कुरुक्षेत्र: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां लगातार रैली कर रही है. ऐसे में आज कुरुक्षेत्र की अनाज मंडी में बीजेपी भी रैली का आयोजन कर रही है. जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. इस रैली को लेकर बीजेपी की तैयारियां पूरी हो चुकी है. क्योंकि इस रैली के जरिए बीजेपी चुनावी शंखनाद कर रही है.
चुनाव प्रचार की शुरुआत: हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर अनाज मंडी में प्रदेश की पहली जनसभा होने के कारण कार्यक्रम स्थल व आस-पास के क्षेत्र में खूबसूरत साज-सज्जा की गई है. यह जनसभा हरियाणा प्रदेश की विधानसभाओं में पहली जनसभा है. यह जनसभा 4 अगस्त को सुबह 10 बजे थानेसर अनाज मंडी में होगी. राज्यमंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र में रविवार को पहली विधानसभा रैली ऐतिहासिक और यादगार होगी. इस रैली के लिए हर गांव व वार्ड में जाकर लोगों को जनसभा का निमंत्रण दिया गया है.
दिग्गजों का जमावड़ा: यह जनसभा थानेसर अनाज मंडी में 10 बजे से शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नायब सैनी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व बीेजपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली समेत बीजेपी के शीर्ष नेता पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम क्षेत्र के लोगों को कई साौगातें भी देंगे. जनसभा के लिए नेताओं की ड्यूटी लगा दी गई है. हजारों की संख्या में लोग जनसभा में शामिल होंगे.