नई दिल्ली: हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता और दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है. हैदराबाद में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को इस चुनाव में टक्कर देकर सुर्खियों में आईं माधवी लता ने रविवार को दिल्ली में कहा कि अरविंद केजरीवाल उस व्यक्ती के साथ खड़े हैं, जो महिला को पीटता है उसका अपमान करता है.
स्वाति को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर बैठते
माधवी लता ने कहा कि यह मामला किसी पार्टी का नहीं है, बल्कि एक महिला के सम्मान से जुड़ा है. अच्छा ये होता कि वे (केजरीवाल) स्वाति को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर बैठे होते, लेकिन वह उस शख्स के लिए सड़क पर बैठे हैं, जिसने उसकी पिटाई की.
माधवी लता ने कहा, ''जो लोग खुद को आम आदमी पार्टी कहते हैं, उनके खुद के सांसद सुरक्षित नहीं हैं. मैं पूछना चाहती हूं कि जब वह अपने घर में एक महिला को पिटवा सकते हैं और फिर वीडियो एडिट करवा सकते हैं, तो आम आदमी पार्टी में महिला कार्यकर्ताओं की क्या दुर्दशा हो सकती है?”
यह भी पढ़ें- डीवीआर समेत सीसीटीवी फुटेज ले गई दिल्ली पुलिस, फिर भी झूठ फैला रही है कि सीसीटीवी फुटेज गायब है - आम आदमी पार्टी
बांसुरी ने बिभव कुमार को बताया 'दुशासन'
वहीं, बांसुरी स्वराज ने कहा, "आज वो धरना-प्रदर्शन एक ऐसे अभियुक्त के लिए कर रहे हैं जिसने महिला सांसद पर हाथ उठाया. उनके PA ने दुशासन की भूमिका निभाते हुए उनकी ही पार्टी की महिला महिला सांसद के साथ मार-पिटाई की. अरविंद केजरीवाल अगर आप अपनी ही महिला सांसद की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते, तो आप दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनश्चित कर सकते हैं?
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने आप की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को गिरफ्तार किर लिया है. कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने अपने रिमांड पेपर में बिभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने बिभव कुमार को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल के सामने पेश किया उसके बाद बिभव को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें- 'निर्भया कांड जैसा मेरा मामला, मुझे दबाने की हो रही कोशिश