ETV Bharat / state

भाजपा नेता के महिला से मारपीट और अभद्रता का वीडिया आया सामने, पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 3 को दबोचा

राजस्थान के बूंदी में महिला से मारपीट व अभद्रता मामले में भाजपा नेता सहित तीन गिरफ्तार. अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

WOMAN ASSAULT CASE
बूंदी में भाजपा नेता गिरफ्तार (ETV BHARAT Bundi)

बूंदी : जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष के एक महिला से सरेआम मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है. आरोप है कि भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और उनके साथियों ने महिला के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की. यह घटना बुधवार की बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो विधायक अशोक चांदना द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गुरुवार को शेयर किया गया. उसके बाद हरकत में आई पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की. उसके बाद गुरुवार रात को पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, जिसमें मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

हिंडोली एसएचओ पवन कुमार ने बताया कि हिंडोली भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ओम भगवती और उनके साथियों पर एक महिला के साथ सरेआम मारपीट करने की शिकायत मिली है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इस पर पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. वहीं, पूर्व मंडल अध्यक्ष की तरफ से भी महिला और उसके परिजनों सहित 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने गुरुवार रात को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी और मौके से पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं, अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - जमीनी विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, बुजुर्ग की लाठी से पीट-पीट कर हत्या - 2 Groups Clashed over Land Dispute

जमीन विवाद में हुई मारपीट : महिला के साथ मारपीट व अभद्रता करने के मामले के पीछे बड़ा कारण दोनों पक्षों के बीच पहले से चला आ रहा जमीन विवाद है. पीड़िता ने बताया कि हिंडोली भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष ओम भगवती सहित अन्य लोग ओदनंदा गांव में उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं. इस मामले को लेकर पहले भी शिकायत दर्ज हो चुकी है. मामले में पहले भी कई बार समझाइश हुई, लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ. इसी के चलते एक बार फिर इन लोगों ने मारपीट की. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर शक्ति सिंह, ओम भगवती, शंकर सिंह, छोटू सिंह, शम्भू सिंह, मोती सिंह और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले में जांच जारी है.

पुलिस के सामने ही भिड़ गए दोनों पक्ष : वीडियो वायरल होने के बाद दोनों ही पक्षों द्वारा हिंडोली थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया. उसके बाद दोनों पक्षों के लोगों को पुलिस अस्पताल ले गई, जहां उनका मेडिकल कराया गया. हालांकि, इस दौरान पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष के लोगों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई और देखते ही देखते नौबत मारपीट की आ गई. इस पर पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया.

इसे भी पढ़ें - रूपनगढ़ में भूमि विवाद को लेकर भिड़े दो गुट, एक ने पथराव तो दूसरे गुट ने की फायरिंग, एक की मौत, एक घायल - One Dead in Firing in Roopangarh

इस मामलें मे पूर्व मंत्री व हिंडोली विधायक अशोक चांदना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. साथ ही कैप्शन लिखा कि हिंडोली भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा महिला से सरेआम गाली-गलौच व मारपीट का यह वीडियो अत्यंत पीड़ादायक है. क्या भजनलाल सरकार इस परिवार को न्याय दिला पाएगी? भाजपा का यही असली चाल, चरित्र चेहरा है.

इधर, महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की. उसके बाद गुरुवार रात को मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

बूंदी : जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष के एक महिला से सरेआम मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है. आरोप है कि भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और उनके साथियों ने महिला के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की. यह घटना बुधवार की बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो विधायक अशोक चांदना द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गुरुवार को शेयर किया गया. उसके बाद हरकत में आई पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की. उसके बाद गुरुवार रात को पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, जिसमें मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

हिंडोली एसएचओ पवन कुमार ने बताया कि हिंडोली भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ओम भगवती और उनके साथियों पर एक महिला के साथ सरेआम मारपीट करने की शिकायत मिली है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इस पर पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. वहीं, पूर्व मंडल अध्यक्ष की तरफ से भी महिला और उसके परिजनों सहित 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने गुरुवार रात को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी और मौके से पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं, अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - जमीनी विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, बुजुर्ग की लाठी से पीट-पीट कर हत्या - 2 Groups Clashed over Land Dispute

जमीन विवाद में हुई मारपीट : महिला के साथ मारपीट व अभद्रता करने के मामले के पीछे बड़ा कारण दोनों पक्षों के बीच पहले से चला आ रहा जमीन विवाद है. पीड़िता ने बताया कि हिंडोली भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष ओम भगवती सहित अन्य लोग ओदनंदा गांव में उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं. इस मामले को लेकर पहले भी शिकायत दर्ज हो चुकी है. मामले में पहले भी कई बार समझाइश हुई, लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ. इसी के चलते एक बार फिर इन लोगों ने मारपीट की. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर शक्ति सिंह, ओम भगवती, शंकर सिंह, छोटू सिंह, शम्भू सिंह, मोती सिंह और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले में जांच जारी है.

पुलिस के सामने ही भिड़ गए दोनों पक्ष : वीडियो वायरल होने के बाद दोनों ही पक्षों द्वारा हिंडोली थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया. उसके बाद दोनों पक्षों के लोगों को पुलिस अस्पताल ले गई, जहां उनका मेडिकल कराया गया. हालांकि, इस दौरान पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष के लोगों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई और देखते ही देखते नौबत मारपीट की आ गई. इस पर पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया.

इसे भी पढ़ें - रूपनगढ़ में भूमि विवाद को लेकर भिड़े दो गुट, एक ने पथराव तो दूसरे गुट ने की फायरिंग, एक की मौत, एक घायल - One Dead in Firing in Roopangarh

इस मामलें मे पूर्व मंत्री व हिंडोली विधायक अशोक चांदना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. साथ ही कैप्शन लिखा कि हिंडोली भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा महिला से सरेआम गाली-गलौच व मारपीट का यह वीडियो अत्यंत पीड़ादायक है. क्या भजनलाल सरकार इस परिवार को न्याय दिला पाएगी? भाजपा का यही असली चाल, चरित्र चेहरा है.

इधर, महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की. उसके बाद गुरुवार रात को मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.