ETV Bharat / state

गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका HC में खारिज, BJP ने दिल्ली सीएम को बताया भ्रष्टाचारी - BJP slams Arvind Kejriwal - BJP SLAMS ARVIND KEJRIWAL

दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 9, 2024, 8:12 PM IST

BJP ने दिल्ली सीएम को बताया भ्रष्टाचारी

नई दिल्ली: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले में मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया. इसके बाद भाजपा ने केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कोर्ट में सुनवाई से यह स्पष्ट हो गया कि उनके खिलाफ ईडी के पास पूरे सबूत हैं. उन्हें बेल नहीं मिलने वाला है.

सिरसा का कहना है कि केजरीवाल भ्रष्टाचारी हैं. वह जेल में रहेंगे. केजरीवाल कहते थे कि उनकी गिरफ्तारी गैरकानूनी है, अब उस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की और यह स्पष्ट हो गया कि केजरीवाल के खिलाफ ईडी के पास पक्के सबूत हैं. सिरसा ने बताया कि हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि अप्रूवल ईडी या सीबीआई के सामने बयान नहीं देता बल्कि कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने बयान देता है. इस पर सवाल उठना पूरे ज्यूडिशल सिस्टम पर सवाल उठना है.

सिरसा ने आगे कहा कि जज साहब ने यह भी कहा कि यह 100 साल पुराना कानून है और इस पर सवाल उठाना गलत है. कोर्ट में यह भी बताया गया कि जिस हवाला के जरिए पैसा गोवा गया उसके बयान हैं. वहां जो कैंडिडेट इलेक्शन लड़े उनके भी बयान हैं. इससे यह स्पष्ट होता है की शराब घोटाले में जो पैसा इकट्ठा किया गया उसे गोवा के चुनाव में भेजा गया था.

भाजपा नेता ने कहा कि कोर्ट में जज साहब ने यह भी बताया कि इसके डिजिटल एविडेंस है और उस एविडेंस से यह प्रूफ होता है की करोड़ों रुपया गोवा चुनाव में खर्च किया गया. कोर्ट ने यह भी बताया कि शराब घोटाला मामले में जो पॉलिसी लाई गई थी वह गलत इरादे से की गई थी.

सिरसा ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि अब यह स्पष्ट है कि केजरीवाल भ्रष्ट है और वह जेल में ही रहेंगे उन्हें बेल नहीं मिलने वाली है. साथ ही सिरसा ने कहा कि एक बार वह फिर से अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल से कहना चाहते हैं कि केजरीवाल की फोटो जो बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह के साथ लगाई थी वह बहुत बड़ा पाप था, इसलिए हाथ जोड़कर इस गलती के लिए माफी मांग लें.

BJP ने दिल्ली सीएम को बताया भ्रष्टाचारी

नई दिल्ली: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले में मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया. इसके बाद भाजपा ने केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कोर्ट में सुनवाई से यह स्पष्ट हो गया कि उनके खिलाफ ईडी के पास पूरे सबूत हैं. उन्हें बेल नहीं मिलने वाला है.

सिरसा का कहना है कि केजरीवाल भ्रष्टाचारी हैं. वह जेल में रहेंगे. केजरीवाल कहते थे कि उनकी गिरफ्तारी गैरकानूनी है, अब उस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की और यह स्पष्ट हो गया कि केजरीवाल के खिलाफ ईडी के पास पक्के सबूत हैं. सिरसा ने बताया कि हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि अप्रूवल ईडी या सीबीआई के सामने बयान नहीं देता बल्कि कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने बयान देता है. इस पर सवाल उठना पूरे ज्यूडिशल सिस्टम पर सवाल उठना है.

सिरसा ने आगे कहा कि जज साहब ने यह भी कहा कि यह 100 साल पुराना कानून है और इस पर सवाल उठाना गलत है. कोर्ट में यह भी बताया गया कि जिस हवाला के जरिए पैसा गोवा गया उसके बयान हैं. वहां जो कैंडिडेट इलेक्शन लड़े उनके भी बयान हैं. इससे यह स्पष्ट होता है की शराब घोटाले में जो पैसा इकट्ठा किया गया उसे गोवा के चुनाव में भेजा गया था.

भाजपा नेता ने कहा कि कोर्ट में जज साहब ने यह भी बताया कि इसके डिजिटल एविडेंस है और उस एविडेंस से यह प्रूफ होता है की करोड़ों रुपया गोवा चुनाव में खर्च किया गया. कोर्ट ने यह भी बताया कि शराब घोटाला मामले में जो पॉलिसी लाई गई थी वह गलत इरादे से की गई थी.

सिरसा ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि अब यह स्पष्ट है कि केजरीवाल भ्रष्ट है और वह जेल में ही रहेंगे उन्हें बेल नहीं मिलने वाली है. साथ ही सिरसा ने कहा कि एक बार वह फिर से अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल से कहना चाहते हैं कि केजरीवाल की फोटो जो बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह के साथ लगाई थी वह बहुत बड़ा पाप था, इसलिए हाथ जोड़कर इस गलती के लिए माफी मांग लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.