बीकानेर. पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे डॉ. बीडी कल्ला ने शुक्रवार को बीकानेर के महेश सदन बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कल्ला अपने परिवार के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे. मतदान करने के बाद मंत्री बीडी कल्ला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दावा किया कि पूरे देश में भाजपा 400 सीटों के पार का दावा कर रही है, जो शाइनिंग इंडिया की तरह धूमिल हो जाएगा. लोकतंत्र को बचाने के लिए सरकारों का बदलना जरूरी है.
कांग्रेस का न्याय पत्र पड़ेगा भारी : इस दौरान भाजपा के संकल्प पत्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के सवाल पर कल्ला ने कहा कि देश में हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने और 15 लाख रुपए खाते में आने का वादा करने वाले लोगों की गारंटी पर अब देश को भरोसा नहीं है. कल्ला ने कहा कि कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र में जो घोषणाएं की हैं, जिसमें नरेगा की मजदूरी बढ़ाने के साथ ही 30 लाख लोगों को स्थाई सरकारी नौकरी देने और महिलाओं को 1 लाख रुपए देने का वादा किया है, वह मोदी की गारंटी पर भारी पड़ेगा.
पढ़ें. 'अशोक गहलोत ही पहला कारण हैं, जिनके कारण मैंने पार्टी छोड़ी' : ज्योति मिर्धा
अवसरवादिता पर बोले : चुनाव के दौर में नेताओं के दल बदलने और खासतौर से कांग्रेस के नेताओं के भाजपा में पलायन करने के सवाल पर पूर्व मंत्री कल्ला ने कहा कि चुनाव के समय कई नेता दल बदलते हैं, लेकिन यह कहना गलत है कि सारे नेता कांग्रेस को ही छोड़कर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रहलाद गुंजल, राहुल कस्वां और हरियाणा में वीरेंद्र सिंह जैसे बड़े चेहरे भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
फर्स्ट वोटर बोले- विकास के लिए वोट : पूर्व मंत्री बीडी कल्ला के साथ उनकी पौत्री सौम्या ने पहली बार वोट दिया. फर्स्ट टाइम वोटर के रूप में वोट डालने के बाद उम्मीदों को लेकर समय ने कहा कि डेवलपमेंट एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर पर सरकार को काम करना चाहिए. वहीं, दूसरे फर्स्ट टाइम वोटर अभय ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए मतदान जरूरी है और मैंने भी अपने जीवन में पहली बार मतदान का प्रयोग किया है.
महिला सुरक्षा, बेरोजगारी दूर हो : पूर्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला की पत्नी शिवकुमारी कल्ला ने भी कहा कि देश में बेरोजगारी दूर होनी चाहिए और महिला सुरक्षा को लेकर काम होना चाहिए. इसी को लेकर वोट किया है. बीकानेर में मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतार देखी जा रही है. पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर युवा मतदाता भी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, हर आम और खास भी मत का प्रयोग करते हुए दिख रहा है.