ETV Bharat / state

कोरबा में बाइक रेसिंग का यूट्यूबर बना रहा था वीडियो, हो गया भयानक हादसा, गई जान - Korba Bike racing blogger death - KORBA BIKE RACING BLOGGER DEATH

Bike Racing YouTuber Dies कोरबा में बाइक रेसिंग यूट्यूबर की मौत हो गई है. वह तेज रफ्तार बाइक का वीडियो बना रहा था. इस दौरन हादसा हो गया और उसकी जान चली गई. हादसे में उसका दोस्त घायल हो गया. फिलहाल ब्लॉगर की मौत से उसके परिवार में शोक का माहौल है.

Korba Bike racing blogger death
कोरबा में बाइक रेसिंग ब्लॉगर बना रहा था वीडियो (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 2, 2024, 4:28 PM IST

कोरबा: कोरबा जिले के कोयलांचल क्षेत्र कुसमुंडा के रहने वाले रफ्तार के शौकीन एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक 24 साल के मोनीश कर्ष को रफ्तार से बेहद लगाव था. रफ्तार का यही शौक आज उसकी मौत का कारण बन गया.

परिवार में छाया मातम: मोनीश अपनी स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर बाइक रेसिंग के ब्लॉग बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करता था. वह अपने बाइक रेसिंग ब्लॉग से आसपास के इलाके में काफी पॉपुलर भी था. रविवार शाम वह इसी तरह का एक ब्लॉग बना रहा था. इस बीच उसकी तेज रफ्तार बाइक एक पेड़ से टकरा गई और मौके पर ही उसकी दर्दनाक हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का टायर टुकड़ों में बंट गया और यूट्यूबर की मौत हो गई. मोनीश की मौत से उसका पूरा परिवार सदमे में है.

बरमपुर कन्वेयर बेल्ट मार्ग में हुआ हादसा: मिली जानकारी के मुताबिक कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती निवासी मोनीश अपने स्पोर्ट्स बाइक से बरमपुर बायपास मार्ग से एनटीपीसी की ओर जा रहा था. इस दौरान इसी मार्ग में बाइक की स्पीड बेहद ही तेज थी. जिसकी वजह से बेकाबू बाइक सड़क किनारे सीधे एक पेड़ से जा कर टकरा गई. इससे बाइक चला रहे मोनीश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बाइक पर पीछे बैठे उसके दोस्त का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना की सूचना पर दर्री पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में किया और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.

"मोनीश मेरा इकलौता बेटा था. कुछ दिन पहले ही महंगी बाइक खरीद कर दी थी. उसका अंजाम ऐसा होगा, यह नहीं सोचा था." -अनिल कुमार, मोनीश के पिता

रेसिंग के लिए खरीदी थी 6 लाख की बाइक: मृतक मोनीश की दो बहनें हैं. उसके पिता अनिल कुमार करतला क्षेत्र के एक स्कूल में शिक्षक हैं. पूरे घटनाक्रम में यह जानकारी निकलकर सामने आई है कि मृत युवक बाइक रेसिंग का शौकीन था. वह यूट्यूब ब्लॉग के लिए अपनी बाइक का उपयोग करता था. कुछ दिनों पहले उसने पिता से जिद कर 6 लाख की बाइक खरीदी थी. ताकि वह यूट्यूब पर इसके वीडियो बनाकर डाले और वहीं से कुछ पैसे की कमाई भी हो.

"पुलिस लगातार यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए कार्रवाई कर रही है. एक दिन पहले भी हमने ओवर स्पीड वाले 8 प्रकरण में दोषियों पर कार्रवाई की थी. मैं जनता से अपील करता हूं कि वह यातायात नियमों का पालन करें. रोमांच के लिए अधिक स्पीड में वाहन ना चलाएं. यूट्यूब पर स्थानीय स्तर पर ऐसे जो वीडियो अपलोड किए गए हैं. इससे बच्चे तेज रफ्तार में वाहन चलाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं. इन्हें भी हम संज्ञान में लेंगे. इनका कानूनन पहलू क्या है? क्या वैधानिक व्यवस्था कर सकते हैं? इसका हम जरूर अध्ययन करेंगे." -सिद्धार्थ तिवारी, कोरबा एसपी

बाइक राइडिंग का वीडियो बनाने के शौक ने ली जान: मोनीश अपने रेसिंग ब्लॉग के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करता था. उसके यूट्यूब चैनल में साफ देखा जा रहा है कि वह बेहद ही तेज रफ्तार से अपनी बाइक चलाता था. न सिर्फ खाली सड़कों पर बल्कि व्यस्त सड़कों पर भी बाइक तेज गति से चलाता था. वीडियो बनाने के लिए मोनीश अपने हेलमेट के ऊपर ही एक कैमरा फिट करके रखा था. इसी से वीडियो शूट करता था. इस दौरान वह वॉइस ओवर करते हुए अपने सफर और रफ्तार के रोमांच की कहानी बयां करता था.

Super Cross Bike Racing Championship: रायपुर के बूढ़ा तालाब में लोगों ने देखा रफ्तार का रोमांच
ट्विन सिटी में बाइक रेसिंग के दौरान हादसा, दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ने छीनी जिंदगी
Dirt Bike Racing Competition: रायपुर में रफ्तार का रोमांच देख दर्शक हुए दंग

कोरबा: कोरबा जिले के कोयलांचल क्षेत्र कुसमुंडा के रहने वाले रफ्तार के शौकीन एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक 24 साल के मोनीश कर्ष को रफ्तार से बेहद लगाव था. रफ्तार का यही शौक आज उसकी मौत का कारण बन गया.

परिवार में छाया मातम: मोनीश अपनी स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर बाइक रेसिंग के ब्लॉग बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करता था. वह अपने बाइक रेसिंग ब्लॉग से आसपास के इलाके में काफी पॉपुलर भी था. रविवार शाम वह इसी तरह का एक ब्लॉग बना रहा था. इस बीच उसकी तेज रफ्तार बाइक एक पेड़ से टकरा गई और मौके पर ही उसकी दर्दनाक हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का टायर टुकड़ों में बंट गया और यूट्यूबर की मौत हो गई. मोनीश की मौत से उसका पूरा परिवार सदमे में है.

बरमपुर कन्वेयर बेल्ट मार्ग में हुआ हादसा: मिली जानकारी के मुताबिक कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती निवासी मोनीश अपने स्पोर्ट्स बाइक से बरमपुर बायपास मार्ग से एनटीपीसी की ओर जा रहा था. इस दौरान इसी मार्ग में बाइक की स्पीड बेहद ही तेज थी. जिसकी वजह से बेकाबू बाइक सड़क किनारे सीधे एक पेड़ से जा कर टकरा गई. इससे बाइक चला रहे मोनीश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बाइक पर पीछे बैठे उसके दोस्त का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना की सूचना पर दर्री पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में किया और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.

"मोनीश मेरा इकलौता बेटा था. कुछ दिन पहले ही महंगी बाइक खरीद कर दी थी. उसका अंजाम ऐसा होगा, यह नहीं सोचा था." -अनिल कुमार, मोनीश के पिता

रेसिंग के लिए खरीदी थी 6 लाख की बाइक: मृतक मोनीश की दो बहनें हैं. उसके पिता अनिल कुमार करतला क्षेत्र के एक स्कूल में शिक्षक हैं. पूरे घटनाक्रम में यह जानकारी निकलकर सामने आई है कि मृत युवक बाइक रेसिंग का शौकीन था. वह यूट्यूब ब्लॉग के लिए अपनी बाइक का उपयोग करता था. कुछ दिनों पहले उसने पिता से जिद कर 6 लाख की बाइक खरीदी थी. ताकि वह यूट्यूब पर इसके वीडियो बनाकर डाले और वहीं से कुछ पैसे की कमाई भी हो.

"पुलिस लगातार यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए कार्रवाई कर रही है. एक दिन पहले भी हमने ओवर स्पीड वाले 8 प्रकरण में दोषियों पर कार्रवाई की थी. मैं जनता से अपील करता हूं कि वह यातायात नियमों का पालन करें. रोमांच के लिए अधिक स्पीड में वाहन ना चलाएं. यूट्यूब पर स्थानीय स्तर पर ऐसे जो वीडियो अपलोड किए गए हैं. इससे बच्चे तेज रफ्तार में वाहन चलाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं. इन्हें भी हम संज्ञान में लेंगे. इनका कानूनन पहलू क्या है? क्या वैधानिक व्यवस्था कर सकते हैं? इसका हम जरूर अध्ययन करेंगे." -सिद्धार्थ तिवारी, कोरबा एसपी

बाइक राइडिंग का वीडियो बनाने के शौक ने ली जान: मोनीश अपने रेसिंग ब्लॉग के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करता था. उसके यूट्यूब चैनल में साफ देखा जा रहा है कि वह बेहद ही तेज रफ्तार से अपनी बाइक चलाता था. न सिर्फ खाली सड़कों पर बल्कि व्यस्त सड़कों पर भी बाइक तेज गति से चलाता था. वीडियो बनाने के लिए मोनीश अपने हेलमेट के ऊपर ही एक कैमरा फिट करके रखा था. इसी से वीडियो शूट करता था. इस दौरान वह वॉइस ओवर करते हुए अपने सफर और रफ्तार के रोमांच की कहानी बयां करता था.

Super Cross Bike Racing Championship: रायपुर के बूढ़ा तालाब में लोगों ने देखा रफ्तार का रोमांच
ट्विन सिटी में बाइक रेसिंग के दौरान हादसा, दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ने छीनी जिंदगी
Dirt Bike Racing Competition: रायपुर में रफ्तार का रोमांच देख दर्शक हुए दंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.