नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं सांसद मनोज तिवारी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली में संवैधानिक संकट पैदा करने का आरोप लगाया. उन्होंने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से पांच सवाल पूछे.
- दिल्ली की जनता मंत्री आतिशी से जानना चाहती है कि उन्होंने जो कागज़ मुख्यमंत्री केजरीवाल का पत्र कह कर दिखाया वह उनके पास कहां से आया ? वह पत्र उन्हें किसने दिया ?
- केजरीवाल कह रहे हैं कि मैं जेल से सरकार चलाउंगा, क्या यह नैतिक रूप से सही है, वह दुनिया में किसी एक मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री का उदाहरण दिखाएं जिसने जेल से सरकार चलाई हो ?
- क्या जेल से सरकार चलाना प्रशासनिक रूप से संभव है और यदि जेल से सरकार चलाना नैतिक रूप से उचित है तो केजरीवाल बताएं कि उन्होंने अपने दो मंत्रियों सतेन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया से इस्तीफा क्यों लिया ?
- पंजाब की राजनीति में कई बार अरविंद केजरीवाल का आतंकवादी संगठनों से जुड़े लोगों से संवाद सामने आया है. और अब गत कुछ दिन से सोशल मीडिया पर एक आतंकवादी संगठन से जुडे़ व्यक्ति का वीडियो सार्वजनिक है जो केजरीवाल पर उनसे पैसे लेने का आरोप लगा रहा है - केजरीवाल या आम आदमी पार्टी उसका खंडन क्यों नहीं करते ?
- आम आदमी पार्टी अपने सांसद राघव चड्ढा की लंदन में खालिस्तान की वकालत करने वाली ब्रिटिश सांसद प्रीत कौर गिल से मुलाकात पर जवाब दें?
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली आज कराह रही है. दिल्ली में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया है और सभी की जुबान पर एक ही बात है. कहा कि आज केजरीवाल जेल के अंदर हैं तो उन्हें सीवर, जल और दवाइयों की याद आ रही है. लेकिन सवाल यह है कि आखिर अरविंद केजरीवाल के मंत्रियों को जेल के अंदर से जानकारी कौन दे रहा है?
ये भी पढ़ें: सौरभ भारद्वाज का बड़ा आरोप, कहा- दिल्ली और पंजाब में सरकार गिराना चाहती हैं भाजपा
उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश के लोगों ने सत्ता पर बैठाया अगर केजरीवाल को उन लोगों की चिंता होती तो यहां विकास कार्यों को रोकने की जगह वे इस्तीफा दे देते और जांच में सहयोग करते. तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस वक्त अंदरुनी युद्ध से गुजर रही है क्योंकि अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाने में लगे हैं और जो विधायक हैं वे उन्हें स्वीकारने को तैयार नहीं हैं. इसलिए आज दिल्ली में संवैधानिक संकट है और दिल्ली की जनता त्रस्त है.
केजरीवाल की रिमांड बढ़ी बीजेपी ने बोला हमला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोर्ट में ईडी को चार दिन रिमांड बढ़ाने के मामले को लेकर एक बार फिर से बीजेपी ने केजरीवाल पर हमला बोला है. भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है सीएम केजरीवाल कहते थे ईडी के पास कोई सबूत ही नहीं है, लेकिन अब कोर्ट में ईडी की मांग पर फिर से 4 दिन की रिमांड दी गई है. तो जाहिर है कि ईडी ने कोर्ट के सामने कुछ ऐसे सबूत पेश किए होंगे जिसकी वजह से यह रिमांड अवधि कोर्ट ने बढ़ाई है. सिरसा ने कहा कि ऐसे तो मिसेज अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आज बहुत सारे खुलासे होने वाले हैं लेकिन फिर वही फटे ढोल की तरह आम आदमी पार्टी के नेता जो पहले बोला करते थे. सिरसा ने कहा कि कहा करते थे कि घोटाला हुआ ही नहीं. और उनका तो नाम भी नहीं है लेकिन वही अरविंद केजरीवाल ने खुद कोर्ट में माना कि चार जगह उनका नाम आया. कितनी बड़ी बात है कि घोटाले में आरोपियों ने चार बार उनका नाम लिया है.
ये भी पढ़ें: 'BJP भ्रष्टाचार का पैसा गरीबों में बांटे, स्कूल और अस्पताल में लगाए', AAP नेता आतिशी बोली