अजमेर: अजमेर भाजपा में घमासान मच गया है. अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल के समर्थक पार्षदों ने नगर निगम मेयर ब्रजलता हाड़ा के उस बयान का भी विरोध जताया है जिसमें मेयर ने कहा कि पार्षदों ने माफी मांग ली है. भाजपाई पार्षदों ने प्रेसवार्ता कर बताया कि हमने कोई गलती नहीं की है, जिसकी हमें माफी मांगनी पड़े. जन्माष्टमी के कार्यक्रम में विधायक अनिता भदेल की उपेक्षा किये जाने का विरोध किया था, जो उचित व्यक्ति से आश्वासन मिलने के बाद हम कार्यक्रम से आ गए थे.
बीजेपी पार्षद और विधायक अनीता भदेल समर्थक देवेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि नगर निगम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विधायक अनीता भदेल को नहीं बुलाया गया. इससे पहले भी कई कार्यक्रमों में विधायक की उपेक्षा की गई. इसका पार्षदों ने विरोध जताया था. किसी पार्षद ने कार्यक्रम में विघ्न नहीं डाला और ना ही कोई नारेबाजी की. कलेक्टर भारती दीक्षित ने मामले में जांच करने के लिए कहा, तब पार्षद वहां से आ गए थे. कार्यक्रम इससे पहले और बाद में भी सुचारू रूप से चल रहा था.
मंगलवार को मेयर ब्रजलता हाड़ा ने बयान दिया कि कुछ पार्षद मेरे से माफी मांगने आए थे, तो मैंने उन्हें कहा कि मीडिया में जाकर माफी मांगे. शेखावत ने कहा कि किसी पार्षद ने मेयर से माफी नहीं मांगी है. यह बात सच है कि मैं मेयर से मंगलवार को मिला था, लेकिन मैंने भी मेयर से कोई माफी नहीं मांगी. उन्होंने कहा कि मैं जिला ओलंपिक संघ का महासचिव हूं. गुरूवार को राष्ट्र खेल दिवस है. नगर निगम की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस पर एक कार्यक्रम करवाना है. कार्यक्रम के लिए मेयर को निमंत्रण देने के लिए गया था.
पढ़ें: नाराज विधायक अनीता भदेल ने बीच में छोड़ी पार्टी की बैठक, दीया कुमारी ने जताई अनभिज्ञता, ये है मामला
शेखावत ने यह भी कहा कि प्रदेश में सरकार बीजेपी की है. नगर निगम में बोर्ड बीजेपी का है. अजमेर दक्षिण से विधायक भी बीजेपी की हैं. इसके बावजूद नगर निगम के कार्यक्रमों में विधायक की उपेक्षा की जा रही है. विधायक भी नगर निगम का हिस्सा है. नगर निगम की साधारण सभा में विधायक की उपस्थिति महत्वपूर्ण रहती है. कार्यक्रम में विधायक आए या नहीं आए, यह उनका विवेक है. लेकिन नगर निगम की ओर से उन्हें आमंत्रित करना दायित्व है.
भाजपा शहर अध्यक्ष से की शिकायत: पार्षद मोहन लालवानी ने बताया कि चार वर्ष में मेयर ब्रजलता हाड़ा के पास में तीन से चार बार ही गया हूं. आखरी बार 31 जनवरी को मेयर से वार्ड में लौहार मोहल्ले में कचरा डिपो हटवाने की मांग लेकर गया था. लेकिन कचरा डिपो आज तक नहीं हटा. लालवानी ने कहा कल मंगलवार को ना मेयर से दफ्तर में मिला ना उनके घर गया. मेयर का पद काफी जिम्मेदार पद है. उनको इस तरह का गैर-जिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहिए था. मेयर के गैर-जिम्मेदाराना बयान की शिकायत शहर भाजपा अध्यक्ष से की गई है. उन्होंने कहा कि दक्षिण विधायक अनीता भदेल की उपेक्षा का विरोध करना जरूरी था. मेरी ओर से मेयर से कोई उनसे माफी नही मांगी गई है. मेयर गलत करेंगे तो आगे भी उनका विरोध होगा.
यह था मामला: जन्माष्टमी के पर्व पर नगर निगम की ओर से रीजनल चौराहे के समीप नई चौपाटी पर आकर्षक झांकियां लगाई गई थी. इस कार्यक्रम के लिए सभी जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनीता भदेल मौजूद नहीं थी. लिहाजा कार्यक्रम में मौजूद भदेल समर्थक पार्षदों ने जमकर अपना विरोध कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त के समक्ष जताया था. इस प्रकरण से भदेल और मेयर ब्रजलता हाड़ा के बीच की खींचतान सामने आ गई.