अगस्त को प्रदेश चुनाव समिति और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का ऐलान किया था. प्रदेश चुनाव समिति में प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली के अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्रियों मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुर्जर समेत कुल 20 नेताओं को जगह दी गई है लेकिन हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का नाम इस लिस्ट में नहीं था जिसे लेकर खासी चर्चा हो रही थी.

अनिल विज का जोड़ा गया नाम : आज जारी की गई प्रदेश चुनाव समिति की लिस्ट में हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को शामिल किया गया है. इससे पहले जारी की गई सूची में उनका नाम नहीं था. हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आज सुबह ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री और हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के दिल्ली स्थित निवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने अपनी नाराज़गी जाहिर की थी जिसके बाद बीजेपी ने अपने फैसले में फेरबदल करते हुए अनिल विज का नाम चुनाव समिति की लिस्ट में जोड़ डाला.

पंजाबी वोट बैंक जाने का डर : आपको बता दें कि मनोहर लाल के दिल्ली जाने के बाद हरियाणा में बीजेपी के पास कोई बड़ा पंजाबी चेहरा नहीं रह गया है. ये बात राजनीतिक गलियारों में कही जाती है. अनिल विज अपनी साफ सुथरी छवि की वजह से भी हरियाणा के लोगों के बीच अपनी अहम पहचान रखते हैं. वे एक बड़े पंजाबी नेता के तौर पर भी जाने जाते हैं. कहीं न कहीं बीजेपी को उनका नाम सूची में न डालने से पंजाबी वोट बैंक के हाथ से जाने का खतरा दिखाई दिया. वहीं कांग्रेस भी लगातार पंजाबी वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश में जुटी है. ऐसे में अनिल विज का नाम सूची में आना बीजेपी की रणनीति और पंजाबी वोट बैंक के खिसकने के खतरे को भांपते हुए उठाया गया कदम भी माना जा सकता है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने फैसले को फिर से बदला है. बीजेपी ने 10 अगस्त को प्रदेश चुनाव समिति और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का ऐलान किया था. प्रदेश चुनाव समिति में प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली के अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्रियों मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुर्जर समेत कुल 20 नेताओं को जगह दी गई है लेकिन हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का नाम इस लिस्ट में नहीं था जिसे लेकर खासी चर्चा हो रही थी.

अनिल विज का जोड़ा गया नाम : आज जारी की गई प्रदेश चुनाव समिति की लिस्ट में हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को शामिल किया गया है. इससे पहले जारी की गई सूची में उनका नाम नहीं था. हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आज सुबह ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री और हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के दिल्ली स्थित निवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने अपनी नाराज़गी जाहिर की थी जिसके बाद बीजेपी ने अपने फैसले में फेरबदल करते हुए अनिल विज का नाम चुनाव समिति की लिस्ट में जोड़ डाला.

पंजाबी वोट बैंक जाने का डर : आपको बता दें कि मनोहर लाल के दिल्ली जाने के बाद हरियाणा में बीजेपी के पास कोई बड़ा पंजाबी चेहरा नहीं रह गया है. ये बात राजनीतिक गलियारों में कही जाती है. अनिल विज अपनी साफ सुथरी छवि की वजह से भी हरियाणा के लोगों के बीच अपनी अहम पहचान रखते हैं. वे एक बड़े पंजाबी नेता के तौर पर भी जाने जाते हैं. कहीं न कहीं बीजेपी को उनका नाम सूची में न डालने से पंजाबी वोट बैंक के हाथ से जाने का खतरा दिखाई दिया. वहीं कांग्रेस भी लगातार पंजाबी वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश में जुटी है. ऐसे में अनिल विज का नाम सूची में आना बीजेपी की रणनीति और पंजाबी वोट बैंक के खिसकने के खतरे को भांपते हुए उठाया गया कदम भी माना जा सकता है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा इलेक्शन के लिए BJP ने बनाई कमेटी, बिश्नोई समेत कई नाराज़ नेताओं को जगह, विज-चौटाला आउट, जानिए सियासी मायने

ये भी पढ़ें : हरियाणा में चुनाव से पहले बेरोज़गारों को सरकार का बड़ा गिफ्ट, बढ़ाया गया बेरोज़गारी भत्ता

ये भी पढ़ें : हरियाणा में जल्द बज सकता है चुनावी बिगुल, राजनीतिक दलों और अफसरों के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त की बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.