ETV Bharat / state

कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को वोट बैंक समझा, भाजपा ने बदल दी सोच: जमाल सिद्दीकी - BJP LEADER TARGETS CONGRESS

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी का कहना है कि कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को सिर्फ वोट बैंक समझा है.

BJP Leader Targets Congress
बीजेपी नेता जमाल सिद्दीकी (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2024, 7:40 PM IST

अजमेर: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया, दंगा करवाकर और डराकर उनका शोषण किया. सिद्दीकी रविवार को अजमेर दरगाह जियारत के लिए आए थे.

बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना (ETV Bharat Ajmer)

उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने पिछले 10 सालों में मुसलमानों की सोच बदल दी है. महाराष्ट्र में हुए चुनाव में 38 मुस्लिम बहुल सीटों पर भाजपा की जीत हुई और यूपी के उपचुनाव में रामवीर एक लाख से ज्यादा वोट से जीते. सिद्दीकी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि विश्व में अगर कोई अमन और शांति कायम कर सकता है, तो वो नरेंद्र मोदी ही हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग मोदी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, वे सभी मुंह की खाएंगे. सिद्दीकी ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने पिछले दस सालों में दरगाह में अकीदत के फूल और चादर भेजकर अपनी आस्था दिखाई है. यह तुष्टिकरण नहीं है.

पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ हिंदू संगठनों ने उगली आग, कस्बे को बंद रख राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

बांग्लादेश की घटनाओं पर जताई चिंता: उन्होंने बांग्लादेश की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि बांग्लादेश में हो रही हिंसा निंदनीय है. मार-काट करना कभी इस्लाम नहीं सिखाता. वहां का असर भारत सहित अन्य देशों पर भी हो रहा है. ये लोग सत्ता के भूखे भेड़िए हैं. ये लोग देश के टुकड़े कर खत्म कर रहे हैं. जिस प्रकार पाकिस्तान बर्बाद हुआ है. उसी रास्ते पर बांग्लादेश को लेकर जा रहे हैं. सिद्दीकी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीय अपने बांग्लादेशी हिन्दू भाई-बहनों के साथ खड़े हैं और पीएम भी उचित कदम उठा रहे हैं.

पढ़ें: Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

दरगाह में दुआ की, देश बने विश्व गुरु: सिद्दीकी ने कहा कि पीएम मोदी देश को विश्व गुरु बनाने का सपना देख रहे हैं. मोदी की कामयाबी के लिए उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में दुआ की है. उन्होंने दरगाह मामले में वाद दायर करने वाले विष्णु गुप्ता पर भी तंज कसते हुए कहा कि 800 सालों में भारत में ऐसा पहला विद्वान हुआ है जिसे दरगाह में मंदिर नजर आ रहा है. उन्होंने इस दावे को देश विरोधी करार दिया और कहा कि वह विदेशी ताकतों और विपक्ष से मिलकर देश को कमजोर करने का काम कर रहे हैं. दरगाह में सिद्दीकी ने अकीदत के फूल और चादर पेश किए.

अजमेर: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया, दंगा करवाकर और डराकर उनका शोषण किया. सिद्दीकी रविवार को अजमेर दरगाह जियारत के लिए आए थे.

बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना (ETV Bharat Ajmer)

उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने पिछले 10 सालों में मुसलमानों की सोच बदल दी है. महाराष्ट्र में हुए चुनाव में 38 मुस्लिम बहुल सीटों पर भाजपा की जीत हुई और यूपी के उपचुनाव में रामवीर एक लाख से ज्यादा वोट से जीते. सिद्दीकी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि विश्व में अगर कोई अमन और शांति कायम कर सकता है, तो वो नरेंद्र मोदी ही हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग मोदी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, वे सभी मुंह की खाएंगे. सिद्दीकी ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने पिछले दस सालों में दरगाह में अकीदत के फूल और चादर भेजकर अपनी आस्था दिखाई है. यह तुष्टिकरण नहीं है.

पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ हिंदू संगठनों ने उगली आग, कस्बे को बंद रख राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

बांग्लादेश की घटनाओं पर जताई चिंता: उन्होंने बांग्लादेश की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि बांग्लादेश में हो रही हिंसा निंदनीय है. मार-काट करना कभी इस्लाम नहीं सिखाता. वहां का असर भारत सहित अन्य देशों पर भी हो रहा है. ये लोग सत्ता के भूखे भेड़िए हैं. ये लोग देश के टुकड़े कर खत्म कर रहे हैं. जिस प्रकार पाकिस्तान बर्बाद हुआ है. उसी रास्ते पर बांग्लादेश को लेकर जा रहे हैं. सिद्दीकी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीय अपने बांग्लादेशी हिन्दू भाई-बहनों के साथ खड़े हैं और पीएम भी उचित कदम उठा रहे हैं.

पढ़ें: Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

दरगाह में दुआ की, देश बने विश्व गुरु: सिद्दीकी ने कहा कि पीएम मोदी देश को विश्व गुरु बनाने का सपना देख रहे हैं. मोदी की कामयाबी के लिए उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में दुआ की है. उन्होंने दरगाह मामले में वाद दायर करने वाले विष्णु गुप्ता पर भी तंज कसते हुए कहा कि 800 सालों में भारत में ऐसा पहला विद्वान हुआ है जिसे दरगाह में मंदिर नजर आ रहा है. उन्होंने इस दावे को देश विरोधी करार दिया और कहा कि वह विदेशी ताकतों और विपक्ष से मिलकर देश को कमजोर करने का काम कर रहे हैं. दरगाह में सिद्दीकी ने अकीदत के फूल और चादर पेश किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.