चंडीगढ़: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी-प्रचार जोरो-शोरो पर है. ऐसे में बीजेपी चुनाव समिति के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अब इलेक्शन के लिए कुछ ही समय शेष रह गया है. जिसके चलते प्रदेश में बीजेपी चुनाव प्रचार में और तेजी लाएगी. चुनावी प्रचार में बीजेपी के बड़े नेता प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हैं. ये बड़े नेता हरियाणा में विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां करेंगे. सुभाष बराला ने बताया कि हरियाणा में गृह मंत्री अमित शाह की तीन से चार रैलियां तय हुई है. इसके अलावा, कई राज्य के मुख्यमंत्री भी हरियाणा में जनसभाएं करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री की भी सूबे में तीन से चार रैलियों की जानकारी बराला की ओर से दी गई है.
अमित शाह के कार्यक्रम की रूपरेखा: बराला ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 मई को गुरुग्राम और 17 मई को करनाल लोकसभा व रोहतक में जनसभा करेंगे. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की रैलियों की तारीख अभी तय नहीं हो पाई है. हालांकि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल 13 मई को असंध व 14 मई को सोनीपत लोकसभा के जुलाना और बहादुरगढ़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा कई बड़े नेता हरियाणा में जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचेंगे.
केजरीवाल के बयान पर पलटवार: वहीं, बराला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयानों पर कहा कि इंडी गठबंधन के लोग भ्रम फैला रहे हैं कि पीएम मोदी रिटायर हो जाएंगे. जबकि 'घमंडिया गठबंधन' ने भी मान लिया है कि एनडीए 400 पार 100 प्रतिशत हो रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक मोदी लहर है, जिसमें 'घमंडिया गठबंधन' के नेता घबराए हुए हैं. बराला ने कहा कि राहुल गांधी संविधान को भाजपा से खतरा होने का भ्रम फैला रहे हैं, लेकिन यदि किसी से खतरा है तो कांग्रेस से है.
ये भी पढ़ें: '2 महीने में बदल दिए जाएंगे सीएम योगी, अमित शाह बनेंगे...', अरविंद केजरीवाल का दावा - Delhi CM Arvind Kejriwal
ये भी पढ़ें:तेलंगाना में गरजे शाह-भारत का है पीओके, पाकिस्तान की गोलियों का जवाब तोप से देंगे - lok sabha election 2024