ETV Bharat / state

Himachal Budget 2024: भाजपा विधायक दल की हुई बैठक, सरकार को घेरने की बनाई रणनीति

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 14, 2024, 8:20 PM IST

BJP Legislative Party Meeting: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. इस दौरान विपक्ष विधायकों ने सदन में सुक्खू को घेरने की रणनीति बनाई. पढ़िए पूरी खबर...

भाजपा विधायक दल की हुई बैठक
भाजपा विधायक दल की हुई बैठक

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र को लेकर विपक्षी दल भाजपा ने सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है. बुधवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के कार्यालय में विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें सरकार को घेरने को लेकर रणनीति तैयार की गई.

विधायक दल ने तय किया कि किस प्रकार से राज्यपाल के अभिभाषण पर भाजपा के विधायक अपना पक्ष रखेंगे. इसके ऊपर विधायकों का क्रम तय हो गया है. इस विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा आक्रामक रहेगी और हर दिन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में रणनीति तय करेगी.

भाजपा विधायक दल की हुई बैठक
भाजपा विधायक दल की हुई बैठक

गौरतलब है कि आज विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अभिभाषण दिया. जिसे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने निराशाजनक करार दिया. उन्होंने कहा इस अभिभाषण में प्रदेश के विकास के लिए कोई विजन नहीं था और नहीं कांग्रेस की गारंटियों को पूरा करने का कहीं भी जिक्र था. वहीं, दिल्ली में भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है. इसको लेकर भी विधायक दल ने चर्चा की. 16 और 17 फरवरी अधिवेशन के लिए कौन-कौन विधायक दिल्ली रवाना होंगे. इसको लेकर भी चर्चा की गई.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा, कांग्रेस पार्टी को उनकी विफलताओं के लिए घेरेगी. जिस प्रकार से कर्मचारी वर्ग पूरे प्रदेश में पीड़ित है. उसको लेकर भी विधानसभा में पूर्ण रूप से चर्चा की जाएगी. सरकार ने जिस प्रकार से बिलासपुर में जनप्रतिनिधि और जनता के ऊपर एक्शन लिया. उसको भी लेकर वीरवार की भाजपा आक्रामक रूप में रहेगी.

ये भी पढ़ें: 'राज्यपाल का अभिभाषण निराशाजनक, न तो गारंटियों का जिक्र और न सरकार की कोई उपलब्धि नजर आई'

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र को लेकर विपक्षी दल भाजपा ने सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है. बुधवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के कार्यालय में विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें सरकार को घेरने को लेकर रणनीति तैयार की गई.

विधायक दल ने तय किया कि किस प्रकार से राज्यपाल के अभिभाषण पर भाजपा के विधायक अपना पक्ष रखेंगे. इसके ऊपर विधायकों का क्रम तय हो गया है. इस विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा आक्रामक रहेगी और हर दिन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में रणनीति तय करेगी.

भाजपा विधायक दल की हुई बैठक
भाजपा विधायक दल की हुई बैठक

गौरतलब है कि आज विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अभिभाषण दिया. जिसे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने निराशाजनक करार दिया. उन्होंने कहा इस अभिभाषण में प्रदेश के विकास के लिए कोई विजन नहीं था और नहीं कांग्रेस की गारंटियों को पूरा करने का कहीं भी जिक्र था. वहीं, दिल्ली में भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है. इसको लेकर भी विधायक दल ने चर्चा की. 16 और 17 फरवरी अधिवेशन के लिए कौन-कौन विधायक दिल्ली रवाना होंगे. इसको लेकर भी चर्चा की गई.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा, कांग्रेस पार्टी को उनकी विफलताओं के लिए घेरेगी. जिस प्रकार से कर्मचारी वर्ग पूरे प्रदेश में पीड़ित है. उसको लेकर भी विधानसभा में पूर्ण रूप से चर्चा की जाएगी. सरकार ने जिस प्रकार से बिलासपुर में जनप्रतिनिधि और जनता के ऊपर एक्शन लिया. उसको भी लेकर वीरवार की भाजपा आक्रामक रूप में रहेगी.

ये भी पढ़ें: 'राज्यपाल का अभिभाषण निराशाजनक, न तो गारंटियों का जिक्र और न सरकार की कोई उपलब्धि नजर आई'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.