ETV Bharat / state

नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट पर मनोज त‍िवारी ने भरा नामांकन पर्चा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर साधा निशाना - Manoj Tiwari Filed Nomination - MANOJ TIWARI FILED NOMINATION

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से एक उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट काफी खास है. आज इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट पर मनोज त‍िवारी ने भरा नामांकन पर्चा
नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट पर मनोज त‍िवारी ने भरा नामांकन पर्चा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 1, 2024, 7:50 PM IST

नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट पर मनोज त‍िवारी ने भरा नामांकन पर्चा

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्‍यक्ष और नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट से प्रत्‍याशी मनोज त‍िवारी ने बुधवार को अपना नामांकन दाख‍िल क‍िया. नामांकन पर्चा दाख‍िल करने से पहले मनोज त‍िवारी ने अपने क्षेत्रीय मुख्‍य चुनाव कार्यालय, यमुना व‍िहार से एक रोड शो भी न‍िकाला, ज‍िसमें बड़ी संख्‍या में लोगों शामिल हुए. त‍िवारी ने नामांकन के बाद मीड‍िया से दावा क‍िया क‍ि वो तीसरी बार चुनाव जीतेंगे और पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फ‍िर केंद्र में एनडीए सरकार बनेगी.

त‍िवारी ने कहा क‍ि वह दो बार से चुनाव लड़ते आ रहे हैं. नामांकन दाख‍िल करने के वक्‍त लोग आते हैं, लेक‍िन यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्‍या में लोग आए हैं. इस दौरान उन्‍होंने कांग्रेस पर न‍िशाना साधते हुए कहा कि वो अब खत्‍म हो चुकी है. उनके कार्यकर्ताओं में अब जोश नहीं है. उनके कार्यकर्ता अपने कैंड‍िडेट को पसंद नहीं कर रहे हैं.

नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी ने यूट्यूबर मनीष कश्‍यप पर पूछ गए सवाल पर कहा क‍ि उनसे पूरे बीजेपी को फायदा होगा. कन्‍हैया म‍ित्तल से भी पूरा फायदा पार्टी को होगा. उन्‍होंने कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने पर कहा कि वहां पर दल छोड़ने का दौर बना हुआ है. गांधी जी ने कहा था क‍ि कांग्रेस को भंग कर देना चाह‍िए. कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने तो पार्टी को भंग नहीं क‍िया, लेक‍िन उसके नेताओं ने इसको भंग करने के ल‍िए पूरा मन बना ल‍िया है.

मनोज त‍िवारी ने कहा कि अपनी सीट के अलावा बाकी 6 सीट पर भी वह प्रचार करेंगे. वो देश के अन्‍य राज्‍यों में भी स्‍टार प्रचारक के तौर पर प्रचार करने जा रहे हैं. उन्‍होंने यह भी दावा क‍ि वो ऐत‍िहास‍िक मतों से जीत हासिल करेंगे. असम, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र उत्‍तराखंड, उत्‍तर प्रदेश, पश्‍च‍िम बंगाल, ब‍िहार में भी प्रचार कर चुके हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर मनोज तिवारी ने न‍िशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वो भगवान शिव को जानते नहीं हैं. ये लोग (कांग्रेस) सनातन विरोधी हैं. अगर वे भगवान शिव को जानेंगे तो पता चलेगा की शिव और राम की लड़ाई नहीं है. अब इस देश में भगवान शिव और राम लड़ने वाले नहीं हैं. अब इस देश को हम दोनों भगवान के आशीर्वाद से विकास के स्तर पर बहुत आगे बढ़ाने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी भगवान श‍िव के मंद‍िर में चंदन माथे से लपेट लेते हैं. वो (राहुल गांधी) श‍िव को जानते नहीं हैं. श‍िव भगवान की भक्‍त‍ि में द‍िखावा नहीं है. श‍िव शंकर के जब मंद‍िर जाना होता है तो वो स‍िर्फ चुनाव के वक्‍त नहीं जाना चाह‍िए. कांग्रेस अध्‍यक्ष खड़गे का बयान सुनकर देश का हर नागर‍िक आश्‍चर्य करेगा.

उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट किसके बीच है मुकाबला: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट में बीजेपी के मनोज तिवारी के सामने कांग्रेस के कन्हैया कुमार हैं. मनोज तिवारी भोजपुरी सिनेमा के गायक और सुपरस्टार हैं. अब राजनीति में भी अपनी पकड़ बना चुके हैं. वहीं, कन्हैया कुमार ने छात्र राजनीति से शुरुआत की और अब राहुल गांधी उन पर काफी भरोसा जता रहे हैं.

नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट पर मनोज त‍िवारी ने भरा नामांकन पर्चा

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्‍यक्ष और नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट से प्रत्‍याशी मनोज त‍िवारी ने बुधवार को अपना नामांकन दाख‍िल क‍िया. नामांकन पर्चा दाख‍िल करने से पहले मनोज त‍िवारी ने अपने क्षेत्रीय मुख्‍य चुनाव कार्यालय, यमुना व‍िहार से एक रोड शो भी न‍िकाला, ज‍िसमें बड़ी संख्‍या में लोगों शामिल हुए. त‍िवारी ने नामांकन के बाद मीड‍िया से दावा क‍िया क‍ि वो तीसरी बार चुनाव जीतेंगे और पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फ‍िर केंद्र में एनडीए सरकार बनेगी.

त‍िवारी ने कहा क‍ि वह दो बार से चुनाव लड़ते आ रहे हैं. नामांकन दाख‍िल करने के वक्‍त लोग आते हैं, लेक‍िन यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्‍या में लोग आए हैं. इस दौरान उन्‍होंने कांग्रेस पर न‍िशाना साधते हुए कहा कि वो अब खत्‍म हो चुकी है. उनके कार्यकर्ताओं में अब जोश नहीं है. उनके कार्यकर्ता अपने कैंड‍िडेट को पसंद नहीं कर रहे हैं.

नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी ने यूट्यूबर मनीष कश्‍यप पर पूछ गए सवाल पर कहा क‍ि उनसे पूरे बीजेपी को फायदा होगा. कन्‍हैया म‍ित्तल से भी पूरा फायदा पार्टी को होगा. उन्‍होंने कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने पर कहा कि वहां पर दल छोड़ने का दौर बना हुआ है. गांधी जी ने कहा था क‍ि कांग्रेस को भंग कर देना चाह‍िए. कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने तो पार्टी को भंग नहीं क‍िया, लेक‍िन उसके नेताओं ने इसको भंग करने के ल‍िए पूरा मन बना ल‍िया है.

मनोज त‍िवारी ने कहा कि अपनी सीट के अलावा बाकी 6 सीट पर भी वह प्रचार करेंगे. वो देश के अन्‍य राज्‍यों में भी स्‍टार प्रचारक के तौर पर प्रचार करने जा रहे हैं. उन्‍होंने यह भी दावा क‍ि वो ऐत‍िहास‍िक मतों से जीत हासिल करेंगे. असम, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र उत्‍तराखंड, उत्‍तर प्रदेश, पश्‍च‍िम बंगाल, ब‍िहार में भी प्रचार कर चुके हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर मनोज तिवारी ने न‍िशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वो भगवान शिव को जानते नहीं हैं. ये लोग (कांग्रेस) सनातन विरोधी हैं. अगर वे भगवान शिव को जानेंगे तो पता चलेगा की शिव और राम की लड़ाई नहीं है. अब इस देश में भगवान शिव और राम लड़ने वाले नहीं हैं. अब इस देश को हम दोनों भगवान के आशीर्वाद से विकास के स्तर पर बहुत आगे बढ़ाने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी भगवान श‍िव के मंद‍िर में चंदन माथे से लपेट लेते हैं. वो (राहुल गांधी) श‍िव को जानते नहीं हैं. श‍िव भगवान की भक्‍त‍ि में द‍िखावा नहीं है. श‍िव शंकर के जब मंद‍िर जाना होता है तो वो स‍िर्फ चुनाव के वक्‍त नहीं जाना चाह‍िए. कांग्रेस अध्‍यक्ष खड़गे का बयान सुनकर देश का हर नागर‍िक आश्‍चर्य करेगा.

उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट किसके बीच है मुकाबला: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट में बीजेपी के मनोज तिवारी के सामने कांग्रेस के कन्हैया कुमार हैं. मनोज तिवारी भोजपुरी सिनेमा के गायक और सुपरस्टार हैं. अब राजनीति में भी अपनी पकड़ बना चुके हैं. वहीं, कन्हैया कुमार ने छात्र राजनीति से शुरुआत की और अब राहुल गांधी उन पर काफी भरोसा जता रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.