ETV Bharat / state

बीजेपी ने बताया दुशासन का बजट, बोली- एक और गबन की पटकथा लिखी गई है... - KEJRIWAL KA RAMRAJYA

BJP REACTION ON BUDGET: दिल्ली सरकार के बजट को बीजेपी ने दुशासन का बजट बताया है. कहा कि 78,000 करोड़ रुपए का दिल्ली जल बोर्ड से गबन किया जा चुका है. उसी जल बोर्ड को 72,00 करोड़ रुपए और दे देना दिल्ली सरकार के एक और गबन की तैयारी है. केजरीवाल सरकार ने बजट का राम राज्य का बजट करार दिया है.

दिल्ली बजट को बीजेपी ने बताया दुशासन का बजट
दिल्ली बजट को बीजेपी ने बताया दुशासन का बजट
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 4, 2024, 4:07 PM IST

दिल्ली बजट को बीजेपी ने बताया दुशासन का बजट

नई दिल्ली: वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी AAP सरकार का 10वां बजट पेश किया. दिल्ली सरकार ने दावा किया कि 'राम राज्य' की अवधारणा पर आधारित 76 हजार करोड़ रुपए के बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा है. मंत्री ने केजरीवाल की तुलना राम से की है. इस पर बीजेपी भड़क गई है. दिल्ली बीजेपी मीडिया प्रमुख शंकर कपूर ने कहा है कि यह बजट रामराज्य नहीं दुशासन का बजट है.

कपूर ने कहा है कि मुझे नहीं लगता यह राम राज्य का बजट है. अगर राम राज्य का बजट होता तो प्रभु श्रीराम जनता के लिए काम करते थे. गबन करने के लिए काम नहीं करते थे. पहले ही 78,000 करोड़ का दिल्ली जल बोर्ड से गबन किया जा चुका है. उसी जल बोर्ड को 72,00 करोड रुपए और दे देना एक और गबन की तैयारी है.

उन्होंने कहा कि शिक्षा की बात करने वाले लोग अगर कहीं नया कॉलेज, नई स्कूल, नई टीचर्स की भर्ती, नई प्रिंसिपल की भर्ती, स्कूलों में साइंस कॉमर्स पढ़ाने की बात करते तो हम मानते रामराज्य का बजट है. लेकिन सब जो किया गया है. केवल और केवल एक नए गबन की तैयारी के लिए किया जा रहा है. यह रामराज्य का बजट नहीं है. यह दुशासन का बजट है.

वित्त मंत्री के केजरीवाल की तुलना भगवान राम से करने पर कपूर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई भी राम भक्त केजरीवाल के सामने जो राजनीतिक परिस्थितियां है उसमें उनकी तुलना मर्यादापुरुषोत्तम राजा राम से करेगा. राजाराम मर्यादा के प्रतीक थे. प्रभु श्रीराम ने बड़ी सादगी से जीवन जिया, उन्होंने अपने पिता के वचन को निभाने के लिए 14 वर्ष का वनवास काटा.

ये भी पढ़ें : आतिशी के रामराज्य बजट पर सांसद मनोज तिवारी का तंज, कहा-10 साल में याद आया रामराज्य

दिल्ली सरकार द्वारा महिलाओं को 1,000 प्रतिमाह दिए जाने की घोषणा पर कहा कि वित्त मंत्री ने कोई व्यवस्था नहीं की है. कोई एडमिनिस्ट्रेशन नहीं है. किसके तहत यह महिलाओं को 1000 प्रतिमाह देंगे. अब बस कल से ही आप पार्टी वाले शोर मचाना शुरू कर देंगे कि बीजेपी के इशारे पर फाइल पर साइन नहीं कर रहे हैं. बीजेपी काम नहीं करने दे रही है. कल से इनका ड्रामा शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : Delhi Budget 2024 : 76 हजार करोड़ का बजट पेश, मुफ्त बिजली-पानी और महिलाओं को कैश, बजट के बड़े ऐलान

दिल्ली बजट को बीजेपी ने बताया दुशासन का बजट

नई दिल्ली: वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी AAP सरकार का 10वां बजट पेश किया. दिल्ली सरकार ने दावा किया कि 'राम राज्य' की अवधारणा पर आधारित 76 हजार करोड़ रुपए के बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा है. मंत्री ने केजरीवाल की तुलना राम से की है. इस पर बीजेपी भड़क गई है. दिल्ली बीजेपी मीडिया प्रमुख शंकर कपूर ने कहा है कि यह बजट रामराज्य नहीं दुशासन का बजट है.

कपूर ने कहा है कि मुझे नहीं लगता यह राम राज्य का बजट है. अगर राम राज्य का बजट होता तो प्रभु श्रीराम जनता के लिए काम करते थे. गबन करने के लिए काम नहीं करते थे. पहले ही 78,000 करोड़ का दिल्ली जल बोर्ड से गबन किया जा चुका है. उसी जल बोर्ड को 72,00 करोड रुपए और दे देना एक और गबन की तैयारी है.

उन्होंने कहा कि शिक्षा की बात करने वाले लोग अगर कहीं नया कॉलेज, नई स्कूल, नई टीचर्स की भर्ती, नई प्रिंसिपल की भर्ती, स्कूलों में साइंस कॉमर्स पढ़ाने की बात करते तो हम मानते रामराज्य का बजट है. लेकिन सब जो किया गया है. केवल और केवल एक नए गबन की तैयारी के लिए किया जा रहा है. यह रामराज्य का बजट नहीं है. यह दुशासन का बजट है.

वित्त मंत्री के केजरीवाल की तुलना भगवान राम से करने पर कपूर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई भी राम भक्त केजरीवाल के सामने जो राजनीतिक परिस्थितियां है उसमें उनकी तुलना मर्यादापुरुषोत्तम राजा राम से करेगा. राजाराम मर्यादा के प्रतीक थे. प्रभु श्रीराम ने बड़ी सादगी से जीवन जिया, उन्होंने अपने पिता के वचन को निभाने के लिए 14 वर्ष का वनवास काटा.

ये भी पढ़ें : आतिशी के रामराज्य बजट पर सांसद मनोज तिवारी का तंज, कहा-10 साल में याद आया रामराज्य

दिल्ली सरकार द्वारा महिलाओं को 1,000 प्रतिमाह दिए जाने की घोषणा पर कहा कि वित्त मंत्री ने कोई व्यवस्था नहीं की है. कोई एडमिनिस्ट्रेशन नहीं है. किसके तहत यह महिलाओं को 1000 प्रतिमाह देंगे. अब बस कल से ही आप पार्टी वाले शोर मचाना शुरू कर देंगे कि बीजेपी के इशारे पर फाइल पर साइन नहीं कर रहे हैं. बीजेपी काम नहीं करने दे रही है. कल से इनका ड्रामा शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : Delhi Budget 2024 : 76 हजार करोड़ का बजट पेश, मुफ्त बिजली-पानी और महिलाओं को कैश, बजट के बड़े ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.