पंचकूला: ताऊ देवीलाल स्टेडियम पंचकूला में भारतीय जनता पार्टी हरियाणा की विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी की एक अहम बैठक 29 जून को होने जा रही है. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे.
पंचकूला में बीजेपी की बैठक: भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली, महामंत्री सुरेंद्र पूनिया और अन्य लोग 29 जून के कार्यक्रम को लेकर व्यवस्था प्रबंध पर लगे हुए हैं. पंचकूला पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. पंचकूला की डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने सेक्टर तीन ताऊ देवीलाल स्टेडियम में कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
गृहमंत्री अमित शाह करेंगे बैठक की अध्यक्षता: 29 जून को भारतीय जनता पार्टी की विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक से ठीक पहले 28 जून की शाम 6 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश पदाधिकारी व जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस बैठक में बीजेपी के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्र से करीब 4500 भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता पंचकूला पहुंचेंगे.
विधानसभा चुनाव पर चर्चा: इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ,सभी मौजूदा व पूर्व सांसद ,मंत्री, विधायक व पूर्व विधायक, मेयर व पूर्व मेयर, जिला अध्यक्ष व पूर्व जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी इस विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे. ये बैठक पहले हरियाणा के कुरुक्षेत्र में होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते ये बैठक कुरुक्षेत्र से बदलकर पंचकूला रख दी गई.
भारतीय जनता पार्टी के लिए 29 जून को होने वाले विस्तारित प्रदेश करने की बैठक कई महीनों में अहमियत रखती है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में यहां जोश भरने का काम करेंगे. वहीं तीसरी बार हरियाणा में भाजपा सरकार का नारा लेकर धरातल पर काम करेंगे.