भिवानी: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 25 मई को मतदान हो चुका है. अब हरियाणा वासियों और राजनीतिक पार्टियों को 4 जून यानी मतगणना के दिन का इंतजार है. जिसको लेकर नेता सियासी कयास लगाते नजर आ रहे हैं. जहां बीजेपी चुनाव में जीत का दावा कर रही है तो वहीं, कांग्रेस भी इस बार फुल कॉन्फिडेंस में नजर आ रही है. इसी बीच भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर सिंह ने भी अपनी जीत का दावा किया है. उनके खिलाफ कांग्रेस से राव दान सिंह चुनावी मैदान में है. बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि राव दान सिंह खुद ही अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं.
'49 हजार वोटों से बढ़त': चौधरी धर्मबीर सिंह ने बीजेपी के 400 पार के दावे की बात कही है. उन्होंने कहा कि बाकी दल भी राष्ट्रहित में बीजेपी को समर्थन देंगे. बता दें कि हरियाणा में मतदान के बाद प्रत्याशी आंकड़ों का आंकलन कर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. बात करें हरियाणा में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा की तो, कुछ दिन पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने अपनी जीत का दावा किया था. धर्मबीर सिंह ने कहा कि जीत कितनी सुनिश्चित है ये तो 4 जून को ही पता चल जाएगा. लेकिन चरखी दादरी में बीजेपी की बड़ी जीत होगी. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि वह 49 हजार वोटों से बढ़त हासिल करेंगे.
'बाकी दल भी करेंगे बीजेपी का समर्थन': जानकारी के लिए बता दें कि चौधरी धर्मबीर सिंह पिछली बार इसी लोकसभा से बीजेपी की टिकट पर ही साढ़े चार लाख के करीब वोटों से जीते थे. इस बार वह खुद का मार्जिन महज 50 हजार के करीब ही मान रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा कि उतार चढ़ाव होता रहता है. उन्होंने कहा कि नतीजे 4 जून को सबके सामने आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अच्छे परिणाम आएंगे और बीजेपी 400 पार जाएगी. राष्ट्रहित में बाकी दल भी अपना समर्थन देंगे.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, नेताओं ने झोंकी पूरी ताकत - LOK SABHA ELECTION