ETV Bharat / state

भोपाल क्राइम पहुंचे VD शर्मा सहित BJP के दिग्गज, राहुल गांधी पर क्या बोले - BJP Leaders Crime Branch - BJP LEADERS CRIME BRANCH

मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए कथित बयान के विरोध में भोपाल क्राइम ब्रांच पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. वीडी शर्मा ने कहा "सौ बार राहुल गांधी ने भारत के संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का अपमान किया है."

BJP Leaders Crime Branch
भोपाल में क्राइम पहुंचे वीडी शर्मा सहित बीजेपी के दिग्गज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 5:48 PM IST

भोपाल। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी फिर बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है "राहुल गांधी ने भारत के बाहर जाकर प्रधानमंत्री मोदी का अपमान किया है. देश की सेना का अपमान किया है. संविधान का अपमान राहुल गांधी ने लगातार किया है. राहुल गांधी ने जो कहा वह देशद्रोह की श्रेणी में आता है."

राहुल गांधी के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच में शिकायत (ETV BHARAT)

अमेरिका में भारत विरोधी बयान देने का आरोप

अमेरिका में दिए गए राहुल गांधी के कथित बयानों को लेकर बीजेपी नेता आक्रोशित हैं. बीजेपी राहुल गांधी के खिलाफ पूरे एमपी में मैदान में उतर गई है. भोपाल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने क्राइम ब्रांच पहुंच कर राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी भाजपा नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंच रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ मध्यप्रदेश में पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्दर सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय भी पहुंचे.

BJP Leaders Crime Branch
राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन (ETV BHARAT)

ALSO READ :

पत्थरबाजी की घटना के बाद रतलाम पहुंचे वीडी शर्मा, दिग्विजय सिंह को लेकर कर कह दी ये बात

राहुल गांधी के बयान पर इस सरदार ने दिया जवाब, बोले-चन्नी लगाएं छन्नी, राहुल करें अपना दिमाग साफ

राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन

क्राइम ब्रांच पहुंच कर बीजेपी नेताओ ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शैलेन्द्र सिंह को राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया. वीडी शर्मा ने कहा "राहुल गांधी ने दूसरे देश जाकर देश की सेना का अपमान किया. सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे हैं. राहुल गांधी ने अपने संविधान का अपमान किया है. आज केवल भोपाल नहीं बल्कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सो में राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी एफआईआर दर्ज करा रही है."

भोपाल। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी फिर बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है "राहुल गांधी ने भारत के बाहर जाकर प्रधानमंत्री मोदी का अपमान किया है. देश की सेना का अपमान किया है. संविधान का अपमान राहुल गांधी ने लगातार किया है. राहुल गांधी ने जो कहा वह देशद्रोह की श्रेणी में आता है."

राहुल गांधी के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच में शिकायत (ETV BHARAT)

अमेरिका में भारत विरोधी बयान देने का आरोप

अमेरिका में दिए गए राहुल गांधी के कथित बयानों को लेकर बीजेपी नेता आक्रोशित हैं. बीजेपी राहुल गांधी के खिलाफ पूरे एमपी में मैदान में उतर गई है. भोपाल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने क्राइम ब्रांच पहुंच कर राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी भाजपा नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंच रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ मध्यप्रदेश में पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्दर सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय भी पहुंचे.

BJP Leaders Crime Branch
राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन (ETV BHARAT)

ALSO READ :

पत्थरबाजी की घटना के बाद रतलाम पहुंचे वीडी शर्मा, दिग्विजय सिंह को लेकर कर कह दी ये बात

राहुल गांधी के बयान पर इस सरदार ने दिया जवाब, बोले-चन्नी लगाएं छन्नी, राहुल करें अपना दिमाग साफ

राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन

क्राइम ब्रांच पहुंच कर बीजेपी नेताओ ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शैलेन्द्र सिंह को राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया. वीडी शर्मा ने कहा "राहुल गांधी ने दूसरे देश जाकर देश की सेना का अपमान किया. सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे हैं. राहुल गांधी ने अपने संविधान का अपमान किया है. आज केवल भोपाल नहीं बल्कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सो में राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी एफआईआर दर्ज करा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.