ETV Bharat / state

प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर पहुंचे अनिल बलूनी, पीड़ितों को हर संभव मदद का दिया भरोसा - Garjiya Temple

Anil Baluni reached Garjia Temple पौड़ी बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी रामनगर स्थित प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मां गर्जिया देवी के दर्शन किए. इसी बीच उन्होंने बीते दिन मंदिर में हुई आगजनी के 40 पीड़ित प्रसाद विक्रेताओं से मुलाकात की और हर संभव मदद करने की बात कही.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 9, 2024, 8:49 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 10:31 PM IST

प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर पहुंचे अनिल बलूनी

रामनगर: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तिथि नजदीक आ रही हैं. वैसे-वैसे सभी प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार को तेजी कर रहे हैं. सभी प्रत्याशी नुक्कड़ सभाओं के साथ-साथ जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में आज पौड़ी लोकसभा सीट के सांसद प्रत्याशी अनिल बलूनी रामनगर पहुंचे,जहां उन्होंने प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में माथा टेका और 40 से ज्यादा प्रसाद विक्रेताओं से मुलाकात की.

40 से ज्यादा प्रसाद विक्रेताओं ने भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी से मदद की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है, क्योंकि आगजनी में उनकी जमा पूंजी के साथ-साथ प्रसाद और अन्य सामान जलकर राख हो गया है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि इस संबंध में मैंने सीएम पुष्कर सिंह धामी और जिलाधिकारी से बात की है. इन प्रसाद विक्रेताओं के लिए हर संभव मदद के प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस समय उत्तराखंड के साथ-साथ पूरा देश मोदीमय हो चुका है और जनता ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है.

भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए प्रियंका गांधी के रामनगर कार्यक्रम को लेकर कहा कि भाजपा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास आज कोई स्टार प्रचारक नहीं है. बता दें कि सोमवार दोपहर प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के परिसर में अज्ञात कारणों के चलते लगभग 40 दुकानें जलकर राख हो गयी थी. देर रात नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने गर्जिया देवी मंदिर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें-

प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर पहुंचे अनिल बलूनी

रामनगर: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तिथि नजदीक आ रही हैं. वैसे-वैसे सभी प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार को तेजी कर रहे हैं. सभी प्रत्याशी नुक्कड़ सभाओं के साथ-साथ जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में आज पौड़ी लोकसभा सीट के सांसद प्रत्याशी अनिल बलूनी रामनगर पहुंचे,जहां उन्होंने प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में माथा टेका और 40 से ज्यादा प्रसाद विक्रेताओं से मुलाकात की.

40 से ज्यादा प्रसाद विक्रेताओं ने भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी से मदद की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है, क्योंकि आगजनी में उनकी जमा पूंजी के साथ-साथ प्रसाद और अन्य सामान जलकर राख हो गया है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि इस संबंध में मैंने सीएम पुष्कर सिंह धामी और जिलाधिकारी से बात की है. इन प्रसाद विक्रेताओं के लिए हर संभव मदद के प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस समय उत्तराखंड के साथ-साथ पूरा देश मोदीमय हो चुका है और जनता ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है.

भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए प्रियंका गांधी के रामनगर कार्यक्रम को लेकर कहा कि भाजपा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास आज कोई स्टार प्रचारक नहीं है. बता दें कि सोमवार दोपहर प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के परिसर में अज्ञात कारणों के चलते लगभग 40 दुकानें जलकर राख हो गयी थी. देर रात नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने गर्जिया देवी मंदिर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 9, 2024, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.