नई दिल्ली: दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल ने कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल को 89,325 वोटो से हराकर जीत दर्ज की. पहली बार लोकसभा चुनाव में खुड़े हुए प्रवीन खंडेलवाल ने जीत के बात 'ईटीवी भारत' से बातचीत में कहा कि उनकी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है. दिल्ली जी जनता ने ये दिखा दिया है कि देश का दिल, पीएम मोदी के लिए धड़कता है और दिल्ली की जनता केजरीवाल की जोड़ तोड़ की राजनीति और झूठे वायदों पर भरोसा नही करती है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की सातों सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं. इससे ये जाहिर होता है कि एक बार फिर मोदी जी की विकास की गारंटी पर लोगों ने अपना भरोसा जताया है. दिल्ली के चुनाव परिणामों ने जाहिर कर दिया, कि दिल्ली की जनता पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के आंख में धूल झोंकने वाले गठबंधन का कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने एक बार फिर से मोदी जी के नेतृत्व को स्वीकारा है. केंद्र में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
यह भी पढ़ें- गौतमबुद्ध नगर से BJP के डॉ. महेश शर्मा लगातार तीसरी बार जीते, जताया लोगों का आभार
उन्होंने आगे कहा, हमने और हमारे कार्यकर्ताओं ने मेहनत की पराकाष्ठा को छुआ है. सांसद निर्वाचित होने के बाद उन सभी संकल्पों को पूरा करूंगा, जो मैंने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के समक्ष लिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "आपका सांसद आपके द्वार" आह्वान को अपने क्षेत्र में चरितार्थ करेंगे. चांदनी चौक की जनता का मुझे स्नेह और समर्थन देने हेतु हृदय से धन्यवाद देता हूं. साथ ही अपने सभी कार्यकर्ताओं और सहयोगियों का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मेरी जीत में मुझसे ज्यादा परिश्रम कर मुझे सांसद बनाने में अपना अथक सहयोग किया है. जीत दर्ज करने के बाद मतगणना केंद्र से बाहर निकले खंडेलवाल का समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर और गुलाब लगाकर जोरदार स्वागत किया.
केंद्र की नीतियों की वजह से हुई जीत: वहीं पूर्वी दिल्ली लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने भी शानदार जीत हासिल करने के बाद जनता और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली की जनता से प्यार, समर्थन और आशीर्वाद मिला है. पिछले 10 से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. उसकी जनकल्याणकारी नीतियों की वजह से दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत हुई है. संकल्प पत्र में बताए गए कार्यों को अब हम जल्द पूरा करेंगे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया. हर्ष मल्होत्रा ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को 90 हजार से भी ज्यादा वोटो से हराया
यह भी पढ़ें- दिल्ली में लगातार तीसरी बार खाता नहीं खोल सकी AAP, 5 प्वाइंट में जानें कारण