भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम चरण में है. इसी क्रम में जेपी दलाल ने कहा कि 3 अक्टूबर को लोहारू विधानसभा में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आएंगे. सीएम भजन लाल कुड़ल गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे, इसको लेकर क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह है.
लोग मजाक उड़ाते हैं: जेपी दलाल ने लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पार्टी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ हरियाणा घूमने आते हैं, तो लोग उनका मजाक उड़ाते हैं, क्योंकि राहुल गांधी झूठ बोलकर राजनीति करते हैं. उन्होंने झूठे वादे कर सत्ता में आते हैं, जिन्हें पूरा नहीं करते हैं. इस कारण कांग्रेस को हरियाणा विधानसभा चुनाव में लोग नकार रहे हैं.
जेपी दलाल ने आगे कहा कि इलाके में बीजेपी की जबरदस्त लहर है. हरियाणा का किसान, मजदूर और बच्चा-बच्चा बीजेपी के कामों से खुश हैं. पांच सालों के सरकार की तमाम योजनाओं से हर वर्ग के लोगों को लाभ मिला है. कांग्रेस पार्टी जो आम आदमी की नौकरी खा गई है, लोग इस बात को समझ चुके हैं. जेपी दलाल ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीब लोगों के हक की लड़ाई लड़ रही है, और ये लोग (कांग्रेस) गरीबों की नौकरी के पीछे पड़े हुए हैं. मैं समझता हूं कि किसान, मजदूर और व्यापारी की बात होनी चाहिए.