ETV Bharat / state

पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर स्कूल क्लर्क ने की आत्महत्या, पुलिस को मिला सुसाइड नोट - Bilaspur School Clerk Suicide case

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 5:38 PM IST

Bilaspur School Clerk committed Suicide: बिलासपुर जिले के सलासी गांव में एक स्कूल क्लर्क ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. मौके से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है. मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

स्कूल क्लर्क ने की आत्महत्या
स्कूल क्लर्क ने की आत्महत्या (Etv Bharat)

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में झंडूता उपमंडल के सलासी गांव में एक स्कूल क्लर्क ने अपने घर में खुदकुशी कर ली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस को मृतक का सुसाइड नोट मिला, जिसमे मृतक ने आत्महत्या का जिम्मेदार अपनी पत्नी को ठहराया है. मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह एक व्यक्ति ने पहले अपनी मां से बात की और बाद में अपने कमरे में जाकर आत्महत्या कर लिया. मृतक एक सरकारी स्कूल में बतौर क्लर्क पद पर तैनात था. वहीं, मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है. झंडूता पुलिस ने कहा, "मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी को बताया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है".

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक ने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी पर मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. जानकारी मिली है कि मृतक अपनी पत्नी को अपके घर में रहने के लिए कहता था, लेकिन उसकी पत्नी शादी के 2 महीने बाद ही अपने माइके चली गई थी, जिसके बाद इन दोनों में इस बात को लेकर काफी लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. पुलिस ने बताया कि मृतक के सुसाइड नोट मिलने के बाद आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

बिलासपुर डीएसपी मदन धीमान ने कहा, "पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर अस्पताल लाया गया है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. मृतक सरकारी स्कूल में क्लर्क के पद पर कार्यरत था. झंडूता थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है".

बिलासपुर एसपी विवेक चहल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, छानबीन जारी है. मृतक की पहचान रजत सिंह (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गांव सलासी झंडूता का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार रजत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहना जट्टां में क्लर्क के पद पर तैनात था.

ये भी पढ़ें: HRTC बस की चपेट में आया बुजुर्ग, 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया वाहन

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में झंडूता उपमंडल के सलासी गांव में एक स्कूल क्लर्क ने अपने घर में खुदकुशी कर ली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस को मृतक का सुसाइड नोट मिला, जिसमे मृतक ने आत्महत्या का जिम्मेदार अपनी पत्नी को ठहराया है. मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह एक व्यक्ति ने पहले अपनी मां से बात की और बाद में अपने कमरे में जाकर आत्महत्या कर लिया. मृतक एक सरकारी स्कूल में बतौर क्लर्क पद पर तैनात था. वहीं, मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है. झंडूता पुलिस ने कहा, "मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी को बताया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है".

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक ने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी पर मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. जानकारी मिली है कि मृतक अपनी पत्नी को अपके घर में रहने के लिए कहता था, लेकिन उसकी पत्नी शादी के 2 महीने बाद ही अपने माइके चली गई थी, जिसके बाद इन दोनों में इस बात को लेकर काफी लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. पुलिस ने बताया कि मृतक के सुसाइड नोट मिलने के बाद आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

बिलासपुर डीएसपी मदन धीमान ने कहा, "पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर अस्पताल लाया गया है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. मृतक सरकारी स्कूल में क्लर्क के पद पर कार्यरत था. झंडूता थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है".

बिलासपुर एसपी विवेक चहल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, छानबीन जारी है. मृतक की पहचान रजत सिंह (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गांव सलासी झंडूता का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार रजत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहना जट्टां में क्लर्क के पद पर तैनात था.

ये भी पढ़ें: HRTC बस की चपेट में आया बुजुर्ग, 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया वाहन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.