नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले से उन्होंने रोड शो भी किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल सहित कई नेता मौजूद रहे.
कमलजीत के रोड शो में काफी भीड़ देखी गई. सेहरावत ने नामांकन से पहले रोड शो कर अपनी ताकत दिखाई. इस दौरान हजारों की संख्या में टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियां सड़कों पर दौड़ी. कार्यकर्ताओं में जोश दिखाई दिया. साथ ही रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं ने 400 पर का नारा दिया. नामांकन के बाद कमलजीत सेहरावत ने कहा कि वो चुनाव जीतेंगे और पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी.
इन समीकरणों पर होगी कांटे की टक्कर: बीजेपी पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर पिछले दो बार से चुनाव जीतती आ रही है. हालांकि इस लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली सभी 10 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी महाबल मिश्रा 2009 में यहां से सांसद चुने गए थे. फिलहाल वह कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
- ये भी पढ़ें: नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट पर मनोज तिवारी ने भरा नामांकन पर्चा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर साधा निशाना
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है. महाबल मिश्रा की इस सीट पर पहले से पकड़ है. वह मूलतः बिहार के रहने वाले हैं. पश्चिमी दिल्ली में बड़ी संख्या में बिहार के लोग भी रहते हैं. ऐसे में वह क्षेत्रीय वोटरों को भी साधने में कामयाब होंगे. इस सीट पर सभी पार्टियों ने वोटरों को साधने के लिए अलग अलग दांव चले हैं. इस बार मुकाबला कांटे का होगा.