भिवानी: हरियाणा में 25 मई को मतदान हो चुका है. अब प्रत्याशियों को 4 जून का इंतजार है जब वोटों की काउंटडाउन शुरू होगा. ऐसे में सियासी पारा एक बार फिर बढ़ गया है. भिवानी महेंद्रगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने कहा कि आखिरी चरण का चुनाव आज समाप्त होगया है. देश के हर मतदाता ने स्वतंत्र तरीके से अपना शांतिपूर्ण मतदान किया है. उन्होंने कहा कि अब देश को आगे बढ़ाने का समय आ गया है.
धर्मबीर ने दादरी से हार स्वीकार की: इस दौरान धर्मबीर ने दावा किया है कि भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से वे जीत रहे हैं. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया है कि अबकी बार लीड बड़ी नहीं होगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ में राव दान सिंह का परिवार जहां मत डालता है, वहां से भी बीजेपी जीत रही है. वहीं, चुनाव में कांग्रेस नेता किरण चौधरी द्वारा मदद किए जाने के सवाल पर धर्मबीर सिंह ने कहा कि बीजेपी में बीजेपी का वोट पड़ा है. किसी का टिकट कटता है तो टिकट कटने वाले व्यक्ति को अच्छा महसूस नहीं होता. धर्मबीर का इशारा पूर्व सांसद रही श्रुति चौधरी की तरफ था. धर्मबीर सिंह ने कहा कि वे उनके संसदीय क्षेत्र के भिवानी व महेंद्रगढ़ जिले से जीत रहे हैं. हालांकि दादरी जिले से उन्होंने हार स्वीकार की है.
'इन कामों पर रहेगा फोकस': बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने कहा कि तीसरी बार जीतने पर उनकी प्राथमिकता भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र में अच्छी परिवहन व्यवस्था के लिए सड़कों पर निर्माण करवाना रहेगी. ताकि इस क्षेत्र में उद्योगों की संख्या बढ़ सके. आईएमटी की तर्ज पर इस क्षेत्र का औद्योगिक विकास हो सके. जिससे कि इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर अधिक पैदा हो तथा टैक्स कलेक्शन बढ़ सके. वहीं, उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र में हो रही पानी की कमी को दूर करने की बात भी कही है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में मतदान कल, बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला - lok sabha election 2024