हिसार: हिसार जिले की विधानसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों ने नामांकन किया. चुनाव आयोग ने बताया कि उम्मीदवारों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के पास हिसार में सबसे ज्यादा संपत्ति है. वहीं सबसे कम संपत्ति पूर्व मंत्री अनूप धानक के पास है.
हिसार में सबसे अमीर हैं बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु: कैप्टन अभिमन्यु के पास 280.16 करोड़ चल और 40.57 करोड़ की अचल संपत्ति है. इसके अलावा कैप्टन अभिमन्यु की पत्नी एकता सिंधु के पास 88.37 करोड़ की चल संपत्ति 7 करोड़ की अचल संपत्ति है.
जानें बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के पास कितनी है संपत्ति: आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार, पूर्व सीएम भजनलाल के पोते और कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई के पास एक करोड़ 60 लाख रुपये की संपत्ति है. उनके पास एक करोड़ की ज्वेलरी भी है.
सबसे कम संपत्ति अनूप धानक के पास: नलवा से बीजेपी उम्मीदवार बीजेपी उम्मीदवार रणधीर पनिहार के पास बारह एकड़ भूमि, पचास हजार का लोन है. पूर्व मंत्री अनूप धानक के पास लगभग एक करोड़ रुपये की देनदारी है. पंचकूला में रिहायशी फ्लोर और उकलाना में एक घर भी है. उनके पास एक रिवॉल्वर, दो करोड़ 40 लाख की अचल संपत्ति है. इसके अलावा हांसी से विधायक विनोद भयाना के पास दो करोड़ 62 लाख की प्रॉपर्टी है.
छतरपाल के पास 21 करोड़ की संपत्ति: पूर्व मंत्री छतरपाल के पास इक्कीस करोड़ की रुपये की चल और अचल संपति है. हिसार से निर्दलीय उम्मीदवार तरुण जैन के पास एक करोड़ चालीस लाख की चल और अचल संपत्ति है. नारनौंद से बीजेपी बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु हिसार से सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.