बिलासपुर: सिविल लाइन पुलिस ने नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने संदिग्ध कार से साढ़े चार लाख का गांजा बरामद किया है. कार में गांजे के साथ चार लोग भी मौजूद थे जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि मुक्तिधाम इलाके में पीले रंग की कार में कुछ संदिग्ध लोग बैठे हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना को पहले क्रॉस चेक किया फिर कार का पीछा कर तस्करों को धर दबोचा.
साढ़े चार लाख का गांजा बरामद: पकड़े गए तस्कर गांजे की डिलीवरी देने के लिए इलाके में ड्रग पैडलर का इंतजार कर रहे थे. नशे की खेप खरीदने वाले लोग आते उससे पहले ही चारों तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें टिकरापारा का रहने वाला गोलू खटिक, टिकरापारा के खटिक मोहल्ले का रहने वाला अभिषेक खटिक शामिल हैं. पकड़े गए दो और लोगों में सुंदर तेवर जो कि जूना बिलासपुर का रहने वाला है, जबकी चौथा तस्कर डेविड डिसूजा राजीव गांधी चौक का है.
पुलिस को गुमराह करने की तस्करों ने की कोशिश: पुलिस ने जब घेराबंदी कर तस्करों को दबोचा तो उन्होने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. पुलिस ने जब सख्ती दिखाई और कार की तलाशी ली तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. कार की डिग्गी में तस्करों ने करीब 45 किलो गांजा छिपाकर रखा था. पकड़े गए गांजे की अनुमानित कीमत साढ़े चार लाख है. पुलिस को लंबे वक्त से शिकायत मिल रही थी कि इलाके में नशे के तस्कर सक्रिय हैं.