ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा बोलीं- हनुमान बेनीवाल से मुकाबले को हूं तैयार, खोटा सिक्का एक बार ही चलता है - lok sabha election 2024

Jyoti Mirdha attack on Hanuman Beniwal, लोकसभा चुनाव में नागौर से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा का कहना है कि हनुमान बेनीवाल उनके सामने चुनाव लड़ते हैं तो उनका स्वागत है. साथ ही यह भी कहा कि खोटा सिक्का एक बार ही चलता है. विधानसभा चुनाव के बाद जनता का भ्रम भी दूर हो गया है.

Jyoti Mirdha attack on Hanuman Beniwal
Jyoti Mirdha attack on Hanuman Beniwal
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 3, 2024, 7:15 PM IST

भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा

जयपुर. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आई ज्योति मिर्धा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे उनके सामने चुनाव लड़ते हैं तो उनका स्वागत है. साथ ही उन्होंने कहा कि खोटा सिक्का एक बार ही चलता है. विधानसभा चुनाव के बाद लोगों का भ्रम दूर हो गया है. दरअसल, नागौर से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर मीडियाकर्मियों से रूबरू हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि भरोसा जताने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार. एक ही दिन में दो जिम्मेदारियां दी गई हैं. कड़ी मेहनत कर प्रदेश की 24 सीटों की तरह नागौर सीट भी भाजपा के खाते जाए. इसका पूरा प्रयास करूंगी.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल के उनके सामने चुनाव लड़ने के सवाल पर ज्योति मिर्धा बोलीं, अगर वे चुनाव लड़ते हैं तो उनका स्वागत है. वे आएं और चुनाव लड़ें. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के गठबंधन के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि खोटा सिक्का एक बार चलता है. विधानसभा चुनाव में हार के सवाल पर ज्योति मिर्धा ने कहा कि उस समय परिस्थितियां अलग थी.

इसे भी पढ़ें - सांसद कनकमल कटारा से महेंद्रजीत मालवीया ने लिया आशीर्वाद, बोले - मिलकर भाजपा को जिताएंगे

देश का माहौल भाजपा-मोदी के पक्ष में : उन्होंने कहा कि भाजपा ज्वाइन करने के तुरंत बाद विधानसभा का चुनाव लड़ा. लोगों ने अपना मानस बना रखा था लेकिन विधानसभा और लोकसभा चुनाव में काफी अंतर होता है. आज पूरे देश में जो माहौल है. वो भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में है. उसका हमें बहुत बड़ा फायदा मिलेगा. लोग सरकार बनाने की चाबी लेकर घूम रहे थेउन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में स्थानीय समीकरण कुछ तरह के बन गए थे. विरोधी खेमे के लोगों ने इकठ्ठा होकर इस तरह का भ्रम बना दिया था कि कुछ लोग सरकार बनाने की चाबी लेकर घूम रहे थे. वो सारे भ्रम टूट गए.

अब सब जनता के समने एक्सपोज हो गए हैं. इस बार लगता है कि चुनाव सिर्फ भाजपा-कांग्रेस के बीच होगा. तीसरे मोर्चे की जिस तरह से बातें चलती थी और एक भ्रम फैला रखा था. वो भ्रम दूर हो चुका है.

भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा

जयपुर. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आई ज्योति मिर्धा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे उनके सामने चुनाव लड़ते हैं तो उनका स्वागत है. साथ ही उन्होंने कहा कि खोटा सिक्का एक बार ही चलता है. विधानसभा चुनाव के बाद लोगों का भ्रम दूर हो गया है. दरअसल, नागौर से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर मीडियाकर्मियों से रूबरू हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि भरोसा जताने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार. एक ही दिन में दो जिम्मेदारियां दी गई हैं. कड़ी मेहनत कर प्रदेश की 24 सीटों की तरह नागौर सीट भी भाजपा के खाते जाए. इसका पूरा प्रयास करूंगी.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल के उनके सामने चुनाव लड़ने के सवाल पर ज्योति मिर्धा बोलीं, अगर वे चुनाव लड़ते हैं तो उनका स्वागत है. वे आएं और चुनाव लड़ें. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के गठबंधन के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि खोटा सिक्का एक बार चलता है. विधानसभा चुनाव में हार के सवाल पर ज्योति मिर्धा ने कहा कि उस समय परिस्थितियां अलग थी.

इसे भी पढ़ें - सांसद कनकमल कटारा से महेंद्रजीत मालवीया ने लिया आशीर्वाद, बोले - मिलकर भाजपा को जिताएंगे

देश का माहौल भाजपा-मोदी के पक्ष में : उन्होंने कहा कि भाजपा ज्वाइन करने के तुरंत बाद विधानसभा का चुनाव लड़ा. लोगों ने अपना मानस बना रखा था लेकिन विधानसभा और लोकसभा चुनाव में काफी अंतर होता है. आज पूरे देश में जो माहौल है. वो भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में है. उसका हमें बहुत बड़ा फायदा मिलेगा. लोग सरकार बनाने की चाबी लेकर घूम रहे थेउन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में स्थानीय समीकरण कुछ तरह के बन गए थे. विरोधी खेमे के लोगों ने इकठ्ठा होकर इस तरह का भ्रम बना दिया था कि कुछ लोग सरकार बनाने की चाबी लेकर घूम रहे थे. वो सारे भ्रम टूट गए.

अब सब जनता के समने एक्सपोज हो गए हैं. इस बार लगता है कि चुनाव सिर्फ भाजपा-कांग्रेस के बीच होगा. तीसरे मोर्चे की जिस तरह से बातें चलती थी और एक भ्रम फैला रखा था. वो भ्रम दूर हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.