हमीरपुर: कांग्रेस से बगावत के बाद राजेंद्र राणा भाजपा में शामिल हो गए. वहीं, बीजेपी से उपचुनाव के लिए टिकट लेकर पहली बार अपनी विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर पहुंचे. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा का कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान राजेंद्र राणा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जमकर प्रहार किया और सीएम पर धोखा देने का आरोप लगाया.
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा, चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं और लोगों में भारी उत्साह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा लोकसभा और सभी विधानसभा उपचुनावों में जीत का परचम लहराएगी. उन्होंने सुक्खू सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, प्रदेश की सुक्खू सरकार वेंटिलेटर पर है और कभी भी इसका स्विच ऑफ हो सकता है.
राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्हें धोखा दिया है और उन्हें जलील किया है. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री ने हमेशा उदासीन रवैया अपनाया और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के कार्यों को रोकने का काम किया गया. वहीं, भाजपा के नेताओं की नाराजगी के प्रश्न पर उन्होंने कहा लोकतंत्र में छोटी-मोटी नाराजगी चलती रहती है और जो लोग विरोध कर रहे हैं, उनके साथ बैठ कर बातचीत की जाएगी.
बीजेपी से विधायक चुनाव के लिए टिकट मिलने के बाद राजेंद्र राणा आज पहली बार अपनी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. सुजानपुर पहुंचने पर बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा के साथ जश्मा परागपुर के विधायक विक्रम ठाकुर और पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री भी मौजूद रहे. एनआईटी के पास स्वागत समारोह में राजेंद्र राणा का समर्थकों, भाजपा सुजानपुर मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने स्वागत किया और राजेंद्र राणा के पक्ष में नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत के खिलाफ अब तक 8 केस दर्ज, मानहानि और किसान आंदोलन सहित अन्य मामलों में लिया था 'पंगा'