ETV Bharat / state

इन सीटों पर BJP ने खुद मान ली हार ! पार्टी के नेताओं ने दिलाया कांग्रेस को वोट ! - BJP Is Losing in Haryana - BJP IS LOSING IN HARYANA

Congress Bogus Voting: क्या हरियाणा में बीजेपी कई लोकसभा सीटें हार रही है. क्या बीजेपी ने पहले ही हार स्वीकार कर ली है. एक तरफ ये दावा कांग्रेस कर रही है लेकिन बीजेपी के बड़े नेताओं ने हाल के दिनों में जो बयान दिया है, उसको सुनकर राजनीतिक विश्लेषक यही मतलब निकाल रहे हैं. आइये आपको बताते हैं कि वो कौन सी सीटें हैं जिस पर बीजेपी हार के डर से बेचैन है.

Congress Bogus Voting
कई सीटों पर हार रही बीजेपी! (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 30, 2024, 8:08 PM IST

Updated : May 30, 2024, 11:13 PM IST

इन सीटों पर BJP ने खुद मान ली हार ! (वीडियो- ईटीवी भारत)

चंडीगढ़: हरियाणा में सभी लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान हो चुका है. वोटिंग के बाद भी कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में बयानों की जंग चल रही है. कांग्रेस क्लीन स्वीप करने का दावा कर रही है. वहीं राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि बीजेपी के अंदर भी कई सीटों पर हार का डर है. यहां तक कि बीजेपी के बड़े नेता खुद इन सीटों पर बोगस वोटिंग कराने समेत कई आरोप कांग्रेस के ऊपर लगा रहे हैं, जिसका मतलब यही लगाया जा रहा है.

हरियाणा में 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 10 सीटें जीती थी. लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में कई सीटों पर बीजेपी की हार के चर्चे हैं. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि बीजेपी का इस बार सभी सीटों पर जीत पाना मुश्किल हैं. जिन सीटों पर बीजेपी के हारने की चर्चा है उनमें सिरसा, रोहतक और सोनीपत प्रमुख रूप से बताई जा रही हैं.

1. रोहतक लोकसभा सीट पर हार रही बीजेपी?

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस द्वारा बोगस वोटिंग का आरोप लगाया है, उनमें से एक रोहतक भी है. रोहतक लोकसभा सीट भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ मानी जाती है. रोहतक से कांग्रेस से दीपेंद्र हुड्डा चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले चुनाव में दीपेंद्र महज 7500 वोट से बीजेपी के अरविंद शर्मा से हार गये थे. इस बार फिर उनके सामने अरविंद शर्मा हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि रोहतक सीट पर बीजेपी इस बार भी कड़ा मुकाबला है और बीजेपी हार सकती है.

2. सोनीपत में बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को दिलाया वोट !

सोनीपत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मोहनलाल बड़ौली ने अपनी ही पार्टी के बड़े नेताओं पर कांग्रेस का साथ देने का आरोप लगाया. बड़ौली ने उनके खिलाफ वोटिंग करवाने वालों में पदाधिकारी, विधायक और सांसद भी शामिल थे. बड़ौली के इस बयान का बड़ा मतलब निकाला जा रहा है. राजनीतिक एक्सपर्ट का मानना है कि जिन सीटों पर बीजेपी के हारने की चर्चा है उनमें सोनीपत भी है. यहां बीजेपी के मोहनलाल बड़ौली और कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है.

3. सिरसा में कांग्रेस ने कराई बोगस वोटिंग!

सिरसा में कांग्रेस के टिकट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा हैं तो बीजेपी से पूर्व कांग्रेसी नेता अशोक तंवर चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा सीट पर भी बोगस वोटिंग कराने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं राजनीतिक एक्सपर्ट सिरसा सीट पर भी कड़े मुकाबले की बात कर रहे हैं, जो कांग्रेस के पक्ष में जाता दिख रहा है. इसीलिए बीजेपी भी इस सीट पर हार का डर जता रही है.

पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लगाया बोगस वोटिंग का आरोप

मनोहर लाल खट्टर ने कहा कुछ स्थानों पर कांग्रेस के लोगों ने बोगस वोटिंग कराई है. उस बोगस वोटिंग को हमने सख्ती से रोकने की कोशिश की है. कई बूथों पर पर्याप्त पुलिस होने के बावजूद बोगस वोटिंग की खबर हमे मिली है. अब उसे चैलेंज करने का समय बीत गया है. पहले जितनी होती थी, उससे कम हुई है लेकिन बोगस वोटिंग हुई है. हम इसका संज्ञान आगे लेंगे. मुख्य रूप से रोहतक और सिरसा लोकसभा सीटों से बोगस वोटिंग की खबर आई है. जो कर्मचारी कांग्रेस का साथ दे रहे हैं उनकी लिस्ट बनाई जा रही है. उनके ऊपर कार्रवाई होगी

नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा का मनोहर लाल खट्टर को जवाब

'वो (मनोहर लाल) कौन हैं एक्शन लेने वाले. क्या अथॉरिटी है उनकी. मैं बतौर नेता विपक्ष उनसे सवाल पूछ रहा हूं कि उनकी क्या अथॉरिटी है. सरकार उनकी. बूथ पर पोलिंग एजेंट उनके. ऐसी रिपोर्ट कहीं से आई है क्या. ऐसे बयान फ्रस्टेशन के बयान होते हैं. वो अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं'

सुभाष बराला ने भी लगाया था बोगस वोटिंग का आरोप

वहीं हरियाणा लोकसभा चुनाव प्रबंधन कमेटी के संयोजक और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने भी बुधवार को रोहतक में कांग्रेस के ऊपर बोगस वोटिंग का आरोप लगाया था. बराला ने भी सरकारी कर्मचारियों पर कांग्रेस का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए उनके ऊपर कार्रवाई करने की धमकी दी थी. हलांकि बीजेपी के नेता प्रदेश की सभी सीटें जीतकर पीएम मोदी की झोली में डालने का दावा कर रहे हैं. नतीजे क्या होंगे ये आने वाली 4 जून को साफ हो जायेगा.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में सरकारी कर्मचारियों ने कांग्रेस के लिए कराई बोगस वोटिंग? BJP सांसद ने दी कार्रवाई की धमकी
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में कराई बोगस वोटिंग, सरकारी कर्मचारियों ने दिया साथ, BJP के पूर्व CM का सनसनीखेज आरोप
ये भी पढ़ें- हरियाणा की इन लोकसभा सीटों पर बड़े उलटफेर की संभावना, कांग्रेस बिगाड़ सकती है BJP का 'खेल'

इन सीटों पर BJP ने खुद मान ली हार ! (वीडियो- ईटीवी भारत)

चंडीगढ़: हरियाणा में सभी लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान हो चुका है. वोटिंग के बाद भी कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में बयानों की जंग चल रही है. कांग्रेस क्लीन स्वीप करने का दावा कर रही है. वहीं राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि बीजेपी के अंदर भी कई सीटों पर हार का डर है. यहां तक कि बीजेपी के बड़े नेता खुद इन सीटों पर बोगस वोटिंग कराने समेत कई आरोप कांग्रेस के ऊपर लगा रहे हैं, जिसका मतलब यही लगाया जा रहा है.

हरियाणा में 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 10 सीटें जीती थी. लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में कई सीटों पर बीजेपी की हार के चर्चे हैं. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि बीजेपी का इस बार सभी सीटों पर जीत पाना मुश्किल हैं. जिन सीटों पर बीजेपी के हारने की चर्चा है उनमें सिरसा, रोहतक और सोनीपत प्रमुख रूप से बताई जा रही हैं.

1. रोहतक लोकसभा सीट पर हार रही बीजेपी?

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस द्वारा बोगस वोटिंग का आरोप लगाया है, उनमें से एक रोहतक भी है. रोहतक लोकसभा सीट भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ मानी जाती है. रोहतक से कांग्रेस से दीपेंद्र हुड्डा चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले चुनाव में दीपेंद्र महज 7500 वोट से बीजेपी के अरविंद शर्मा से हार गये थे. इस बार फिर उनके सामने अरविंद शर्मा हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि रोहतक सीट पर बीजेपी इस बार भी कड़ा मुकाबला है और बीजेपी हार सकती है.

2. सोनीपत में बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को दिलाया वोट !

सोनीपत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मोहनलाल बड़ौली ने अपनी ही पार्टी के बड़े नेताओं पर कांग्रेस का साथ देने का आरोप लगाया. बड़ौली ने उनके खिलाफ वोटिंग करवाने वालों में पदाधिकारी, विधायक और सांसद भी शामिल थे. बड़ौली के इस बयान का बड़ा मतलब निकाला जा रहा है. राजनीतिक एक्सपर्ट का मानना है कि जिन सीटों पर बीजेपी के हारने की चर्चा है उनमें सोनीपत भी है. यहां बीजेपी के मोहनलाल बड़ौली और कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है.

3. सिरसा में कांग्रेस ने कराई बोगस वोटिंग!

सिरसा में कांग्रेस के टिकट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा हैं तो बीजेपी से पूर्व कांग्रेसी नेता अशोक तंवर चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा सीट पर भी बोगस वोटिंग कराने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं राजनीतिक एक्सपर्ट सिरसा सीट पर भी कड़े मुकाबले की बात कर रहे हैं, जो कांग्रेस के पक्ष में जाता दिख रहा है. इसीलिए बीजेपी भी इस सीट पर हार का डर जता रही है.

पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लगाया बोगस वोटिंग का आरोप

मनोहर लाल खट्टर ने कहा कुछ स्थानों पर कांग्रेस के लोगों ने बोगस वोटिंग कराई है. उस बोगस वोटिंग को हमने सख्ती से रोकने की कोशिश की है. कई बूथों पर पर्याप्त पुलिस होने के बावजूद बोगस वोटिंग की खबर हमे मिली है. अब उसे चैलेंज करने का समय बीत गया है. पहले जितनी होती थी, उससे कम हुई है लेकिन बोगस वोटिंग हुई है. हम इसका संज्ञान आगे लेंगे. मुख्य रूप से रोहतक और सिरसा लोकसभा सीटों से बोगस वोटिंग की खबर आई है. जो कर्मचारी कांग्रेस का साथ दे रहे हैं उनकी लिस्ट बनाई जा रही है. उनके ऊपर कार्रवाई होगी

नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा का मनोहर लाल खट्टर को जवाब

'वो (मनोहर लाल) कौन हैं एक्शन लेने वाले. क्या अथॉरिटी है उनकी. मैं बतौर नेता विपक्ष उनसे सवाल पूछ रहा हूं कि उनकी क्या अथॉरिटी है. सरकार उनकी. बूथ पर पोलिंग एजेंट उनके. ऐसी रिपोर्ट कहीं से आई है क्या. ऐसे बयान फ्रस्टेशन के बयान होते हैं. वो अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं'

सुभाष बराला ने भी लगाया था बोगस वोटिंग का आरोप

वहीं हरियाणा लोकसभा चुनाव प्रबंधन कमेटी के संयोजक और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने भी बुधवार को रोहतक में कांग्रेस के ऊपर बोगस वोटिंग का आरोप लगाया था. बराला ने भी सरकारी कर्मचारियों पर कांग्रेस का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए उनके ऊपर कार्रवाई करने की धमकी दी थी. हलांकि बीजेपी के नेता प्रदेश की सभी सीटें जीतकर पीएम मोदी की झोली में डालने का दावा कर रहे हैं. नतीजे क्या होंगे ये आने वाली 4 जून को साफ हो जायेगा.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में सरकारी कर्मचारियों ने कांग्रेस के लिए कराई बोगस वोटिंग? BJP सांसद ने दी कार्रवाई की धमकी
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में कराई बोगस वोटिंग, सरकारी कर्मचारियों ने दिया साथ, BJP के पूर्व CM का सनसनीखेज आरोप
ये भी पढ़ें- हरियाणा की इन लोकसभा सीटों पर बड़े उलटफेर की संभावना, कांग्रेस बिगाड़ सकती है BJP का 'खेल'
Last Updated : May 30, 2024, 11:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.